Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

बालाघाट (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
कलेक्टर ने खाद्य सुरक्षा पर्व की प्रगति की समीक्षा
  • जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का कटेगा दो दिन का वेतन

balaghat news
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने आज जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों की बैठक लेकर जिले में मनाये जा रहे खाद्य सुरक्षा पर्व की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री तरूण राठी भी मौजूद थे। खाद्य सुरक्षा पर्व के अंतर्गत अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के ऐसे परिवार जो पात्रता होने के बाद भी खाद्य सुरक्षा अधिनियम का लाभ नहीं ले पा रहे है उन्हें प्रपत्र-अ में घोषणा पत्र भर कर 09 जून को ही देना था। इस अधिनियम के लाभ से वंचित अन्य वर्गों के परिवारों को प्रपत्र-ब में घोषणा पत्र भर कर देना था। घोषणा पत्र भर कर देने वाले परिवारों की समग्र पोर्टल पर एन्ट्री करने के बाद उन्हें 27 जून को खाद्यान्न वितरण के लिए पात्रता पर्ची का वितरण किया जायेगा। जिन परिवारों के पास पात्रता पर्ची होगी उन्हीं परिवारों को सस्ते दाम का खाद्यान्न, शक्कर, नमक एवं केरोसीन प्रदाय किया जायेगा। समीक्षा के दौरान पाया गया कि ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में पात्रता रखने वाले परिवारों से 9 जून को घोषणा पत्र तो भरवा लिया गया है। लेकिन जिन परिवारों का घोषणा पत्र भरा गया है उनकी कम्प्यूटर में एक्सल शीट में एन्ट्री का कार्य अब तक पूरा नहीं हुआ है। यह कार्य 17 जून तक पूरा करना था। जनपद पंचायत बिरसा को छोड़कर शेष सभी 9 जनपद पंचायतों द्वारा घोषणा पत्र के अनुसार परिवार की संख्या एवं सदस्यों की संख्या की कम्प्यूटर में एन्ट्री नहीं की है। कलेक्टर ने इस स्थिति पर कड़ी नाराजगी जाहिर की और इस लापरवाही के लिए जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों का दो दिन का वेतन काटने के आदेश दिये है। जनपद पंचायत परसवाड़ा की प्रगति अत्यंत कम होने के कारण कलेक्टर ने वहां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी पी.आर. काजले को फटकार लगाई और उसका एक माह का वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होंने सभी योजनाओं में परसवाड़ा जनपद की कम प्रगति को देखते हुए वहां के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के विरूध्द कार्यवाही के लिए आदिवासी विकास विभाग को पत्र लिखने के निर्देश भी दिये। 

कलेक्टर ने किया जाम की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • प्रधानपाठक निलंबित, दो शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश 

कलेक्टर एवं सर्व शिक्षा अभियान के जिला मिशन संचालक श्री व्ही. किरण गोपाल ने 17 जून को विकासखण्ड कटंगी की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरिक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में अव्यवस्था पाये जाने पर उन्होंने दोषी शिक्षकों के विरूध्द कार्यवाही के निर्देश भी दिये। कलेक्टर श्री किरण गोपाल 17 जून को अचालक कटंगी विकासखंड के अंतर्गत प्राथमिक शाला जाम पहुंच गये। शाला के निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि प्रधानपाठक श्री एन.के. राउत द्वारा लापरवाही पूर्वक शाला का संचालन किया जा रहा है।  जिस पर उन्होंने प्रधानपाठक श्री राउत को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शाला में पदस्थ सहायक अध्यापक श्री बी.डी. हिरकने एवं श्रीमती एम. राहंगडाले बिना अवकाश स्वीकृत कराये शाला से गायब मिले। जिस पर उन्होंने दोनों सहायक अध्यापकों का एक दिन का वेतन काटने के निर्देश दिये है। शाला में शिक्षकों की उपस्थिति पर निगरानी नहीं रखने के कारण उन्होंने क्षेत्र के जनशिक्षक को कारण बताओं नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिये है। माध्यमिक शाला जाम के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रधानपाठक श्री राहंगडाले को निर्देशित किया कि बच्चों को शीघ्र ही  नि:शुल्क पाठय पुस्तके एवं गणवेश की राशि का चेक प्रदान करें। निरीक्षण के दौरान सहायक कलेक्टर श्री दीपक आर्य एवं कटंगी के अनुविभागीय अधिकरी श्री मेहताब सिंह भी उपस्थित थे ।

कोडबी एवं आग्री के तीन शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के आदेश
कटंगी के बी.आर.सी. श्री दर्पण गौतम एवं बी.ए.सी द्वारा 18 जून को विकासखण्ड कटंगी की प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्राथमिक शाला कोडबी मे पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्री अजय कुमार परिहार बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये। बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित रहने के कारण उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने के साथ ही उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। शाला के प्रधानपाठक श्री भूरेलाल कोकोड़े को निर्देशित किया गया कि बच्चों को नि:शुल्क पाठय पुस्तकें एवं गणवेश की राशि का चेक प्रत्येक छात्र को शीघ्र वितरण करें । जनशिक्षक जाम द्वारा 18 जून को प्राथमिक शाला आग्री का निरीक्षण किया गया तो पाया गया कि वहां पर पदस्थ संविदा शाला वर्ग-3 कुमारी रिजवाना तबस्सुम एवं श्रीमती सीमा नागमोते बिना सूचना के शाला से अनुपस्थित थी। इन दोनों शिक्षिकाओं का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। 

सहायक आयुक्त ने किया आदिवासी क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण
  • अनुपस्थित शिक्षकों का वेतन काटने के निर्देश

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने गत दिवस जिले के आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की शालाओं का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान शालाओं में शिक्षक समय पर उपस्थित नहीं पाये गये। कुछ स्थानों पर शिक्षक बिना किसी सूचना के शाला से गायब मिले। ऐसे सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ ही उनका एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की जा रही है। सहायक आयुक्त श्री मरकाम ने 16 जून को शा.उच्च.माध्य.विद्यालय भण्डेरी का निरीक्षण किया तो पाया कि प्रात: 10.15 बजे तक शाला में एक लिपिक एवं 2 भृत्य उपस्थित थे। संस्था के प्राचार्य श्री अनन्त माहूले सहित समस्त शिक्षकीय स्टाफ शाला से अनुपस्थित पाया गया तथा शाला में साफ सफाई एवं प्रवेश उत्सव की कोई तैयारी भी नही पाई गई । प्रात: 10.30 बजे शा.हाई स्कूल जत्ता का निरीक्षण करने पर उच्च श्रेणी शिक्षक श्री आर.पी.उईके शाला में उपस्थित पाये गये। संस्था के प्राचार्य श्री प्रशांत कावडे सहित समस्त शिक्षकीय स्टाफ शाला में अनुपस्थित पाया गया तथा शाला में साफ सफाई एवं प्रवेश उत्सव की कोई तैयारी नही पाई गई । श्री मरकाम ने प्राथ.शाला लोरा के निरीक्षण के दौरान पाया कि प्रधान पाठक श्रीमती के. ब्रम्हे, संविदा शाला शिक्षक श्री एम.एल.राउत, माध्य. शाला लोरा के प्रधान पाठक श्री जे.के. नीलवंशी, उच्च श्रेणी शिक्षक श्री पी.सी. धुर्वे एवं अध्यापक आर.के.ठाकरे, प्राथ.शाला रेंहगी की सहायक शिक्षक श्रीमती रेखा जामने, माध्य. शाला रेंहगी के सहायक शिक्षक श्री एस.के. घोडेश्वर, श्री एस.के.वर्सेकर एवं उच्च श्रेणी शिक्षक श्री डी.आर.मानकर बिना किसी सूचना के शाला से अनुपस्थित पाये गये । निरीक्षण के दौरान शाला से अनुपस्थित पाये गये समस्त अधिकारी/कर्मचारियाें का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये।   

शालाओं के बच्चों को गणवेश की राशि के चेक शीघ्र वितरित करने के निर्देश
कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के सभी विकासखंडों के विकासखंड स्त्रोत समन्वयकों को निर्देशित किया है कि वे शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के बच्चों को गणवेश की राशि के चेक शीघ्र वितरिक करें। बच्चों को दिये जाने वाले चेक एकाउंट पेयी होना चाहिए। राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा शाला प्रबंधन समितियों के खाते में गणवेश की राशि हस्तांतरित कर दी गई है। प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के प्रधान पाठकों की भी जिम्मेदारी है कि वे बच्चों को गणवेश की राशि का चेक शीघ्र प्रदान करें। जिससे बच्चे नई गणवेश में शाला आ सके। कलेक्टर ने सभी प्रधानपाठकों को चेतावनी दी है कि बच्चों को गणवेश की राशि का चेक नहीं मिलने की शिकायत मिली तो दोषी व्यक्ति को बख्शा नहीं जायेगा और उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। 

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत 2900 युवाओं को ऋण देने का लक्ष्य
  • जिला उद्योग केन्द्र में जमा किये जा सकते हैं आवेदन

मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना के अंतर्गत चालू वर्ष 2014-15 में जिले के 2900 युवाओं को स्वरोजगार के लिए ऋण देने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त कर स्वयं का उद्योग या व्यवसाय लगाने के इच्छुक युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट में आवेदन कर सकते है। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री शिवदास बैन ने बताया कि ऐसे युवा जो 5 वीं कक्षा पास हों उन्हें स्वयं के व्यवसाय या उद्योग के लिए 50 हजार रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इसी प्रकार 10 वीं कक्षा पास युवाओं को 50 हजार रु. से 25 लाख रु. तक का ऋण प्रदान किया जायेगा। इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के इच्छुक ग्रामीण क्षेत्र के युवा जनपद पंचायत से तथा नगरीय क्षेत्र के युवा जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट से आवेदन प्राप्त कर जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र बालाघाट से या जनपद पंचायत कार्यालय से भी सम्पर्क किया जा सकता है। 

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं मिनी कार्र्यकत्ता की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना बालाघाट ग्रामीण द्वारा आंगनवाड़ी केन्द्र लिंगा एवं ग्राम पंचायत टाकबर्रा के ग्राम खर्राकोना आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 24 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी बालाघाट ग्रामीण श्री देवेन्द्र यादव ने इस संबंध में बताया कि ग्राम लिंगा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए आशा बामनकर को प्रथम, दीक्षा लांजेवार को द्वितीय व  सोनाली राणे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम टाकाबर्रा के ग्राम खर्राकोना के मिनी आंगनवाड़ी केन्द्र में मिनी कार्र्यकत्ता के लिए संगीता उईके को प्रथम, लक्ष्मी सैयाम को द्वितीय व ललिता सोनी को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 24 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय बालाघाट ग्रामीण में प्रस्तुत कर सकते है। 

एन.आई.सी. में कर्मचारियों को दिया जा रहा है कम्प्यूटर का प्रशिक्षण
100 दिवस कार्ययोजना के तहत बालाघाट जिले में पदस्थ तहसीलदार/नायब तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभीलेख, भू-प्रबंधन/सहायक अधीक्षक भू-अभीलेख/राजस्व निरीक्षक एवं समस्त तहसील में पदस्थ लिपिक वर्ग का तीन दिवसीय कम्प्युटर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला 18 से 20 जून तक एनआईसी बालाघाट के मार्गदर्शन में द्वारा दिया जा रहा है। 18 जून को तहसीलदार/नायब तहसीलदार/अधीक्षक भू-अभीलेख, भू-प्रबंधन/सहायक अधीक्षक भू-अभीलेख को तथा 19 एवं 20 जून को राजस्व निरीक्षक एवं समस्त तहसील में पदस्थ लिपिक वर्ग का प्रशिक्षण दिया जाना है। जनसंकल्प बिंद ु 1.24 के तहत बेसिक कम्प्युटर, युनीकोड, डिजीटल सिग्नेचर, इंटरनेट,  विधान सभा में आनलाईन मानिटरिंग सिस्टम, ई..निविदाएं-ई..नीलमी, खसरा, लोक सेवा, ब्रिस्क एवं अन्य शासकीय वेबसाईट कें परिचालन की संपूर्ण जानकारी. प्रशिक्षण एवं कार्यशाला के माध्यम से दी जा रही है।

आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की अनंतिम चयन सूची जारी
एकीकृत बाल विकास परियोजना परसवाड़ा द्वारा 13 आंगनवाड़ी केन्द्रों में कार्र्यकत्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए आवेदक महिलाओं की अनंतिम चयन सूची जारी कर दी गई है। यदि किसी व्यक्ति को इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे आगामी 24 जून तक प्रमाण सहित अपने दावे आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। प्राप्त दावे आपत्तियों के निराकरण के बाद अंतिम चयन सूची जारी की जायेगी। बाल विकास परियोजना अधिकारी परसवाड़ा ने इस संबंध में बताया कि ग्राम बोदा के आंगनवाड़ी केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए अमरवंती ढोढरे को प्रथम, रूखमणी ढोढरे को द्वितीय व दूजा विश्वकर्मा को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। इसी प्रकार ग्राम खरपड़िया के केन्द्र में पूजा चौधरी को प्रथम, पुष्पा चौधरी को द्वितीय व पुष्पा पारधी को तृतीय तथा ग्राम छपरवाही के अमरूटोला केन्द्र में कार्र्यकत्ता के लिए सुनीता बघेल को प्रथम, रोशनी वरकड़े को द्वितीय व जयोति धुर्वे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। आंगनवाड़ी सहायिका के लिए मोहगांव-माल केन्द्र में सरिता बिजलेकर को प्रथम व कंचना माथेश्वरी को द्वितीय, ग्राम सिंघई के केन्द्र में भूमेश्वरी गौतम को प्रथम, मनीषा-नौसन पटले को द्वितीय व धरमी मेरावी को तृतीय, ग्राम सिंघई के बापूटोला केन्द्र में श्यामबता खंडाते को प्रथम, पोंगारझोड़ी केन्द्र में भूमेश्वरी डोंगरे को प्रथम, बबीता मानेश्वर को द्वितीय व कस्तुरा बाई को तृतीय, परसाटोला केन्द्र में जगोती पन्द्रे को प्रथम, धरमी उईके को द्वितीय व मीना ब्रम्हवंशी को तृतीय, ग्राम कुमादेही के कलेगांव केन्द्र में विनीता को प्रथम, जानकी बाई को द्वितीय व बिल्सो पन्द्रे को तृतीय, ग्राम शैला के मानेगांव केन्द्र में लाला मर्सकोले को प्रथम, प्रिता धुर्वे को द्वितीय व जामवंती मेरावी को तृतीय, ग्राम शैला के खापा केन्द्र में कलावंती कटरे को प्रथम व गीता बिसेन को द्वितीय, रूपझर के केन्द्र में ममता अड़मे को प्रथम व अनिता पटले को द्वितीय तथा ग्राम सीताडोंगरी के केन्द्र में उर्मिला मसराम को प्रथम, मीरा सैयाम को द्वितीय व करूणा बम्हनोटे को तृतीय वरियता प्रदान की गई है। जिस किसी भी व्यक्ति को इस आंगनवाड़ी कार्र्यकत्ता एवं सहायिका की इस अनंतिम चयन सूची पर आपत्ति हो तो वे अपने दावे आपत्ति सप्रमाण आगामी 24 जून तक कार्यालयीन समय में बाल विकास परियोजना कार्यालय परसवाड़ा में प्रस्तुत कर सकते है। 

स्कूलों के विकास के लिये प्रारंभ हुई विद्यालय उपहार योजना
  • कोई भी व्यक्ति, संस्था या संगठन दे सकता है उपहार

प्रदेश के सरकारी स्कूलों की अधोसंरचनात्मक सुविधाओं के लिये अब जनता का सहयोग भी प्राप्त किया जायेगा। कोई भी व्यक्ति, संस्था एवं औद्योगिक प्रतिष्ठान, कक्षा एक से कक्षा 12 तक के किसी भी सरकारी स्कूल में अपनी ओर से सामग्री उपहार स्वरूप प्रदान कर सकेंगे। स्कूल शिक्षा विभाग ने 'विद्यालय उपहार योजना''प्रारंभ की है। इस योजना के ब्रेशर का विमोचन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने लाल परेड मैदान पर स्कूल चलें हम अभियान के कार्यक्रम में किया। योजना के तहत विद्यालयवार आवश्यकताओं की सूची विकासखण्ड स्रोत केन्द्र समन्वयक कार्यालय द्वारा एजुकेशन पोर्टल पर अपलोड की जायेगी। इस सूची के आधार पर कोई भी व्यक्ति, संस्था, समूह, ट्रस्ट या कम्पनी इन विद्यालयों को आवश्यक सामग्री उपहार के रूप में दे सकेंगे। उपहार प्रदान करने वालों को विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा सामग्री अभिस्वीकृति एवं धन्यवाद-पत्र दिया जायेगा तथा उनका नाम एज्यूकेशन पोर्टल पर दिया जायेगा। विद्यालय स्तर पर समस्त योजना शाला प्रबंधन समिति के माध्यम से संचालित होगी। विद्यालय में उपहार प्रदान करने वाले व्यक्ति, संस्था या प्रतिष्ठान अपनी सुविधानुसार छात्रावास के किचन के लिये आवश्यक सामग्री, शुध्द पेयजल हेतु फिल्टर, वॉटर कूलर, टयूबवेल में इलेक्ट्रिक मोटर, पंखे, सी.एफ.एल., एल.ई.डी., सोलर लाइट, सौर ऊर्जा उपकरण, शिक्षण सहायक सामग्री, ग्रीन बोर्ड, मानचित्र, दृश्य-श्रव्य शैक्षिक उपकरण, कम्प्यूटर, टी.वी., बैटरी या अन्य उपकरण, पुस्तकों के लिये शेल्फ एवं अलमारी, विज्ञान और अन्य प्रयोगशालाओं के उपकरण, विद्यालय की आवश्यकता के अनुरूप फर्नीचर, खेल सामग्री, शौचालय के ऊपर ओव्हरहेड टेंक, खेल मैदान का समतलीकरण, विद्यालय भवन की मरम्मत, पुताई, विद्यालय के लिये बाउण्ड्री या फेंसिंग करवाना, विद्यालय भवन कक्ष, खेल मैदान के लिये भूमि उपलब्ध करवाना, विद्यालय भवन का निर्माण (पी.डब्ल्यू.डी. के पर्यवेक्षण में) जैसे कार्य या शाला प्रबंधन समिति की स्वीकृति के अनुसार अन्य कार्य उपहारस्वरूप करवाये जा सकते हैं।

जिले में 28.4 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बैहर तहसील में सबसे अधिक 61 मि.मी. वर्षा 
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 18 जून 2014 तक 28.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 103 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 61 मि.मी. वर्षा बैहर तहसील में तथा सबसे कम 10.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है। 

अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित
शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला आलेझरी(वारासिवनी) में हिन्दी एवं इतिहास विषय के रिक्त पद के विरूध्द अतिथि शिक्षक ग्रेड-01 के लिए इच्छुक व्यक्तियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। आवेदन पत्र सात दिनों के भीतर आलेझरी स्कूल के प्राचार्य को प्रस्तुत किये जा सकते है। अतिथि शिक्षक को शासन द्वारा निर्धारित दर पर प्रति कालखंड के मान से मानदेय का भुगतान किया जायेगा। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए विद्यालय के प्राचार्य से सम्पर्क किया जा सकता है। 

नगरीय निकायों की फोटो युक्त मतदाता, सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त
आगामी समय में होने वाले नगरीय निकायों के लिए मतदाताओं की फोटो युक्त मतदाता सूची तैयार करने का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री व्ही. किरण गोपाल ने जिले के नगरीय निकाय बालाघाट, वारासिवनी, मलाजखंड एवं कटंगी के मतदाताओं की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने रजिस्ट्रीकरण एवं सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त कर दिये है। नगरीय क्षेत्र बालाघाट की फोटोयुक्त मतदाता सूची तैयार करने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बालाघाट को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बालाघाट को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र वारासिवनी की मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व वारासिवनी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार वारासिवनी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बनाया गया है। नगरीय क्षेत्र मलाजखंड के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बैहर को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार बैहर को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। नगरीय क्षेत्र कटंगी की मतदाता सूची तैयार करने के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कटंगी को रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं नायब तहसीलदार कटंगी को सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इन नगरीय क्षेत्रों की मतदाता सूची में नाम जोड़ने या नाम हटाने संबंधी दावे आपत्तियों के मामले में अपील के निराकरण के लिए अपर कलेक्टर को पदाभिहीत अधिकारी बनाया गया है। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>