Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

फ्रांसीसी निर्देशक सुपर 30 पर बना रहे वृत्तचित्र

$
0
0

anand kumar super30
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) के प्रवेश परीक्षा की तैयारी कराने के लिए प्रसिद्ध संस्थान पटना के सुपर 30 और इसके संस्थापक आनंद कुमार पर इन दिनों चर्चित फ्रांसीसी फिल्म निर्देशक पास्कल प्लीस्सन एक वृत्तचित्र बना रहे हैं। इस क्रम में वे पूरी टीम के साथ पटना में हैं और आनंद के जीवन और सुपर 30 के वर्तमान से लेकर कई अनछुए पहलुओं को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे हैं। कई पुरस्कार जीत चुके और वृत्तचित्र बनाने में माहिर माने जाने वाले प्लीस्सन ने गुरुवार को पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि सुपर 30 को नजदीक से जानना बहुत ही दिलचस्प और अविश्वसनीय अनुभव है। उन्होंने कहा कि कुमार और उनके परिवार के पूरे सदस्य सुपर 30 में पूरी तरह शामिल रहते हैं। 

नेशनल ज्योग्राफिक और बीबीसी जैसे चैनलों के लिए वृत्तचित्र बना चुके प्लीस्सन ने कहा कि बच्चों को सुपर 30 से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कहा, "अपनी मेहनत की कमाई से बच्चों के लिए नि:स्वार्थ काम करना आनंद और उनके सुपर 30 को इस भौतिकवादी दुनिया में अलग खड़ा करता है। छात्रों की सफलता वास्तव में इसे एक प्रेरणादायक बात बना देता है।"

अफ्रीका के देशों में काम कर चुके तथा 'ऑन द वे टू स्कूल'जैसे प्रसिद्ध वृत्तचित्र के निर्देशक प्लीस्सन कहते हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में आ रही परेशानियों को लेकर किए गए प्रयास को हर समय सराहना मिलनी चाहिए।  आनंद ने वृत्तचित्र बनने पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि बच्चों की मेहनत और लगन के कारण आज सुपर 30 को यह पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि सुपर 30 पर ऐसे निर्देशक द्वारा वृत्तचित्र बनाना एक गौरव की बात है। 

उल्लेखनीय है कि सुपर 30 पर डिस्कवरी चैनल पर भी एक वृत्तचित्र प्रसारित किया जा चुका है तथा जापान समेत कई देशों में निर्देशकों द्वारा फिल्म बनाई गई है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>