नरेंद्र मोदी सरकार ने गुरुवार को सर्वोच्च न्यायालय के वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी को देश का नया अटार्नी जनरल नियुक्त कर दिया। रोहतगी ने 2002 के गोधरा दंगों से संबंधित कई मामलों में गुजरात सरकार की पैरवी कर चुके हैं। एक बयान में कहा गया है कि वे तीन वर्षो तक अटार्नी जनरल रहेंगे।
वे जी.ई. वाहनवती की जगह लेंगे। आम चुनाव में संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के सफाए के बाद वाहनवती ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया।