गांधी परिवार के मजबूत किले अमेठी पर आम आदमी पार्टी की बढ़ती सक्रियता से निपटने के लिए प्रियंका गांधी खुद मोर्चा संभालने जा रही हैं। अभी तक सिर्फ अपनी मां और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सीट रायबरेली का काम देख रही प्रियंका आने वाले चुनावों में न सिर्फ परिवार की दोनों अहम सीटों अमेठी और रायबरेली में प्रचार करेंगी, बल्कि अपनी मां, भाई राहुल के चुनावी और भावी कार्यक्रमों की कमान भी संभालेंगी। यह जानकारी सोमवार को कांग्रेस महासचिव और कम्युनिकेशन प्रभारी अजय माकन ने दी।
प्रियंका की राजनैतिक भूमिका और सक्रियता को लेकर लग रहे कयासों के बीच कांग्रेस की ओर से यह बयान सामने आया है। हालांकि सूत्रों का कहना है प्रियंका देशभर में कांग्रेस की चुनावी प्रचार की मॉनिटरिंग करेंगी और पार्टी की रणनीति में अहम भूमिका निभाएंगी। जिस तरह से 'आप'के कुमार विश्वास अमेठी में सक्रिय हुए हैं और पिछले दिनों उन्होंने वहां रैली की है, उसे देखते हुए प्रियंका ने अमेठी की कमान संभालना तय किया है। ध्यान रहे कि अपनी अमेठी दौरा में कुमार विश्वास उस दलित महिला के घर भी गए, जिसके यहां राहुल जाकर रुके थे।
अमेठी से आ रही खबरों के मुताबिक वहां गांधी परिवार की पकड़ कमजोर हो रही है। लिहाजा प्रियंका ने मां और भाई के चुनावी क्षेत्र रायबरेली और अमेठी की कमान अपने हाथों में लेने का फैसला किया है। हालांकि दोनों चुनावी क्षेत्रों में प्रियंका पहले भी प्रचार और जनसंपर्क का काम संभालती रही हैं। खासकर सोनिया की व्यवस्तआओं और खराब सेहत के चलते प्रियंका रायबरेली की देखभाल करती रही हैं। लेकिन पिछले एक साल से राहुल की बढ़ी सक्रियता के मद्देनजर उन्होंने अमेठी की कमान भी ले ली है। इन्हीं सारी चीजों को तय करने के लिए प्रियंका पार्टी के सीनियर नेताओं से पिछले दिनों मिली थीं।