झारखंड के खूंटी जिले के लेबेद गांव में मंगलवार सुबह नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया और दूसरे को गिरफ्तार कर लिया। सीआरपीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि मारे गए नक्सली की पहचान रमेश पहान के रूप में की गई। पकड़े गए नक्सली का नाम लाल मोहन पहान है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त रूप से की गई। अधिकारी ने बताया, "लेबेद गांव के निकट एक पहाड़ी पर नक्सलियों का एक शिविर था, उसे भी सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया।"
उन्होंने बताया कि संयुक्त अभियान दल के जवान जब तलाशी अभियान चला रहे थे, उसी दौरान नक्सलियों ने उन पर गोलीबारी की। जवाबी हमले में एक नक्सली मारा गया, दूसरे ने आत्मसमर्पण कर दिया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। शिविर से 12 बोर वाली राइफलें भी बरामद की गईं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें खुफिया जानकारी मिली है कि मुठभेड़ में कुछ और नक्सली घायल हुए हैं, लेकिन वे भागने में कामयाब हो गए।