दिल्ली मेट्रो के पहले सौर ऊर्जा संयंत्र का यहां रविवार को उद्घाटन किया गया। संयंत्र का उद्घाटन द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन पर हुआ। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा कि इस संयंत्र से पैदा होने वाली बिजली इस स्टेशन पर डीएमआरसी की बिजली जरूरतें पूरी करेगी। अधिकारी ने कहा, "छत के ऊपर स्थित यह बिजली संयंत्र जुलाई के अंत तक शुरू हो सकता है।"संयंत्र की क्षमता 500 किलोवाट है।
दिल्ली मेट्रो देश की पहली मेट्रो प्रणाली है, जिसने मेट्रो स्टेशन पर इस तरह का संयंत्र स्थापित किया है। अधिकारी ने कहा कि पिछले फरवरी महीने में डीएमआरसी और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी के बीच संयंत्र स्थापित करने के संबंध में एक समझौता हुआ था। यह कंपनी सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने से जुड़ी हुई है।