उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारियों के तबादलों का सिलसिला जारी है। राज्य सरकार ने मंगलवार को भी प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) से जुड़े 61 अधिकारियों को इधर से उधर कर दिया है। राज्य सरकार की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, कन्नौज के अपर पुलिस अधीक्षक अमर सिंह को गाजियाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) बनाया गया है। फैजाबाद के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार सिंह को कानपुर के केस्को के अपर पुलिस अधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
फैजाबाद के पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार सिंह को पुलिस महानिदेशक के कार्यालय से संबद्ध किया गया है। मेरठ के पुलिस उपाधीक्षक अरबिंद कुमार पांडेय को पीएसी 38वीं वाहिनी का अपर पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। आगरा के पुलिस उपाधीक्षक आशुतोष द्विवेदी को मथुरा के अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात) का जिम्मा सौंपा गया है। प्रवक्ता के अनुसार, इसके अतिरिक्त कई वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला किया गया है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने कुछ दिनों पहले ही 100 से अधिक आईएएस और आईपीएस अधिकारियों का तबादला किया था।