बिहार के शहरी विकास मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार को पटना में बहु प्रतीक्षित मेट्रो ट्रेन परियोजना को हरी झंडी दे दी। चौधरी ने यहां संवाददाताओं से कहा, "हमने मोनो रेल की जगह मेट्रो ट्रेन परियोजना को ही मंजूर करने का फैसला लिया है।" प्रदेश की राजधानी में मोनो रेल परियोजना पर भी विभाग विचार कर रहा था।
चौधरी ने कहा कि मेट्रो ट्रेन परियोजना चार चरणों में पूरी होगी और 15 अगस्त से पहले पटना मेट्रो ट्रेन कारपोरेशन का गठन हो जाएगा। उन्होंने कहा कि परियोजना पर एक अंतरिम रिपोर्ट शीघ्र ही केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय को भेजी जाएगी।
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस (आरआईटीईएस) पटना में मेट्रो निर्माण को लेकर सर्वेक्षण करेगी। बिहार की राजधानी में 20 लाख से अधिक लोग रहते हैं और शहर की सड़कों पर भीड़-भाड़ के कारण जाम एक स्थायी समस्या है।