बिहार के अररिया जिले के फारबिसगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक युवक का शव बरामद हुआ है, जिसकी पहचान दुष्कर्म के एक आरोपी के रूप में हुई है। उसने एक नाबालिग के साथ कथितरूप से दुष्कर्म किया था। पुलिस के अनुसार स्थानीय लोगों की सूचना के आधार पर पुलिस ने गोढिआरी चौक से एक युवक का शव बरामद किया है, जिसकी पहचान गोढिआरी गांव के ही विक्रम कुमार के रूप में की गई है।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मृतक डेढ़ वर्ष पूर्व आठ वर्षीय एक बच्ची के साथ कथित रूप से दुष्कर्म किया था, जो फरार चल रहा था। अधिकारी ने बताया कि हत्या के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया है तथा पूरे मामले की जांच की जा रही है।