बिहार के समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र में कुछ कथित अपराधियों ने एक युवक की दोनों आंखों में तेजाब (एसिड) डाल दिया और उसके हाथ की 10 अंगुलियां धारदार हथियार से काट डाली। पुलिस के अनुसार, विकास यादव नामक युवक अपनी मोटरसाइकिल से आरोपियों के गांव शनिचरा हाट से जब गुजर रहा था तभी उसकी मोटरसाइकिल खराब हो गई। वह अपनी मोटरसाइकिल ठीक करने लगा तभी आसपास के घर के लोग बाहर आ गए और युवक के वहां खड़े रहने को लेकर विवाद शुरू हो गया। बात इतनी बिगड़ गई कि आरोपियों ने विकास को पकड़कर पहले धारदार हथियार से उसके हाथों की अंगुलियां काट डाली और इतने से भी मन नहीं भरा तो उसकी आंखों में तेजाब डाल दिया।
समस्तीपुर के पुलिस अधीक्षक चन्द्रिका प्रसाद ने बताया कि पीड़ित युवक को समस्तीपुर सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करा दिया गया है। इस मामले की एक प्राथमिकी संबंधित थाने में दर्ज कराई गई है जिसमें छह लोगों को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के बताए जा रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक इस घटना का मुख्य कारण दो आपराधिक गिरोह के बीच वर्चस्व की लड़ाई है।