सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की अग्रणी कंपनी इंफोसिस के नए मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और प्रबंध निदेशक विशाल सिक्का होंगे। वह एक अगस्त को पदभार ग्रहण करेंगे। वहीं, इंफोसिस के सह-संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति कंपनी के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से 14 जून को इस्तीफा देंगे। कंपनी के शीर्ष पदों में बदलाव की घोषणा गुरुवार को कंपनी की ओर से जारी एक बयान में की गई है। यह घोषणा ऐसे में हुई है, जबकि दो दिन बाद ही शनिवार को कंपनी का 33वां वार्षिक महासम्मेलन होने जा रहा है। बयान के मुताबिक, इंफोसिस के उपाध्यक्ष एस. गोपालकृष्णन भी 14 जून को अपने पद से इस्तीफा देंगे, ताकि नए लोगों को कंपनी का नेतृत्व सौंपा जा सके।
जर्मनी की सॉफ्टवेयर कंपनी एसएपी के पूर्व कार्यकारी 47 वर्षीय सिक्का 14 जून को कंपनी के निदेशक मंडल में पूर्णकालिक निदेशक के रूप में भी शामिल किए जाएंगे।बयान में कहा गया है, "इंफोसिस निदेशक मंडल को यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि विशाल सिक्का का चयन कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक पद के लिए किया गया है।"
निदेशक मंडल ने कंपनी के अध्यक्ष एवं निदेशक यू.बी. प्रवीण राव को भी मुख्य ऑपरेटिंग अधिकारी के रूप में पदोन्नत कर दिया है। उनकी यह पदोन्नति 14 जून से प्रभावी होगी। बयान के मुताबिक, "इंफोसिस के कार्यकारी अध्यक्ष के पद से मूर्ति और कार्यकारी उपाध्यक्ष के पद से गोपालकृष्णन अपनी इच्छा से इस्तीफे देने जा रहे हैं। वे हालांकि गैर-कार्यकारी अध्यक्ष तथा गैर-कार्यकारी उपाध्यक्ष के रूप में 10 अक्टूबर तक निदेशक मंडल में शामिल रहेंगे।"