सीबीआई ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता व केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे की मौत की जांच सोमवार को अपने हाथ में ले ली। केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले इस मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।
मुंडे की तीन जून को दिल्ली में एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी। कई नेताओं ने मुंडे की मौत की सीबीआई जांच की मांग की थी। उन्होंने इसके पीछे साजिश की आशंका जाहिर की थी। इसके बाद केंद्र को मुंडे के निधन की सीबीआई जांच की सिफारिश करनी पड़ी थी। महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता एकनाथ खडसे, शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे, एनसीपी अध्यक्ष पृथ्वीराज चव्हाण समेत कई नेताओं ने आशंका जताई थी कि मुंडे के मौत के पीछे साजिश कोई गहरी साजिश हो सकती है।