प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी पहली विदेश यात्रा पर भूटान में हैं। आज भूटान में संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि भारत की मजबूती से दक्षिण एशिया क्षेत्रीय सहयोग संघ को फायदा होगा और क्षेत्र में खुशहाली आएगी। मोदी ने कहा कि भारत में चुनावों में सत्ता बदली है, लेकिन शासन बदलने से दरवाजे बंद नहीं हो जाते और हमने दिल के दरवाजे खोल रखे हैं।
मोदी ने आगे कहा कि पड़ोसी शक्तिशाली होगा तो पड़ोसी देशों को भी फायदा होगा भारत और भूटान के संबंध संस्कृति के कारण हैं। मोदी ने भूटान के लोकतंत्र और राज परिवार की सराहना करते हुए कहा कि भूटान लोकतंत्र का बेहतरीन उदाहरण है और देश के लोगों का लोकतंत्र में भरोसा बढ़ा है।
उन्होंने कहा कि पिछले सात सालों में भूटान ने लोकतंत्र की प्रत्येक मर्यादा निभाई है और राज परिवार ने आधुनिक विकास का साथ दिया है। मोदी ने भूटान के विकास मॉडल की तारीफ करते हुए कहा कि भूटान प्रकृति की गोद में बसता है और उसने पर्यावरण का ध्यान रखा है और आधुनिकता की ओर कदम बढाए हैं।