Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर (14 जनवरी )

$
0
0
निस्तार तालाब का भूमि पूजन

jhabua news
पारा--समिपस्थ ग्राम पंचायत रातीमाली मे स्थानिय जन प्रतिनिधियो ने सोमवार को रोजगार गारंटी से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन किया। प्राप्त जानकारी के अनूसार सोमवार को ग्राम पंचायत रातीमाली के माल फलिए मे करिब 6 लाख नो हजार की लागत से बनने वाले निस्तार तालाब का भूमि पूजन पंचायत के सरपंच कालू खराडी भाजपा अजा मोर्चे के जिला उपाध्यक्ष शेलेन्द्र राठोर ने किया।इस तालाब की निर्माण ऐजंेसी ग्राम पंचायत रहेगी। इस तालाब के निर्माण से करिब 120 परिवारो को रोजगार मिलेगा वही सो से भी ज्यादा किसानो की पानी की समस्या का हल होगा जिससे क्षेत्र मे सिंचित भूमि  का रकबा भी बडेगा व किसानो को रबि व खरीफ की दोनो फसल लेने की सूविधा होगी अभी तक जो किसान केवल एक ही मक्का कि फसल लेते थे वे इस तालाब के बन जाने के बाद असानी से गेहू कि फसल भी ले सके गे। इस अवसर पर ग्राम के बाबू भाई सोंलकी,सूर्या वसूनिया, सोमला, वेस्ता,जामसिह सेकडीया,मगन सेक्डीया,केलास खराडी,जामसिह मिथियास सहीत कई पंच महिला पूरूष उपस्थित थे।

ईद मिलादून्नबी पर निकाला जूलूस

jhabua news
पारा--मंगलवार की सूबह नगर के मूस्लिम धर्मावलम्बियो ने ईदे मिलादून्नबी के मौके पर स्थानीय मस्जीद से होकर नगर के प्रमूख मार्गो से बेण्ड बाजो के साथ जूलूस निकाला। पेगंम्बर हजरत मोहम्द साहब के जन्म दिन पर मनाया जाने वाला बारावफात ईदे मिलादून्नबी का त्योहार नगर के मूस्लीम धर्माव लम्बीयो हर्षो उल्लास के साथ मनाया। इस मौके पर स्थानिय जामा मस्जीद से समाज जनो ने बेंण्ड बाजो के साथ नगर के प्रमूख मार्ग बस स्टेण्ड, राजगढ रोड,होली चैक,सदर बाजार,राजेन्द्रसूरी चैक होते हूए निकाला जो की मस्जीद परीसर पर जाकर खतम हूआ। जहा सभी समाज जनो ने अमन चेन की दूआ मांगी व एक दूसरे को मूबारक बाद दी बच्चो के विषेश कर त्योहार को लेकर बहूत उत्साह था सभी तेयार होकर सूबह से ही मस्जीद पर ईक्कठा हो नारा-ए-तकदीर का नारा लगा रहे थे। साथ ही रजला स्थित दरगाह पर भी पारा के मूस्लीम जनोने चादर पेश कर दूआ मांगी । इस अवसर पर पंेश ईमाम करीमूल्ला खां,सदर सलेल पठान, नायब सदर सेययद मोहम्मद भाई सेकेट्री शोकत अली, लालखां, साजीद खां,सादत खां पठान, अनवर खान, मताब खान,काले चाचा, हाजी मेहमूद मिर्जा,पिर मोहम्मद कूरेशी,रशीद पठान आदी मोजूद थे।

भाजपा का महा सम्मेलन 16 जनवरी को 

झाबुआ-- भाजपा के जिला महामंत्री द्वय प्रवीण सुराणा एवं राजू डामोर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 16 जनवरी गुरूवार को दोपहर 1 बजे से  कृषि उपज मंडी समिति झाबुआ परिसर में  भाजपा के जिलास्तरीय एवं मंडल स्तरीय पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं, नगरपालिका एवं नगर परिषद के निर्वाचित भाजपा प्रतिनिधियों, मण्डी के पदाधिकारियों, प्रदेश कार्य समिति के सदस्यो, समस्त मतदान केन्द्र प्रभारियों एव ंबीएलए-2 की विशेष बेठक काआयोजन किया गया हे जिसमें जिले के प्रभारी रतलाम विधायक चैतन्य कश्यप भाजपाई पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर मार्ग दर्शन देंगें । जिला महामंत्री द्वय ने समस्त भाजपा पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं, जन प्रतिनिधियों को अनिवार्य रूप  से भाजपा के इस महासम्मेलन में उपस्थित रह कर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है ।

अब पोस्टमार्टम कल्याणपुरा में ही होगे 

झाबुआ--सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कल्याणपुरा में विगत 13 जनवरी को रोगी कल्याण समिति की बैठक झाबुआ विधायक शांतिलाल बिलवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये । बैठक मे जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. श्रीमती रजनी डावर, भाजपा महामंत्री प्रवीण सुराणा, ब्लाक मेडीकल आफीसर डा. गडरिया सहित बडी संख्या में सदस्यगण एवं नागरिक उपस्थित थे । बैठक में स्थानीय व्यापारियों जिनकी दुकाने अस्पताल परिसर के सामने अतिक्रमण मुहीम में तोड दी गई है उस स्थान पर रोगी कल्याण समिति के माध्यम से नवीन दुकानों का निर्माण करने का प्रस्ताव किया गया व इसका प्राक्कलन लोक निर्माण विभाग से बनवाये जाने के निर्देश दिये गये । साथ ही जब बैठक मे उपस्थित लोगोंने बताया कि पोस्टमार्टम हेतु झाबुआ शव ले जाना पडता है तो विधायक बिलवाल ने नाराजगी प्रकट की एवं कारण जानना चाहा तो बीएमओं गाडरिया ने स्वीपर की कमी होना बताया । विधायक ने स्वीपर को प्रति पोस्ट मार्टम 200 रूपये  रोगी कल्याण समिति से देने एवं आवष्यक संसाधन के क्रय का प्रस्ताव पारित करवाया । अस्पताल के नवीन भवन में शुद्ध पेयजल हेतु आरओ सिस्टम लगाने एवं प्रसूतिवार्ड में फ्रिज उपलब्धकराने का प्रस्ताव भी पारित किया गया । बैठक में गा्रम पंचायत कल्याणपुरा के सरपंच खीमजी बाई,पिटोल मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा, कल्याणपुरा केउप सरपंच  मंडल अध्यक्ष सुरेश चैहान, लक्ष्मणसिंह चैहान,मूलचंद बामनिया सहित कइ्र्र गणमान्यजन उपस्थित थे।

कृष्णा जादूगर ने सभी को किया हैरतंगेज
  • रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट ने किया आयोजन

jhabua news
झाबुआ--रोटरी क्लब झाबुआ एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट झाबुआ द्वारा संयुक्त रूप से आॅफिसर्स काॅलोनी स्थित महिला निराश्रित एवं बाल आश्रम में मकर सक्रांति के उपलक्ष में जादूई करिश्मे का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसिद्ध 16 वर्षीय जादूगर कृष्णा ने हैरतंगेज करिश्मे दिखाकर उपस्थितजनों को आश्चर्य चकित कर दिया। उक्त कार्यक्रम पश्चात् दोनो संस्थाओं द्वारा निराश्रित बालक छात्रावास के छात्रजनों को स्वादिष्ट भोजन कराया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कलेक्टर जयश्री कियावत थी। कार्यक्रम के विशेष अतिथियों में गैल के उप महाप्रबंधक आरएन मित्तल एवं उनकी पत्नी श्रीमती मित्तल एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के आमंत्रित सदस्य एवं पत्रकार ओमप्रकाश शर्मा तथा आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष राजेश नागर थे। अध्यक्षता रोटरी क्लब अध्यक्ष यशवंत भंडारी ने की। कार्यक्रम में सर्वप्रथम अतिथियों एवं जादूई करिश्मा दिखाने वाली जादूगर कु. कृष्णा एवं उनके साथ आए कलाकारों का स्वागत श्रीमती सीमा चैहान, श्रीमती वंदना व्यास, रो. जयेंद्र बैरागी, रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष प्रतापसिंह सिक्का, शारदा सिक्का, सुधीर कुशवाह, द्विजेंन्द्र व्यास, रामेश्वर सोनी, अजय रामावात, दिनेश भिड़े, आदि द्वारा किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए  कलेक्टर श्रीमती कियावत ने बच्चों को जादुई करिश्मा देखने के लिए प्रेरित किया एवं मकर सक्रांति के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए कहा कि जिस तरह आज से दिन बढ़ता है, उसी तरह आप भी पढ़-लिखकर आगे बढ़े। गैल उप महाप्रबंधक श्री मित्तल ने मकर सक्रांति के अवसर पर सभी को बधाई देते हुए जादुई कार्यक्रम प्रारंभ करने की उद्घोषणा की।

करिश्मे देखकर अतिथि भी हुए दंग
jhabua news
शुभारंभ कार्यक्रम के पश्चात् जादूगर कृष्णा एवं उनकी टीम द्वारा दिखाए गए हैरतंगेज कारनामो को देखकर उपस्थित विद्यार्थियों के साथ अतिथि भी दंग रह गए। जादूगर कृष्णा द्वारा खाली बर्तन से पानी निकालना, खाली कपड़े से रूमाल निकालाना एवं पंक्षी निकालना, खाली कपड़े से फूल निकालाना, एक बालिका के शरीर पर सफेद कपड़ा ओढ़कर उसमें आग लगाना, कार्यक्रम देख रहे 2 बच्चों को गायब कर पेटी के अंदर से निकालना जैसे कई हैरतंगेज कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। एक कलाकार द्वारा हास्य प्रस्तुति देकर जादू का सुंदर प्रदर्शन किया गया। जिसे देखकर उपस्थित सभीजन मंत्रमुग्ध हो गए। जादू कार्यक्रम बच्चों ने बहुत उत्सापूर्वक देखा तथा प्रत्येक प्रस्तुति के पश्चात् जोरदार तालियां बजाई।

गद-गद हुए बच्चें
विभिन्न अचंभित करने वाली प्रस्तुतियों का निराश्रित आश्रम के बच्चों के साथ विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के निःशक्त विद्यार्थियों ने भी आनंद लिया। निःशक्त बच्चें भी जादू देखकर खूब गद-गद हुए। रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट के आमंत्रण पर यह जादुई खेल टीम द्वारा निःशुल्क दिखाया गया। कार्यक्रम लगभग पौन घंटे तक चला। कार्यक्रम के अंत में शानदार करतबों के लिए रोटरी क्लब के अध्यक्ष यशवंत भंडारी द्वारा 1 हजार रू. एवं अजय रामावत की ओर से 500 रूपए का पुरस्कार लादूगर कु. कृष्णा को प्रदान किया गया।

भोजन का हुआ आयोजन
उक्त कार्यक्रम पश्चात् संस्था परिसर में महिला निराश्रित बाल आश्रम के बच्चों के लिए भोजन का आयोजन रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा किया गया। भोजन के रूप में उन्हें खीर-पुरी खिलाई गई। संस्था के लगभग 90 बच्चों द्वारा स्वादिष्ट खीर-पुरी का लुत्फ उठाया गया। इस अवसर पर जिला विकलांग एवं पुनर्वास केंद्र के संचालक शैलेन्द्रसिंह राठौर, रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट से जुड़े पदाधिकारी एवं सदस्य के अलावा महिला आश्रम की अधीक्षिका एवं स्टाॅफ मौजूद था।

सिखाया गया योग
इसी प्रकार रोटरी क्लब एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा अंतरवेलिया स्थित स्वामी श्रद्धानंद निराश्रित बाल आश्रम में भी मकर सक्रांति के उपलक्ष में भोजन का कार्यक्रम रखा गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम बच्चों ने गीत की सुंदर प्रस्तुति दी। इसके पश्चात् उन्हें योगाभ्यास करवाया गया एवं इसके महत्व के बारे में बताया गया। तत्पश्चात् शाम को भोजन का आयोजन किया गया। भोजन के रूप में यहां भी बच्चों को खीर-पुरी खिलाई गई।

एम्बूलेस ने टेकटर को मारी टक्कर

झाबूआ-- शैतान पिता हकिया खराडी, उम्र 24 वर्ष निवासी परवाडा ने बताया कि जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर की एम्बुलेंस क्रमांक एमपी-45-ई/0110 के चालक ने एम्बुलेंस तेज व लापरवाही से चलाकर टेक्टर को टक्कर मार दी, जिससे टेªक्टर में बैठी सवारी को चोटे आई। प्रकरण में थाना थांदला में अप0क्र0 18/14, धारा 279,337 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000

ःः वाहनों में ओवर लोडिंग करने पर वाहन चालको के लायसेंस निरस्त किये जावेंगे:ः
         झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने समस्त वाहन चालक, कन्डक्टर एवं क्लीनरो से अपील की है कि वे अपने वाहनों पर ओवर लोडिंग न करे। यदि वाहनों में ओवर लोडिंग पाई गई एवं तीन बार चालान बनाने के उपरंात भी सुधार होना नहीं पाया गया तो ऐसी स्थिति में वाहन चालक का ड्राईविंग लायसेंस निरस्त करने की अनुशंसा जिला परिवहन अधिकारी को की जाकर वाहन चालक का ड्रायविंग लायसेंस निरस्त कराया जावेगा। वाहन चालक  का भविष्य में कभी-भी ड्रायविंग लायसेंस नहीं बन सकेगा। 
000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000
ःः वाहनों की नंबर प्लेट पर केवल नंबर ही लेख किये जावें- नंबरों के अलावा कुछ लेख न किया जावे:ः
झाबूआ--पुलिस अधीक्षक एस0पी0सिंह ने बताया कि वाहनों की नम्बर प्लेट पर नंबरो के अतिरिक्त अन्य कई चीजे लिखी हुई रहती है। किन्हीं वाहनों में तो नंबर बहुत छोटे लिखे रहते हैं एवं अन्य चीजें बड़े अक्षरों में लिखी रहती हैं।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहनों की नंबर प्लेट पर अन्य चीजें लिखी पाई गई तो ऐसे वाहनों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी। वाहन चालको से अपील की गई है कि वे वाहन के नंबर प्लेट पर केवल नंबर ही लिखे, नंबर के अतिरिक्त कुछ भी नही लिखे। वाहन की नंबर प्लेट निर्धारित मापदण्ड अनुसार होना चाहिये। 
00000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000000


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>