इराक में आतंकवादियों ने बगदाद के उत्तर पूर्व में दियाला प्रांत के दो और शहरों पर कब्जा कर लिया है। सुरक्षा बल अपनी चौकियों को छोड़ कर भाग गए, जिसके बाद आतंकवादियों ने वहां कब्जा कर लिया। यह जानकारी शुक्रवार को मीडिया रपट में सामने आई है। बीबीसी के मुताबिक, सशस्त्र लोग जलुल्लाह और सैयदियाह में घुस गए और सुरक्षा बलों को दोनों शहरों से तुरंत हट जाने के लिए कहा। इसके पहले इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांट (आईएसआईएल) के आतंकवादियों ने मंगलवार को इराक के दूसरे बड़े शहर और निनवेह प्रांत की राजधानी मोसुल पर कब्जा कर लिया था।
आईएसआईएल के आतंकवादियों ने बुधवार को सलाहुद्दीन प्रांत की राजधानी तिकरित पर कब्जा कर लिया। तिकरित देश की राजधानी बगदाद से 140 किलोमीटर उत्तर पश्चिम में स्थित है। आतंकवादियों ने फलूजा से 10 किलोमीटर दूर स्थित सकलाविया पर भी कब्जा कर लिया। शहर के चारों ओर स्थित अड्डे को छोड़कर सैनिक बगदाद की तरफ भाग निकले। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के मुताबिक मोसुल में आतंकवादी नागरिकों और सैनिकों का कत्लेआम कर रहे हैं। एक सड़क पर 17 नागरिकों को मार डाला गया है।
सुन्नी मुस्लिम नीत आईएसआईएल आतंकवादियों ने बगदाद पर कब्जा करने की धमकी दी है और इराक में शिया बहुल दक्षिणी क्षेत्र पर भी कब्जा करने की धमकी दी है। शिया समुदाय को ये आतंकवादी 'काफिर'मानते हैं। इराक और सीरिया में आईएसआईएल एक सक्रिय आतंकवादी संगठन है। इस गुट का गठन इराक युद्ध के दौरान हुआ था और इसका अलकायदा के साथ रिश्ता है।