युगांडा के विदेश मंत्री सैम कुतेसा संयुक्त राष्ट्र महासभा के 69वें सत्र के अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, कुतेसा का निर्वाचन बुधवार को एकमत से किया गया। वह महासभा के 69वें सत्र के लिए अध्यक्ष पद के एकमात्र उम्मीदवार थे। महासभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सितम्बर में शुरू होने वाले 69वें सत्र की शुरुआत में पदभार ग्रहण करेंगे। वह जॉन विलियम एशे का स्थान लेंगे, जो फिलहाल 193 सदस्यीय महासभा की अध्यक्षता कर रहे हैं।
कुतेसा (65) युगांडा से ताल्लुक रखते हैं। वह पेशे से वकील और राजनेता हैं। वह फिलहाल युगांडा के विदेश मंत्री हैं और इस पद पर 13 जनवरी, 2005 से हैं। इससे पहले वह युंगाडा के वित्त मंत्री थे। उन्हें बधाई देते हुए संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की-मून ने कहा कि कुतेसा के पास एक वकील, सांसद, वित्त मंत्री तथा विदेश मंत्री के रूप में काम के कई अनुभव हैं।
महासभा के 69वें सत्र की शुरुआत 16 सितंबर से होने वाली है, जो एक सप्ताह तक चलेगी। यह दुनिया के नेताओं तथा वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों की सबसे बड़ी वार्षिक बैठक होती है।