पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है. पाकिस्तान की ओर से फायरिंग में भारत का एक जवान शहीद हो गया, जबकि 3 जवान जख्मी हो गए.
जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के फायरिंग शुरू कर दी, जिससे एक जवान ने दम तोड़ दिया. पाकिस्तान लंबे अरसे से भारत की सीमा पर इस तरह की नापाक हरकत को अंजाम देता आ रहा है. पाक की ओर से पुंछ में भी फायरिंग हुई है.