भारत के गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने फांसी की सजा पाए पांच मुजरिमों की दया याचिका को खारिज कर दिया है। इनमें निठारी कांड का दोषी सुरेंद्र कोली भी शामिल है। सुरेंद्र कोली पर नोएडा के निठारी में मनिंदर सिंह पंढेर के घर में पांच हत्याएं करने का दोष साबित हुआ और इसमें उसे फांसी की सजा सुनाई गई है। 2006-07 के इस मामले ने देश-दुनिया को हिलाकर रख दिया था। कोली को 13 फरवरी 2009 रिंपा हालदार के कत्ल के जुर्म में फांसी की सजा सुनाई गई थी। उसके बाद 2012 तक अन्य मामलों की सुनवाई चलती रही। 24 दिसंबर 2012 को उसे हत्या के पांचवें मामले में मौत की सजा सुनाई गई।
कोली ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में फैसले के खिलाफ याचिका दायर की लेकिन हाई कोर्ट ने भी उसकी फांसी की सजा बरकरार रखी थी। उसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी उसकी सजा बरकरार रखी तो उसने राष्ट्रपति से दया की याचिका दी थी, जिसे बुधवार को गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया।