उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के आधार पर मई महीने में देश में खुदरा महंगाई दर तीन माह के न्यूनतम स्तर 8.28 प्रतिशत पर रही। इससे पूर्व माह में 8.59 प्रतिशत पर थी। यह जानकारी गुरुवार को जारी सरकारी आंकड़े में दी गई है। केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय की ओर से जारी आंकड़े के मुताबिक, ग्रामीण इलाकों के लिए खुदरा महंगाई दर पूर्व के महीने के 9.17 प्रतिशत से गिरकर मई महीने में 8.86 प्रतिशत पर पहुंच गई जबकि शहरी इलाके में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक पर आधारित महंगाई दर 7.69 प्रतिशत से घटकर 7.55 प्रतिशत पर पहुंच गई।
खाने-पीने की वस्तुओं की महंगाई पूर्व के महीने के 9.44 प्रतिशत से गिर कर मई महीने में 9.4 प्रतिशत पर पहुंच गई। इस महीने हालांकि सब्जियों के दाम में भी वृद्धि धीमी रही। सब्जियों के दाम में पूर्व के महीने के दौरान 17.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी और मई में 15.27 प्रतिशत वृद्धि रही। साल-दर-साल समीक्ष्य महीने के दौरान फल हालांकि 23.17 प्रतिशत महंगा हुआ और दुग्ध एवं दुग्ध उत्पाद के दाम 11.28 प्रतिशत बढ़े। अनाज 8.81 प्रतिशत महंगा हुआ और दालों की कीमत में 5.57 प्रतिशत की वृद्धि हुई।