संभलने की कोशिश में जुटे बाजार पर इराक संकट और महंगाई दर के आंकड़ों ने दबाव बनाने का काम किया है। सेंसेक्स और निफ्टी में 0.5 फीसदी की गिरावट आ गई है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली बढ़ गई है। कैपिटल गुड्स, पावर और बैंक शेयरों की सबसे ज्यादा पिटाई हो रही है। हालांकि आईटी शेयरों में खरीदारी का रुख बरकरार है।
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 110 अंक यानि करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 25,118 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 39 अंक यानि 0.5 फीसदी गिरकर 7,503 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
बाजार में कारोबार के इस दौरान एक्सिस बैंक, एलएंडटी, पावर ग्रिड, एमएंडएम, पीएनबी, एनटीपीसी और एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 3.1-1.7 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। हालांकि गेल, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और सन फार्मा जैसे दिग्गज शेयरों में 2.4-1.4 फीसदी की मजबूती आई है।
मिडकैप शेयरों में जेपी इंफ्रा, ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स, शॉपर्स स्टॉप, सुजलॉन एनर्जी और कावेरी सीड सबसे ज्यादा 6-4.5 फीसदी तक कमजोर हुए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में बनास फाइनेंस, टीडी पावर सिस्टम, यूनाइटेड बैंक, जेके पेपर और टेक्समैको इंफ्रा सबसे ज्यादा 7.6-5.6 फीसदी तक टूटे हैं।