लोकसभा में कांग्रेस की करारी हार के बाद पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद पवार महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनावों में पार्टी की साख बचाने के फिराक में है। पवार चाहते हैं कि उनकी सहयोगी पार्टी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में उन्हें ज्यादा सीटें दे। एनसीपी नेताओं की बैठक में यह बात सामने आई जिसमें पवार भी मौजूद थे।
एनसीपी प्रमुख ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी की तैयारियों का जायजा लिया। इस चुनाव में कांग्रेस और एनसीपी महाराष्ट्र में अपनी सत्ता बचाने की कोशिश करेंगे लेकिन इसी बीच एनसीपी की ओर से कांग्रेस पर हमले भी जारी हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल का कहना है कि भाजपा के नरेंद्र मोदी के सामने कांग्रेस ने कोई भी मजबूत चेहरा प्रधानमंत्री के तौर पर जनता के सामने नहीं रखा और यही यूपीए की हार का एक बड़ा कारण रहा।
मीटिंग के बाद एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि हमारा मानना है कि हमें अपनी ताकत के आधार पर सीटें मिलनी चाहिए। इस लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में एनसीपी ने चार सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस महज दो सीट ही जीत पाई।