प्याज की कीमत बढ़ सकती है. नासिक मंडी में प्याज की खरीद बिक्री आज से व्यापापरियों ने बंद कर दी है. ऐसा मजदूरों कीमजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर किया गया है.
यहां पर मजदूरों की मांग है कि लोडिंग-अनलोडिंग प्रति 100 किलो का रेट है. 2 रूपये 5 पैसे से बढ़ाकर 3 रूपये 16 पैसे किया जाए. साथ ही तौलने की कीमत भी 2 रूपये 86 पैसे से बढ़ाकर 3 रूपये 68 पैसे करने की मांग कर रहे हैं.
गौरतलब है कि नासिक में भारत की सबसे बड़ी प्याज मंडी है। यहां आने वाली देश के बड़े हिस्से में सप्लाई की जाती है। यहां से सप्लाई रुकने पर प्याज की किल्लत हो सकती है और दाम बढ़ सकते हैं।