Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब की विचारधारा के साथ जुड़े पत्रकार -संतोष गंगेले

$
0
0
ganesh shankar vidyarthi press club bhopal
भोपाल -मध्य प्रदेश के अंदर 8 से 10 पत्रकारों के संगठन सक्रियता के साथ काम कर रहे है तथा पत्रकारों से बार्षिक चंदा के जरिये राशि बसूली भी की जा रही है , जब किसी पत्रकार की मदद की बात आती है तो पत्रकार संगठन चुप्पी साध जाते है ,लेकिन किसी पत्रकार पर हमला होता है या किसी पत्रकार की हत्या हो जाती है तो ऐसे संगठन शोक सभा करके या निंदा प्रस्ताव पारित करने के बाद दो से तीन काँलम का समाचार बना कर प्रदेश के प्रमुख समाचार पत्र के मुख्य पृष्ठ पर स्थान प्राप्त करने की आशा करते है।    इसके विपरीत  गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब का गठन ब्यक्तिगत स्वार्थो एबं आर्थिक लाभ का त्याग के साथ समाज सेवा ,समर्पण भाव, मानवसेवा ,पत्रकारों की समस्याओ के निराकरण , उन्हें मंच पर सम्मान देने , प्रतिभाओ को निखारने ,भारतीय संस्कृति को बचाने को लेकर    गणेश शंकर विधार्थी के जीवन का अध्यन करने के बाद ही गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति की स्थापना की गई है। प्रदेश का इतिहासिक आयोजन जीरापुर राजगढ़ में हुआ जो संगठन के लिए नजीर बनकर विकास होगा।

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति के प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले स्वंम एक सामाजिक, समाज सुधारक मानवता के पुजारी है।  इनका जन्म 11 दिसम्बर  बर्ष 1956 में एक गरीब किसान परिवार में छतरपुर जिला की तहसील नौगाव से लगे ग्राम बीरपुरा में हुआ।  बिषम परिस्थिओ में संघर्ष करते हुए परिवार का संचालन करते हुए, स्वंम शिक्षा बी ए फ़ाइनल करते हुए भाई राजेन्द्र गंगेले को अधिबक्ता ,सुरेश को लेखक बनाया।  बर्ष 1981 से छतरपुर से प्रिंट मिडिया में जुड़ने के बाद प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों के समाचार पत्रों में लिखा।  तेज लेखनी के कारण अनेको मुकदमो से गुजरे।  मध्य प्रदेश आंचलिक पत्रकार संघ ,श्रमजीवी पत्रकार संघो में काम किया ,समय के अनुसार जो सम्मान नगर /कस्बाई / ग्रामीण पत्रकरो  को को मिलना चाहिए था न मिलने पर   गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति का गठन किया। 

गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति के प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले ने अपना जीवन समाज के लिए समर्पित करते हुए बर्ष 2007 से बच्चो में ऊर्जा भरने का काम किया , अनेक पत्रकार सम्मलेन कराने के साथ ही स्वतंत्रता संग्राम सेनानिओ का हर साल सम्मान करते आ रहे है।  सामाजिक प्रतिभाओ की खोज कर उन्हें सम्मान प्रदान करते है।  समाज हिट के लिए अपनी आय का 10 से 15 प्रतिशत धन समाज सेवा में खर्च कर समाज को जागरूक करते आ रहे है।
                             
गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति के प्रांतीय संस्थापक अध्यक्ष संतोष गंगेले ने मध्य प्रदेश की ऐसे ऊर्जावान, सक्रिय ,मानव सेवा को समर्पित ईमानदार पत्रकारों से अनुरोध किया है , वही  गणेश शंकर विधार्थी प्रेस क्लब प्रांतीय समिति में जुड़ कर कार्य करे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>