बिहार में 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ बुधवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया, जबकि उसका दो साथी फरार हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। बिहार पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पटना रेलवे स्टेशन के नजदीक इस व्यक्ति को गिरफ्तार किया। इससे कुछ देर पहले वह अपने साथियों के साथ फरक्का एक्सप्रेस से पटना पहुंचा था।
महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने मीडियाकर्मियों को यहां बताया कि वह अपने साथियों के साथ किसी अन्य को यह नोट सौंपने जा रहा था। उन्होंने बताया कि नकली नोट 1,000 रुपये के रूप में थे, जो कि बांग्लादेश से लाए गए थे। अमित ने कहा कि एसटीएफ अधिकारी ने इस रैकेट में शामिल लोगों की जानकारी के लिए गिरफ्तार किए गए व्यक्ति से पूछताछ की है। यह व्यक्ति पश्चिम बंगाल के मालदा जिला का निवासी है। अधिकारियों ने बताया कि बिहार जाली नोट के वितरण का केंद्र बन कर उभरा है।
कुछ साल पहले तक बांग्लादेश से लाए गए जाली नोट की नेपाल के रास्ते पश्चिम बंगाल और बिहार में तस्करी की जाती थी और फिर इसे देशभर में वितरित किया जाता था। इसी साल फरवरी महीने में पटना से 70 किलोमीटर दूर मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से 10 लाख रुपये के जाली नोट के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था।