पाकिस्तान के पश्चिमोत्तर कबायली इलाके उत्तरी वजीरिस्तान में सैन्य कार्रवाई में 100 से अधिक आतंकवादी मारे गए हैं और उनके आठ अड्डों को ध्वस्त कर दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, स्थानीय चैनल डॉन में प्रसारित समाचार में दिखाया गया कि कराची हवाईअड्डे का मुख्य साजिशकर्ता माना जा रहा उज्बेक आतंकवादी संगठन का सदस्य अबु रहमान इस अभियान में मारा गया।
सेना के एफ-16 लड़ाकू विमान ने शनिवार आधी रात के बाद 2.30 बजे उत्तरी वजीरिस्तान के बोया और दत्ता खेल तेहसिल में उज्बेक आतंकवादियों के आठ अड्डों पर हमला किया। इस अभियान से पहले शनिवार शाम पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी वजीरिस्तान में मौजूद आतंकवादियों को इलाका छोड़ने की चेतावनी दी थी। उनसे कहा गया था या तो आत्मसमर्पण करें या फिर इलाका छोड़ दें।
रविवार को किया गया हमला कराची हवाईअड्डे पर हुए हमले के बदले के रूप में देखा जा रहा है। हवाईअड्डे हमले में 10 आतंकवादियों सहित 40 लोगों की मौत हो गई थी। पाकिस्तान तालिबान और अलकायदा से जुड़े उज्बेक संगठन ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।