तृणमूल कांग्रेस के निलंबित सांसद और शारदा चिटफंड घोटाले के आरोपी कुणाल घोष ने शनिवार को कहा कि वे सीबीआई की पूछताछ का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। करोड़ों रुपये के शारदा घोटाले की जांच अब सीबीआई के हाथों में है। घोटाले से जुड़े कई मामलों में आरोपों का सामना कर रहे कुणाल ने केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच के मद्देनजर पश्चिम बंगाल पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाया। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथों में ली है। घोष बार-बार अपने कुछ पार्टी सहयोगियों के इस घोटाले में फंसे होने की दलील देते चले आ रहे हैं।
अदालत ले जाने के दौरान घोष ने कहा, "जब सीबीआई ने मामले की जांच अपने हाथों में ले ली, तब मुझे समझ नहीं आ रहा कि आखिर पुलिस क्यों मुझे प्रताड़ित करती चली जा रही है? मेरे खिलाफ रोज-ब-रोज मामले लाद रही है। सीबीआई सोमवार से औपचारिक रूप से अपनी जांच शुरू करेगी और मैं अपनी कहानी बताने के लिए बेकरार हूं।"