केरल की राज्यपाल शीला दीक्षित ने मंगलवार को इस कयासबाजी पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया जिसमें कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार उनसे पद छोड़ने के लिए कह सकती है। दीक्षित ने यहां एक कार्यक्रम से अलग मीडिया से कहा,"मैं अफवाहों पर प्रतिक्रिया नहीं दे सकती।"
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री दीक्षित को मार्च महीने में केरल का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। मीडिया रपटों के अनुसार, केंद्र की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेतृत्व वाली सरकार ने पूर्व की कांग्रेस नेतृत्व वाली सरकार द्वारा नियुक्त राज्यपालों को इस्तीफा देने के लिए कह दिया है।