Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (18 जून)

$
0
0
तहसीलदारों की नवीन पदस्थापना के आदेश जारी

vidisha map
कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने प्रशासनिक कार्यो की सुविधाओं को ध्यानगत रखते हुए तहसीलदारों के नवीन पदस्थापना के आदेश मंगलवार को जारी कर दिए है। जारी आदेश में उल्लेख है कि गुलाबगंज में पदस्थ तहसीलदार श्री बृृजेश सक्सेना की नवीन पदस्थापना ग्यारसपुर और ग्यारसपुर के तहसीलदार श्री शैलेन्द्र सिंह की पदस्थापना तहसीलदार गुलाबगंज के पद पर अस्थाई रूप से आगामी आदेश पर्यन्त तक की गई है। 

एलएसी की बैठक 26 को 

स्थानीय सलाहकार समिति (एलएसी) की बैठक 26 जून गुरूवार को आयोजित की गई है। यह बैठक एसबीआई आर सेठी गोयल काम्प्लेक्स में शाम चार बजे से प्रारंभ होगी।

जन हितैषी कार्यो से अधिकारी जाने जाएं-आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल

राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के अध्यक्ष श्री बालेन्दु शुक्ल ने आज विदिशा में आयोग की क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे जन हितैषी कार्यो से अपनी पहचान कार्य क्षेत्रों में बनाएं। आयोग की योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार स्थानीय संसाधनो से करने की अपेक्षा उनके द्वारा व्यक्त की गई। आयोग अध्यक्ष श्री शुक्ल ने कहा कि राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग के द्वारा राज्य सरकार को जो प्रस्ताव भेजे गए थे उसमें से 11 प्रस्ताव की स्वीकृृति प्राप्त हो गई है। उन्होंने आयोग के कार्यो की अद्यतन स्थिति से अवगत होने के उद्धेश्य से हर माह कलेक्टर की अध्यक्षता मेे बैठक आयोजित करने  के निर्देश दिए। इसी प्रकार उन्होंने संबंधित अधिकारियोें से कहा कि शासन की मंशा है कि सुपात्र हितग्राही योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटके ना इसके लिए प्रशासन खुद उनके पास पहुंचे ऐसी व्यवस्थाएं क्रियान्वित की जाएं। बैठक में सामान्य निर्धन वर्ग छात्रवृृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद प्रीमैट्रिक छात्रवृृत्ति योजना, स्वामी विवेकानंद पोस्ट मैट्रिक प्रावीण्य छात्रवृृत्ति योजना, वीरांगना लक्ष्मीबाई साईकिल वितरण योजना, डाॅ0ए0पी0जे0अब्दुल कलाम मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना, व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में विक्रमादित्य निःशुल्क शिक्षा योजना, निःशुल्क पाठ््यपुस्तक वितरण योजना, सांदीपनी संस्कृृत भाषा प्रसार योजना और आचार्य विद्यासागर गौसंवर्धन योजना की अद्यतन प्रगति की जानकारियां संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत की गई। कलेक्टेªट के सभाकक्ष में सम्पन्न हुई इस बैठक में राज्य सामान्य निर्धन वर्ग कल्याण आयोग की उप सचिव वीणा तैलंग, अपर कलेक्टर डाॅ0के0डी0त्रिपाठी, सीईओ जिला पंचायत श्री शशिभूषण सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री राय सिंह नरवरिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>