बिहार में सत्ताधारी जनता दल-युनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद यादव गुरुवार को राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हो गए। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। अधिकारी ने कहा, "गुरुवार को नाम वापसी के अंतिम दिन 3 बजे समय सीमा समाप्त होने के बाद यादव को किसी दूसरे प्रत्याशी के नहीं होने पर निर्वाचित घोषित किया गया। अब इस पद के लिए औपचारिक मतदान नहीं कराया जाएगा।" शरद यादव पिछले महीने संपन्न हुए आम चुनाव में मधेपुरा सीट से चुनाव हार गए थे।
संसद में उनकी उपस्थिति और राष्ट्रीय रजनीति में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने के लिए जद-यू ने उन्हें राज्यसभा में भेजने का फैसला लिया था। बिहार से राज्यसभा की तीन सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में शरद यादव जद-यू के तीन प्रत्याशियों में से एक थे। अन्य दो प्रत्याशियों में पूर्व राजनयिक और लेखक पवन वर्मा और गुलाम रसूल बलियावी हैं।
तीन स्वतंत्र प्रत्याशी अनिल शर्मा, साबिर अली और दिलीप जायसवाल ने भी नामांकन दाखिल किया था लेकिन जायसवाल ने गुरुवार को अपना नाम वापस ले लिया। अधिकारी ने कहा, "चार प्रत्याशियों के मैदान में रहने के बाद राज्यसभा की दो सीटों के लिए 19 जून को मतदान कराया जाएगा।"अनिल शर्मा और साबिर अली को जद-यू के विद्रोही विधायकों और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायकों का समर्थन मिलने की उम्मीद है।