कालोनाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश
- जनसुनवाई कार्यक्रम में 211 आवेदन प्राप्त हुए
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा के द्वारा आज आहूत जनसुनवाई कार्यक्रम में 211 आवेदकों ने अपने आवेदन प्रस्तुत कर मूलभूत, व्यक्तिगत समस्याओं की ओर ध्यान आकर्षित कराया। कलेक्टर श्री ओझा ने विभिन्न कारणों से 19 आवेदन निरस्त करने की कार्यवाही की। कलेक्टर श्री ओझा के समक्ष बंटीनगर के रहवासी श्री थानसिंह, श्री सतीश श्रीवास्तव सहित अन्य ने आवेदन प्रस्तुत करते हुए बतलाया कि कालोनाइजर के द्वारा काॅलोनी में विद्युत खंभे नही गड़ाए गए है जिस कारण से बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित नही हो पा रही है।कलेक्टर श्री ओझा ने कालोनाइजर द्वारा कालोनी के रहवासियों को बुनियादी सुविधाएं मुहैया नही कराएं जाने के फलस्वरूप कालोनाइजर के खिलाफ पुलिस में प्रकरण दर्ज करने के निर्देश विदिशा एसडीएम को दिए। जनसुनवाई कार्यक्रम में ग्राम भौंरिया की श्रीमती फूलबाई ने बतलाया कि कुटीर बनाए जाने हेतु 35 हजार रूपए स्वीकृृत हुए है किन्तु स्थानीय सचिव के द्वारा राशि का आहरण 20 हजार रूपए स्वंय ने रख लिए है। उक्त प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर श्री ओझा ने ग्राम के सचिव को शीघ्र समक्ष उपस्थित कराने हेतु एसडीएम को निर्देश दिए। शमशाबाद तहसील के ग्राम गोकुलपुर के श्री मानसिंह ने आवंटित पट््टे की भूमि को बेचने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया। आवेदन को निरस्त करते हुए आवेदक को अवगत कराया गया कि पट्टे की भूमि को बेचा नही जा सकता है। भूमि की आवश्यकता नही होने पर पट््टा निरस्त करने हेतु संबंधितों को निर्देशित किया गया। कुरवाई तहसील के ग्राम घौसुआ बर्री की श्रीमती हलकई बाई ने बताया कि पटवारी द्वारा जमीन नपती हेतु राशि मांगी गई थी जो उसके द्वारा दी गई है किन्तु पटवारी द्वारा जमीन नपती का काम नही किया जा रहा है उक्त प्रकरण में क्षेत्र के पटवारी श्री पंथी के खिलाफ कार्यवाही करने हेतु स्थानीय अनुविभगीय राजस्व अधिकारी को निर्देश दिए गए है। जनसुनवाई कार्यक्रम में काॅ-आपरेटिव बैंक का एक भी प्रतिनिधि मौजूद नही रहने पर बैंक के महाप्रबंधक को नोटिस जारी करने के निर्देश कलेक्टर द्वारा दिए गए। कलेक्टर न्यायालय कक्ष में आज सम्पन्न हुई जन सुनवाई कार्यक्रम में विदिशा अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री ए0के0सिंह, नायब तहसीलदार सुश्री कल्पना कुशवाह, अधीक्षक श्री खेमचंद अहिरवार के अलावा अन्य विभागों के जिलाधिकारी मौजूद थे।
विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता योजना
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे विद्यार्थी जो अपने गृृह निवास से बाहर महाविद्यालयीन स्तर की शिक्षा प्राप्ति हेतु किराए के मकानो में रहते है तो उन्हें शासन की नवीन आवास सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि स्वीकृृृत की जायेगी। आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला संयोजक ने बताया है कि अनुसूचित जाति वर्ग के अभिभावकों की आय दो लाख रूपए और जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के अभिभावक, पालकों की वार्षिक आय ढाई लाख रूपए होने पर आवास सहायता योजना के पात्रताधारी होगे।आवास सहायता योजना के तहत संबधित प्रत्येक विद्यार्थी को जिला मुख्यालय पर साढे बारह सौ रूपए, खण्ड मुख्यालय हेतु एक हजार रूपए प्रति माह की दर से राशि स्वीकृृत की जायेगी। इसके लिए विद्यार्थी को शपथ पत्र एवं मकान मालिक का सहमति पत्र शासकीय संस्था के नोड््ल प्राचार्य के पास जमा करना होगा। इच्छुक विद्यार्थी 25 जून तक अपने आवेदन समीपवर्ती नोड््ल महाविद्यालय के पास जमा कर सकते है।
स्वागतम लक्ष्मी योजना के दिशा निर्देश जारी
राज्य शासन के दृृष्टिपत्र 2018 में महिला सशक्तिकरण द्वारा राज्य की सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओं की समान साझेदारी सुनिश्चित करने का प्रावधान किया गया है। इसके लिए स्वागतम लक्ष्मी योजना का संचालन किया जाना है।
योजना का उद्वेश्य
समाज बालिकाओं को जन्म के पूर्व एवं जन्म के पश्चात्् समान रूप से स्वीकार करना, बालिकाओं, महिलाओं से संबंधित भ्रांतियों एवं कुप्रथाओं को समाप्त करना, बालिकाओं, महिलाओं के प्रति होने वाले भेदभाव को प्रत्येक स्तर पर समाप्त करना, समाज में बालिकाओं, महिलाओं की स्थिति सुदृृढ करने का प्रयास करना, प्रत्येक स्तर पर महिलाओं की गरिमा को बनाए रखना, महिलाओं के प्रति सम्मानजनक, सकारात्मक सोच तथा समानता हेतु वातावरण का निर्माण करना।
योजना का क्रियान्वयन
स्वागतम् लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन हेतु जिला स्तर पर जनप्रतिनिधियों, संबंधित विभागों के सहयोग से कलेक्टर की अध्यक्षता में वार्षिक कार्य योजना बनाई जायें, योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग एवं अन्य विभागों के प्रचलित कार्यक्रमों, योजनाओं के अंतर्गत भी कार्य किए जायें एवं इस संबंध में नवाचार भी किए जायें, क्रियान्वयन की प्रगति की मासिक रिपोर्ट फोटो एवं अन्य जानकारी प्रेषित की जायें, योजना की समीक्षा जिला स्तर पर जिला कलेक्टर द्वारा, संभाग स्तर पर, संभागीय संयुक्त संचालक एवं संभाग आयुक्त द्वारा प्रतिमाह की जावें, योजना के क्रियान्वयन के संबंध में प्रत्येक स्तर पर की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में समय-समय पर निर्देश जारी किए जायेंगे, आवश्यकता पड़ने पर अतिरिक्त बजट की मांग की जा सकेगी।
अन्तर्विभागीय अभिसरण
स्वागतम लक्ष्मी योजना की कार्ययोजना के क्रियान्वयन के संबंध में जिला, विकासखण्ड स्तरपर अन्तर्विभागीय अभिसरण के तहत उच्च शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के अलावा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्योग विभाग, सामाजिक न्याय विभाग और रोजगार कार्यालय के माध्यम से महिलाओं के लिए कानूनों में किए गए प्रावधानों से अवगत कराने हेतु व्यापक कार्यक्रम का आयोजन विभिन्न स्तरों पर किया जायेगा साथ ही उन्हे पूर्व उल्लेखित विभागों की क्रियान्वित योजनाओं से भी लाभांवित कराने के सफल प्रयास किए जायेगेे।
आयोग अध्यक्ष द्वारा योजनाओं की समीक्षा आज
राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल द्वारा विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक 18 जून की प्रातः 11 बजे से कलेक्टेªट सभाकक्ष में आहूत की है। संबंधितों को बैठक में समुचित जानकारियों सहित उपस्थित होने के निर्देश जारी किए गए है।
बंधक श्रम प्रथा समाप्ति हेतु जन जागरण कार्यक्रम आयोजित हांे
बाल श्रम और बंधक श्रम प्रथा समाप्ति के लिए जिले में अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जायें साथ ही साथ स्वंयसेवी संस्थाओं के अलावा आमजनों का सहयोग इस कार्य में अधिक से अधिक लिया जाये की अपेक्षा गत दिवस सम्पन्न हुई जिला स्तरीय सतर्कता समिति की बैठक में समिति के अध्यक्ष द्वारा व्यक्त की गई। श्रम पदाधिकारी श्री डी0एल0सूर्यवंशी ने इस दौरान बतलाया कि विभाग के द्वारा जनजागृृति के कार्यक्रमों का आयोजन सतत किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग, श्रमिकों के हित में बंधक श्रम प्रथा समाप्ति पर जोर दिया जा रहा है। यदि संबंधितों को इस बात से भी अवगत कराया जा रहा है कि उनके द्वारा यदि बंधक श्रमिक रखे जाते है तो उनके खिलाफ सजा एवं जुर्माना दोनो दण्डो का प्रावधान अधिनियम में किया गया है। अतः स्वंय कार्यवाही से बचे और अन्य को ऐसी प्रेरणा दें। श्रम पदाधिकारी श्री सूर्यवंशी ने बताया कि विदिशा जिले में वर्ष 2008 के पश्चात्् अब तक कोई बंधक श्रमिक का प्रकरण नही पाया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों से आग्रह किया कि उनकी जानकारी में यदि कही कोई इस प्रकार का मामला आता है तो अविलम्ब जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन या फिर श्रम विभाग के संज्ञान में लाने का कष्ट करें। श्रमिकों को नशे के दुष्प्रभावों से भी अवगत कराया जा रहा है। ऐसे श्रमिकबंधु जो विभिन्न प्रकार के नशे के आदी हो गए है उन्हें नशा छोड़ने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे है इस कार्य में स्वास्थ्य विभाग की भी मदद ली जा रही है। बैठक में बंधक श्रम प्रथा समाप्ति के अधिनियम की भी विस्तृृत जानकारी इस दौरान दी गई। वही शासन के द्वारा श्रमिकों के उत्थान हेतु क्रियान्वित योजनाओं से भी अवगत कराया गया।
वार्डो के आरक्षण कार्यवाही हेतु अधिकारी अधिकृृत
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम0बी0ओझा ने जिले की दो निकाय और तीन नगर परिषद के वार्डो के आरक्षण की कार्यवाही को नियमानुसार सम्पादित कराए जाने के उद्वेश्य से अपर कलेक्टर को अधिकृृृत किया है। उनके सहयोग हेतु रेशम विभाग के सहायक संचालक श्री योगेश कुमार परमार को नियुक्त करने के आदेश जारी कर दिए है। ज्ञातव्य हो कि नगरीय निकाय बासौदा, सिरोंज एवं नगर परिषद कुरवाई, लटेरी एवं शमशाबाद के वार्ड आरक्षण की प्रक्रिया नियमानुसार सम्पादित कराए जाने के उद्धेश्य से 20 जून की प्रातः 11 बजे से एसएटीआई के नातू सभागृृह में कार्यवाही सम्पन्न होगी।
अंकुरण परीक्षण के बाद बुआई करें
कृृषि विभाग के द्वारा कृृषकांे को सलाह दी गई है कि सोयाबीन की बुआई से पहले बीजों का अंकुरण परीक्षण जरूर करें। वही तीन इंच बारिश के उपरांत ही बुआई करें। किसान भाई अपने सोयाबीन बीज के परीक्षण हेतु विकासखण्ड के वरिष्ठ कृृषि विकास अधिकारी से सम्पर्क कर सकते है ताकि उनके द्वारा उपलब्ध कराया गया सोयाबीन बीज परीक्षण प्रयोगशाला ग्वालियर भेजा जा सकें। बीज परीक्षण हेतु जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में कंट्रोल रूम भी बनाए गए है। जिनसे सम्पर्क कर कृृषि संबंधी समस्याओं का समाधान कर सकते है।
तहसीलदारों को राशि जारी
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने जिले की तहसीलोें के तहसीलदारो को प्राकृृतिक आपदा के प्रकरणों में पीडि़तों को तत्काल सहायता राशि मुहैया कराएं जाने के उद्धेश्य से 21 लाख 81 हजार 620 रूपए पुर्नवंटित करने के आदेश जारी कर दिए है। तहसीलवार आवंटित की गई राशि तदानुसार लटेरी के लिए एक लाख 40 हजार 820, त्योंदा को 13 हजार 920 रूपए, नटेरन को 11 हजार एक सौ रूपए, कुरवाई को 22 हजार रूपए, गुलाबगंज को दस हजार रूपए तथा बासौदा को 17 लाख 82 हजार 750 रूपए तथा शमशाबाद तहसील के तहसीलदार को दो लाख एक हजार तीस रूपए आवंटित किए गए है। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित तहसीलदार को निर्देश जारी किए है कि आवंटित की गई राशि शीघ्र ही उप कोषालयों से आहरण कर प्राकृृतिक आपदा के प्रकरण के पीडि़तों को वितरण कराना सुनिश्चित करें और की गई कार्यवाही से जिला कार्यालय को अवगत कराएं।
एक लाख रूपए की आर्थिक मदद जारी
पठारी तहसील के ग्राम किशनपुर निवासी सुश्री वंदना की मृृत्यु कुएं मंें डूबने से हो जाने के कारण आरबीसी के प्रावधानोें के तहत अनुविभागीय राजस्व अधिकारी कुरवाई तृृप्ति श्रीवास्तव के द्वारा मृृतिका के पिता श्री गंभीर सिंह गुर्जर को एक लाख रूपए की आर्थिक अनुदान सहायता तहसीलदार के पालन प्रतिवेदन पर जारी कर दी है।
कंट्रोल रूम गठित
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने वर्षारूपी बाढ़ की अविलम्ब जानकारियां प्राप्ति के उद्धेश्य से उपखण्ड, तहसील, पुलिस थाना के अलावा निकाय एवं नगर पंचायत और जल संसाधन विभाग के कार्यालयों में कंट्रोल रूम बनाएं जाने के आदेश जारी कर दिए है। उन्होंने संबंधितों से कहा कि कंट्रोल रूम का संचालन सुव्यवस्थित रूप से हो इसके लिए बकायदा संबंधितों को जबावदेही सौंपी जाएं। वर्षाकाल के दौरान जिले में कही भी बाढ़ जैसी स्थिति निर्मित होने की सूचना प्राप्त होती है तो अविलम्ब जिला कार्यालय को अवगत कराया जाए। कलेक्टर श्री ओझा ने संबंधित अधिकारियों को कंट्रोल रूम से प्राप्त होने वाली सूचनाओं का अविलम्ब वरिष्ठ अधिकारियों के ध्यान में लाने के भी निर्देश दिए है। आमजन समीप के कंट्रोल रूम के दूरभाष पर जानकारी दे सकते है। विदिशा तहसील कार्यालय में बनाएं गए बाढ नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07592-230142 एवं थाना कोतवाली के कंट्रोल रूम का नम्बर 07592-232835 इसी प्रकार देहात थाना का नम्बर 07592-232826 है। इसके अलावा मुख्य नगरपालिका अधिकारी कार्यालय विदिशा में भी कंट्रोल रूम बनाया गया है जिसका दूरभाष क्रमांक 07592-230393 एवं 230168 है। बासौदा क्षेत्र के आमजन बासौदा नगरपालिका कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम 07594-220063 पर, उपखण्ड अधिकारी कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07594-220010 तहसील कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07594-221010, थाना प्रभारी बासौदा के कार्यालय का दूरभाष नम्बर 07594-220022 पर जानकारी दे सकते है। सिरोंज नगरपालिका कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-253026, उपखण्ड कार्यालय के कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-253045 तहसील कार्यालय का नम्बर 07591-253743 एवं सिरोंज थाना में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07591-253043 इसी प्रकार कुरवाई अनुविभाग क्षेत्र के उपखण्ड कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07593-247250, तहसील कार्यालय का दूरभाष क्रमांक 07593-247208, कुरवाई थाना का टेलीफोन नम्बर 07593-247225 पर जानकारी दे सकते है। इसी प्रकार सम्र्राट अशोक सागर परियोजना संभाग विदिशा के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में बनाएं गए कंट्रोल रूम का नम्बर 07592-250469, संजय सागर परियोजना बाहय नदी बासौदा के कार्यपालन यंत्री कार्यालय में बनाए गए कंट्रोल रूम का दूरभाष नम्बर 07594-220415 जबकि जल संसाधन संभाग विदिशा के कार्यपालन यंत्री कार्यालय के कंट्रोल रूम का नम्बर 07592-233548 है।