Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

छतरपुर (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

$
0
0
चरणापादुका षहीद स्थल की मिट्टी को हम नमन करते रहेगें-भंवर राजा
  • स्वतंत्रता संग्राम सहित जिला कलेक्टर, भंवरराजा का हुआ मंच पर सम्मान

chhatarpur news
छतरपुर-   जिला मुख्यालय से 85 किमी दूर ग्राम पंचायत सिंहपुर के पास चरणपादुका ष्षहीद स्थल पर हर बर्ष षहीदों की याद में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उत्तराधिकारी संघ कमल अग्रवाल के माध्यम से एक विषाल आयोजन किया गया । इस अवसर पर गणेषषंकर विद्यार्थी प्रेस क्लब के प्रादेष अध्यक्ष संतोष गंगेले ने समारोह में उपस्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजा राम सिंह रगोली, रामाधार सिंह देवरी काषी प्रसाद महतो, गढ़ीमलहरा, रामकृपाल चैरसिया छतरपुर, उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल, क्षेत्रीय विधायक श्री मानवेन्द सिंह भंवर राजा, छतरपुर जिला कलैक्टर डा. मसूद अहमद का ष्पुष्पमालाओं, ष्षालश्रीफल से सम्मान किया ।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मानवेन्द सिंह भंवर राजा, अध्यक्षता कलेक्टर डा0 मसूद अख्तर बिषिष्ट अतिथि नौगाॅव जनपद अध्यक्ष सुवोध कांत पटैरिया रहे कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सुभाष तिवारी ने किया । आभार प्रदर्षन प्रेमनारायण मिश्रा ने किया । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मानवेन्द्र सिंह भंवर राजा ने कहा कि देष की आजादी में हमारे देष के लाखों ष्षहीदों से अपने प्राणों को न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई जिसमें हमारे महाराजपुर विधान सभा क्षेत्र की पावनभूमि चरण पादुका षहीद स्थल सिंहपुर हे जहां सन् 1931 में जलियाॅवाला बांग कंाड से कम नही हैं यहां अग्रेजों ने देष के सपूतों पर गोलियाॅ बर्षा कर आजादी के सपूतो को बलिदान कर दिया था आज हम सभी उन्हे याद कर अपनी श्राध्दान्जलि देते हे ।  उन्होने कहा कि  सिंहपुर चरणापादुका स्थल पर आयोजित समारोह  को स्वतंत्रता संग्राम सेनानिया के बलिदान को हम कभी नही भूल सकते है हमें उनके उत्तराधिकारियो का भी सम्मान करना चाहिए । उन्होने इस स्थल के विकाष के लिए हर संभव ममद की बात कहीं । इस अवसर पर छतरपुर जिला कलैक्टर डा. मसूद अख्तर ने अपने विचार रखते हुये कहा कि षाहीदों के चिताओं ं पर हर बर्ष लगेगेे मेले... , देष की आजाद के लिए बलिदान होने वाले ष्षहीदों के लिए आज यह यादगार दिन है भारत के सपूतों ने अपने प्राणों को न्यौछावर कर हमें आजादी दिलाई आज हम आजाद भारत के नागरिक है ।  उन्होने इस स्थल स्मारक के विकाष में जो भी प्रषासनिक मदद होगी पूरी मदद करने का बचन दिया । स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के सदस्य श्री काषी प्रसाद महतो ने चरणपादुका स्थल की आॅखों देखी कहानी सुनाकर लोगों को नम कर दिया । इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सनानी उत्तराधिकारी संघ के अध्यक्ष कमल अग्रवाल ने स्वागत भाषण में उपस्थित जनों के बारे में प्रकाष डाला । साथ ही कमल अग्रवाल ने 9 सूत्रीय ज्ञापन पत्र जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक को सौपकर स्मारक स्थल के विकाष की बात दोहराई । उपस्थित सभी अतिथिओं ने बरिष्ठ पत्रकार संतोष गंगेले की पहल का स्वागत किया तथा बधाई दी । इस अवसर पर नन्हे राजा बुन्देला, कमलेष जाटव, बरिष्ठ पत्रकार रषीद अहमद छतरपुर भी उपस्थित रहे ।इसके पूर्व छतरपुर जिला कलेक्टर ने ष्षहीद स्थल पर ष्षहीदों को याद करते हुऐ उन्हे पुष्प अर्पित किए । इस अवसर पर नौगाॅव अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती दिव्या अवस्थी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी0के0 मिश्रा पुलिस के अधिकारी, क्षेत्रीय कर्मचारी, तथा सिंहरपुर सरपंच, स्वतंत्रता संग्राम सैनानियो के उत्तराधिकारी राम लखन सिंह यादव, राजेन्द्र गुप्ता छतरपुर, मानिक लाल कुषवाहा, सरस्वती प्रसाद ष्षर्मा, इन्द्रपाल सिंह नाॅद,घनष्याम दास गुप्ता, निरंकार चैरसिया, भगवती पाठक, राजसंजीवन मिश्रा, बिनोद तिवारी,अषोक चैरसिया, प्रषान्त चतुर्वेदी आदि लोगों को स्वागत व सम्मान हुआ ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>