दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग ने कर्तव्य का निर्वाह करते हुए अपनी जान गंवाने वाले पुलिस कांस्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि जारी कर दी। सरकार ने उसके परिवार को 10 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की थी। राजधानी के प्रवेश वर्जित इलाके में वाहन को रोकने के दौरान एक कार ने कांस्टेबल को कुचल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई। आम आदमी पार्टी (आप) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने एक पत्र लिखकर जंग से कांस्टेबल के परिवार वालों को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का आग्रह किया था।
जंग ने कहा कि सरकार परिवार की सभी प्रकार की मदद करने और एक सदस्य को नौकरी देने की संभावना तलाशेगी। कांस्टेबल माना राम को शनिवार की शाम पश्चिमी दिल्ली के प्रवेश वर्जित क्षेत्र में आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास करने के दौरान एक कार ने कुचल दिया।
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने जंग को लिखे अपने पत्र में कहा था कि माना राम के परिवार को 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि मिलनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा था कि जब आप की सरकार थी तो पानी माफिया से लोहा लेते हुए शहीद हुए कांस्टेबल के परिवार को 1 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया था। इस बीच दिल्ली पुलिस ने मामले की जांच के लिए मंगलवार को एक तीन सदस्यीय दल का गठन कर दिया।