बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मंगलवार को प्रसाद खाने के बाद 34 बच्चों सहित कम से कम 60 लोग बीमार हो गए। यह घटना पटना से करीब 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर परहेनिया गांव में घटी है। बीमार बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत नाजुक बताई गई है। श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के अधीक्षक जी. के. ठाकुर ने बताया कि अन्य पीड़ितों को प्रारंभिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
रिश्तेदारों ने कहा कि प्रसाद खाने के तुरंत बाद ही बच्चों ने पेट दर्द की शिकायत की और उल्टी करने लगे। पुलिस ने कहा कि इस घटना के बाद गांव में घबराहट फैल गई। ज्ञात हो कि 2013 में राज्य के सारण जिले में एक स्कूल में विषाक्त मध्याह्न् भोजन खाने से 23 बच्चों की मौत हो गई थी।