मलेशिया में 97 यात्रियों से भरी एक नौका समुद्र में डूब गई, जिनमें से 31 लोगों को बचाया जा चुका है, जबकि शेष अब भी लापता हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, यह दुर्घटना मलेशिया के पश्चिमी तट से दो समुद्री मील दूर समुद्र में हुई। यह लकड़ी से बनी नौका थी।
अग्निशमन एवं बचाव विभाग को इस हादसे के बारे में मंगलवार रात 12.24 बजे सूचना मिली, जिसके 30 मिनट बाद बचाव दल के सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। खोज अभियान अब भी जारी हैं। बचावकर्मी एवं अग्निशमन सेवा विभाग के सदस्य हालात पर नजर बनाए हुए हैं।