भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष एन. श्रीनिवासन अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ सकते हैं। सर्वोच्च न्यायालय ने गुरुवार को श्रीनिवासन को आईसीसी को सर्वोच्च पद का चुनाव लड़ने से रोकने सम्बंधी बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) की याचिका पर सुनवाई से इंकार करते हुए यह फैसला सुनाया।
बीसीए की याचिका पर किसी प्रकार का निर्देश जारी करने से इंकार करते हुए न्यायाधीश जेएस खेहर और न्यायाधीश सी. नागप्पन ने कहा कि न्यायालय का आदेश बिल्कुल साफ है और इसे लेकर कोई शंका नहीं रहनी चाहिए।
उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 2013 संस्करण के दौरान स्पॉट फिक्सिंग और सट्टेबाजी से जुड़े मामलों में श्रीनिवासन भी आरोपी हैं और सर्वोच्च न्यायालय ने मामले की जांच पूरी होने तक सुनील गावस्कर को आईपीएल प्रमुख और शिवलालय यादव को बोर्ड का अंतरिम प्रमुख नियुक्त कर रखा है।