उत्तर प्रदेश के बदायूं में हुए गैंगरेप के बाद हत्या मामले की जांच का जिम्मा देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई ने संभाल लिया है। एक डीआईजी के नेतृत्व में सीबीआई का 20 सदस्यीय दल उत्तर प्रदेश के बदायूं में शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचेगा। गैंगरेप और हत्या की लगातार हो रही घटनाओं के बीच राष्ट्रीय महिला आयोग ने प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से इस्तीफे की मांग की है।
यूपी के बदायूं गैंगरेप मर्डर केस की जांच के लिए 20 अफसरों की एक टीम बनाई गई है जिसके प्रमुख डीआईजी होंगे। मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम शुक्रवार को यूपी के बदायू स्थित घटना स्थल पर जाएगी। टीम में फॉरेंसिक एक्सपर्ट भी शामिल हैं। यूपी सरकार से सीबीआई की इस टीम को लॉजिस्टिक सपोर्ट देने के लिए कहा गया है।
गौरतलब है कि बदायूं में दो सगी बहनों की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी और उनके शवों को गांव के ही पेड़ से लटका दिया गया था। पुलिस ने इस मामले में दो पुलिसवालों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है, लेकिन पीड़ित परिवारों की मांग पर मामले की जांच सीबीआई को सौंप दिया गया।
दूसरी तरफ यूपी में रेप और गैंगरेप का सिलसिला लगातार जारी है। मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा में एक लड़की का शव पेड़ से लटका मिला है। बहराइच में भी एक महिला की लाश बीती रात गांव के पेड़ से लटकी मिली थी। हमीरपर जिले के एक थाने में पुलिस वालों ने ही महिला को बंधक बनाकर गैंगरेप किया।