पंचायत चुनाव का पहला चरण शुरू
देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखंड के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का शंखनाद बुधवार से हो गया है। चकराता और विकासनगर ब्लाॅक में वोट डाले गए। वोट डालने के लिए सुबह से ही लोगों की लाईन लगी हुई थी। वहीं प्रत्याशियों में भी मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा गया। बुधवार प्रथम चरण के मतदान कई जगहों पर वोटिंग हुई। राज्य निर्वाचन आयोग ने मतदान को शांतिपूर्वक कराने के लिए पूरी तैयारी की हुई थी। मतदान आज सुबह सात बजे से शुरू हुआ। दोपहर तक मतदाताआंे की काफी भीड़ लगी हुई थी। मतदान से पूर्व प्रत्याशियों ने जीत के लिए पूरा जोर लगाया हुआ है। चकराता में जिला पंचायत की छह सीटों के लिए 16 और विकासनगर की सात सीटों के लिए 55 प्रत्याशी मैदान में हैं। प्रथम चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार का सोर सोमवार शाम थम गया था। लोकसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव को लेकर गहमागहमी थी। चुनाव चिन्ह मिलने के बाद प्रत्याशियों की सक्रियता बढ़ गई।
पुलिस अपराध रोकने के दावे हवा
देहरादून, 18 जून (निस)। राजधानी में चोरी-लूट की घटनांए बढ़ रही हैं, जिसे रोकने के पुलिस के कदम नाकाफी साबित हो रहे हैं। जाखन चैकी के अन्तर्गत हुई चोरी और कई अन्य घटनाओं ने लाॅ एंड आर्डर की पोल फिर से खोल दी है। अपराध को रोकने के लिए मित्र पुलिस के पास कोई ठोस योजना नहीं है। यहां तक कि दून पुलिस का सूचना तंत्र भी कमजोर साबित हो रहा है। लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं ने दूनवासियो ंमंे दहशत दिख रही है। चोरो की नजर गिदद दृष्टि की तरह लगी हुई है। यही कारण है कि अवसर मिलते ही घरों में संेध लगाई जा रही है। लेकिन मित्र पुलिस को इसकी भनक तक नहीं लग रही है। डीजीपी साहब की सिटी पुलिस केवल सड़कों पर चालान काटती दिख रही है। पिछले कुछ माह से दून में अपराधिक वारदातें बढ़ी हैं। चोरी-लूट की घटनाओं ने लोगांे को दहशत में डाला हुआ है। कुछ दिन तक राजधानी शांत होने के बाद अपराधिक घटनांए घटित होती हैं। वहीं सिटी पुलिस केवल दोपहिया वाहनों के चालान काटने तक सीमित है। राजधानी में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं के बाद अब पुलिस की कार्यप्रणाली भी सवाल उठ रहे हैं। टैªफिक सिस्टम भी आउट आॅफ कंट्रोल है। अपराध को नियंत्रण करने के लिए कुछ दिन पहले बैठक हुई थी। जिसमें सभी निचले स्तर के अधिकारियों को सख्त हिदायत दी थी। लेकिन उसके बावजूद भी दून में अपराध कम होने का नाम नहीं ले रहा है। अपराध को कम करने के लिए भले ही सख्त हिदायत दी गई हो लेकिन उसका असर नहीं दिख रहा है। हैरत की बात यह है कि दून में जब भी आपराधिक घटनांए होती है तो एक साथ कई घटनांए सामने आती हैं। जिससे साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलिस से ज्यादा अपराधियों का सूचना तंत्र मजबूत है। पुलिस के सुस्त होते ही अपराध की घटनाआंे को अंजाम देना शुरू कर देते हैं। यह कई बार देखा गया है। यही नहीं नो पार्किग में गाडि़यां पार्क होने से लेकर जगह-जगह खड़ी ठेलियांे पर सबंधित थाने-चैकी की मेहरबानी से आए दिन जाम की स्थिति उत्पन्न होती है। बिना नम्बर प्लेट वाली गाडि़यां भी कई बार राजधानी में दौड़ती दिखाई देती है। लेकिन मित्र पुलिस के कानो में जूं तक नहीं रेंग रही है। अपराधिक मामले कम होने की बजाए दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। जबकि क्राईम मीटिंग में हिदायत के साथ कहा गया था कि अपराध पर अधिकारी नियंत्रण रखे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है। दून में सबसे ज्यादा वारदाते चोरी की हो रही है। चोरो ने दून को चोरी का अडडा बना दिया है। रात्रि में केवल सीमित जगहों पर ही पुलिस गश्त करती दिखाई देती हैं। जिसका फायदा उठाकर बदमाशा आसानी से चोरी की घटनाआंे को अंजाम देते हैं। पुलिस का सत्यापन अभियान भी केवल दावों और कागजों में दिखाई दे रहा है।
अंतर्राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट 19 जून से
देहरादून, 18 जून (निस)। ब्लांइड क्रिकेट ऐसोसिएशन दून में द्वितीय अंतर्राष्टीय राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट करने जा रही है। यह दून में दूसरा बड़ा आयोजन होने जा रहा है। यह जानकारी एसोसिएशन के महासचिव मानवेन्द्र सिंह पटवाल ने हिन्दी भवन में पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि इस खेल में गेंद के अंदर पड़े छर्रों की आवाज पर दृष्टिबाधित खिलाड़ी गेंद पर प्रहार और क्षेत्ररक्षण करते है। उन्होंने बताया पिछले साल के सपफल आयोजन को देखते हुए ब्लांइड क्रिकेट एसोसिएशन जो कि इस अव्यवसायिक संस्था है जो कि दृष्टिहीनों के उत्थान व सर्वागीण विकास के लिए कार्य करती है। अंतर्राष्ट्रीय राष्ट्रीय दृष्टिहीन क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 19-22 जून तक दून स्कूल में किया जा रहा है। यह दून में आयोजित होने वाला इस श्रृंखला का दूसरा बड़ा आयोजन है। इस टूर्नामेंट में पिछले साल की भांति ही इस वर्ष भी भारत के लगभग प्रत्येक राज्य से 3-4 राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अपने बेहतर प्रदर्शन के आधार पर चयनित हेाकर इस प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु आ रहे है। इस प्रतियोगिता में पूरे देश से लगभग 60 खिलाड़ी भाग ले रहे है। इन खिलाडियों को 4 टीमों में विभाजित किया गया है। उन्होंने बताया कि टूर्नामेंट लीग आधार पर खेला जाएगा जिसमें प्रत्येक टीम को 3-3 मेच खेलने का मौका मिलेगा। अंको के अधार पर क्वालीफाई करने वाली 2 टीमों के बीच 22 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा। प्रतियोगिता के बारे में उन्हांेंने बताया यह अपने तरह का अनूठा टूर्नांमेट है, जिसमें खेल देख के नहीं बल्कि सुन के खेला जाएगा। गेंद के अंदर पडे छर्रों की आवाज पर दृष्टिबाधित खिलाड़ी गेंद पर प्रहार करंेंगे व क्षेत्ररक्षण करेंगे। खिलाडि़यों को तीन भागों में विभाजित किया जाता है। पूर्ण दृष्टिबाधित खिलाड़ी बी 1, 2 मीटर तक साफ देखने वाले बी 2 तथा 3 से 6 मीटर तक सापफ देखने वाले 3 खिलाडी माने जाते है। गेंद उपर से न पफेंक के जमीन से लुडकती हुई फेकी जाती है। इस मौके पर मानवेन्द्र सिंह के अलावा अध्यक्ष सुध्ीर अग्रवाल, नार्थ सचिव आशीष सिंह नेगी, ईस्ट जोन सचिव शाहिद राजा, स्टेट सेकेट्री अमनदीप आर्य आदि मौजूद थे।
मारपीट मामले में एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन
देहरादून, 18 जून (निस)। बंसत बिहार क्षेत्र के उम्मेदपुर गांव में एक परिवार के साथ हुए मारपीट के मामले को लेकर स्थानीय लोगों ने बुधवार को एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। इस दौरान एसएसपी की गैरमौजूदगी में सीओ मसूरी से मामले की शिकायत की गयी। स्थानीय लोगों ने बताया कि उम्मेदपुर क्षेत्र के करीब आधा दर्जन लोगों ने राजेश जगूड़ी को चार दिन पूर्व लोहे के सरियों व लातघूंसो से बुरी तरह से पीटा यही नही उनकी पत्नी जो बीच बचाव करने पहंुची तो उन्हे भी बच्चों सहित बुरी तरह से मारा। आसपास के लोगों ने इसी तरह बीच बचाव कर मामले का शांत कराया और 108 और पुलिस को इस घटना की सूचना दी गयी। जिसके बाद मौके पर पहंुची पुलिस ने तीन आरोपियों को मौके से ही पकड लिया और घायल राजेश को प्रेमनगर स्थित स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से उन्हे दून अस्पताल रैफर कर दिया गया है। इस मामले की शिकायत उसी दिन थाना बंसत बिहार पुलिस से कर दी गयी थी। जहां पर आरोपियों ने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा था कि वे उन्हे आगे भी देख लेंगे। इस घटना से पीडि़त व उसका परिवार बेहद दहशत में है। इसलिए उनकी जान माल की सुरक्षा की जाए।
ऐरी गुट उतारेगा उपचुनाव में प्रत्याशी
देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखण्ड क्रांति दल (ऐरी गुट) प्रदेश की तीन विधान सभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव में उतरेगा। इनमे से डोईवाला सीट पर दल ने अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि दो सींटो पर अन्य दलों से आम सहमती बनाने के लिए दल ने चार सदस्य समिति का गठन कर लिया है। कचहरी रोड स्थित केन्द्रीय कार्यालय में बुधवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्रांद के केन्द्रीय अध्यक्ष काशी सिंह ऐरी ने कहा कि दल प्रदेश की तीन रिक्त विधान सभा सीटों पर चुनाव लडेगा। इन उपचुनाव में डोईवाला सीट से दल ने केन्द्रीय महासचिव डीके पाल को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। जबकि दो सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए भाजपा सहित प्रदेश के सभी विपक्षी दलों, क्षेत्रीय दलों एंव संगठनों से वार्ता कर आम सहमती बनाने का प्रयास करेगा। उन्होंने कहा कि सोमेश्वर व धारचूला से प्रत्याशी तय करने से पहले दल आम सहमती बनाने का प्रयास करेगा। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है। जिसमें बीडी रतूड़ी, हरीश पाठक, शिवानन्द चमोली व किशन सिंह मेहता शामिल है। जो विभिन्न दलों से बातचीत कर दल को अवगत करायेगा। उन्होंने कहा कि गैरसैंण में विधान सभा सत्र आयोजित करना एक निरर्थक कवायद बनकर रह गयी है। न तो सरकार ने इस सत्र में गैरसैण को स्थाई राजधानी बनाने का कोई प्रस्ताव किया और न ही भाजपा ने अपनी ओर से कोई प्रस्ताव दिया या पहल की। दोनों दलों ने प्रदेश की जनभावनाओं से खिलवाड़ किया है। उन्होंने कहा कि उक्रांद गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाने के लिए संघर्ष करता रहेगा।
फूल देकर गांधी गिरी के जरिए विरोध दर्ज कराया
देहरादून, 18 जून (निस)। नथवावाला में सड़क निर्माण का लिखित आश्वासन देने के बाद भी वायदा पूरा नही किए जाने से नाराज आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता को गुलाब का फूल देकर गांधी गिरी के जरिए विरोध दर्ज कराया। पार्टी कार्यकर्ता सुबह करीब 11 बजे सुभाष रोड स्थित सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता कार्यालय पर एकत्र हुए। इस दोरान जिला संयोजक संजय भट्ट ने कहा कि दिंनाक 19 मई को ईई ने लिखित आश्वासन दिलाया था कि पंद्रह जून तक नथवावाला की रोड का एक तरफ का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा।परन्तु आज तक यह कार्य शुरू ही नही हो पाया है। जिससे नथवावाला की जनता बेहद परेशान है। क्षतिग्रस्त मार्ग से लोगांे की गांडिया खराब हो रही है। जबकि एक ही दिन में कई दुर्घनाओं का शिकार लोगों को होना पड रहा है। इसी के चलते उन्होंने आज गुलाब के फूल भंेट कर अधिशासी अभियंता को उनके वायदे की याद दिलाई। महानगर संयोजिका सुनीता सिंह ने कहा कि यदि विभाग द्वारा जल्द ही नथवावाला की सडक का कार्य प्रारंभ नही किया गया तो पार्टी सड़कों पर उतरकर आन्दोलन करेगी। इस मौके पर सुरेश नेगी, रणवीर चैधरी, आर्यन कोठियाल, पूजा भल्ला, तुषार रावत, विकास चैहान, कमल देवराडी, सुनील सेनी, प्रहलाद बिष्ट, प्रदीप रावत, चंन्द्रशेखर कोठियाल आदि शामिल थे।
गांव की जमीनों पर भूमाफियाओ का अवैध कब्जा।
डोईवाला, 18 जून (निस)। ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ों में बेचने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। भूमाफियाओं ने अपनी सांठ गांठ तहसील से जुडे़ लेखपाल उच्चअधिकारियों से कर रखी है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यह खेल खेला जा रहा है। इस जमीनी खेल में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।बुद्ववार को कांग्रेस के नगर महामंत्र्री अजय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के उपजिलाधिकारी प्रकाष चन्द्र दुमका से मिला। उन्होने कहा कि ब्लाक के मारखमग्रान्ट ग्राम सभा बुल्लावाला, कुड़कावाला बस्ती, राजीव नगर और डोईवाला ग्राम सभा की केषवपुरी बस्ती, माजरीग्रान्ट, जीवन वाला ग्राम सभा आदि क्षेत्रों में भूमाफिया ग्राम समाज की भूमि पर तहसील से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ो रुपये में बेचने का काम जोरो षोरो से कर रह है। कहा कि यह भूमाफिया जरुरत मन्द लोगों को बहला फुसला कर उनकी जमीन औने पौने दामों में खरीद लेते है। और फिर यह भूमि बहारी लोगों को मोटी रकम में बेचकर आपस में बांट लेते है। इसमें से कुछ हिस्सा तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों को भी दिया जाता हैं। इस गौरख धन्धें में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों का हाथ होता है। कहा कि भूमाफिया तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों से मिलकर ग्राम समाज की भूमि के फर्जी कागजात बनवाते है। और खसरा खतौनी के नम्बर इधर से उधर करते है। कहा कि ग्राम सभा में रहने वालें निर्धन परिवार के लोगों के पास आज अपनी भूमि नही है। जिसमें वह अपना आषियाना बना सके। उन्होने डोईवाला के एसडीएम प्रकाष चन्द्र दुमका से इस क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रुप से बेचने पर अकुंष लगाने की मांग की है। कहा कि अगर उच्चधिकारियों ने भूमाफियाओं के खिलाफ षीघ्र ही कोई सख्त कार्यवाही नही की तो आने वाले समय में यहां पर ग्राम समाज की भूमि नही बचेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस मामले से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के नगर अध्यक्षा आषीश यादव, मधु थापा, अजय कोशल, हरदयाल सैनी, नवीन, दिनेष कन्नौजिया, ललित सैनी, सुन्द्रर लोधी, अजय रावत, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।
प्रशासन की अनुमति न मिलने से रूका जागरूकता अभियान
डोईवाला, 18 जून (निस)। लोधेष्वर महादेव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में स्वच्छ राजनीति एंव सषक्त राश्ट् हेेतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जन जागरुकता अभियान चलाया जाना था। लेकिन निर्वाचन अधिकारी और प्रषासनिक अधिकारियों के अनुमति नही देने पर समिति के कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है। उन्होने चुनाव में जन जागरुकता अभियान चलाने पर अनुमति नही देने पर प्रदेष के राज्यपाल अजीज कुरैषी और मुख्यमंत्री हरीश रावत को शिकायत पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की है। डोईवाला विकास खण्ड की 54 ग्राम सभाओं में पंचायत चुनाव अन्तिम पड़ाव पर चल रहा है। चुनावों में दावेदारों और वोटरों में जागरुकता लाने के लिए ऊं श्री लोधेष्वर महादेव समिति के तत्वाधान में मारखमग्रान्ट न्यायपंचायत में अभियान चलाने का बीड़ उठाया था। समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव में जन जागरुकता अभियान के दौरान यह संदेष देना था कि मतदाता अपना वोट अवष्य दें, षराब एंव रुपयों के लालच में आकर वोट को नही बेचें, और काबिल उम्मीदवार को वोट अवष्य करें तथा कोई भी उम्मीदवार षराब, रुपयों एवं किसी प्रकार का लालच देकर वोट न मागें। और ग्रामीणों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरुक किये जाने के लिए जिले के प्रषासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी थी। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के जिलाधिकारी, डोईवाला के एसडीएम, व निर्वाचन अधिकारी, आदि के अलावा अनुमति मांगी थी। जिसके समिति के कार्यकर्ता 15 दिन से प्रषासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन समिति को अनुमति नही दी गयी। और उन्हे गुमराह किया गया। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर षिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। षिकायत करने वालों में योगेष कुमार, प्रवीन कुमार, उमेष राजपूत, दीपक लोधी, आलोक कुमार, राकेष लोधी, फूल सिह लोधी, सतीष कुमार, सुमित कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या
काशीपुर, 18 जून (निस)। अज्ञात बदमाशों ने एक राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारें फ रार हो गए। घटना से राईस मिलर्स व भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। मृतक के तेयरे भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले गिरीताल रेलवे लाईन के निकट स्थित चामुंडा बिहार कालोनी निवासी 36 वर्षीय अर्पित अग्रवाल पुत्र स्व. महेश कुमार अग्रवाल उर्फ मामू अपने भतीजे व उसके जीजा के साथ चैती चैराहे स्थित एक होटल में डिनर के लिए गया था। वहां से देर रात्रि करीब दस बजे अर्पित अकेले अपनी बगैर नम्बर की नई स्विफ्ट डिजायर कार से मानपुर रोड स्थित एमके राईस मिल पहुंचे। कुछ देर बाद वह अपने घर के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर से कुछ फ्लांग की दूरी पर घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर अर्पित को निशाना बनाते से अर्पित की कनपटी पर फायर झोंक दिया। जो उसकी कनपटी से रगड़ खाते हुए निकल गया। बदमाशों की दूसरी गोली उसकी पसली व फेफड़े के भेदते हुए उसके शरीर में जा धंसी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से 315 बोर की एक बुलेट भी बरामद की गई है। इस घटना से शहर के राईस मिलर्स व आढ़ती सकते में आ गये। खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाईयों ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढांढस बधाया। मामले की प्राथमिकी अनूप अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाल बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी हासिल नही हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को सुरागरसी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।
ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर
काशीपुर, 18 जून (निस)। भूकटाव के चलते ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर आ गया है। कटाव करती नदी कई मकानों और अंबेडकर पार्क की बुनियाद तक पहुंच गई है। एसडीएम डा.् आशीष श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम डा. श्रीवास्तव ने तहसीलदार सीएस बिष्ट, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बीएस बिष्ट, सहायक अभियंता केएस राजपूत, जिलेदार सीएस कांडपाल, जयकिशन शर्मा के साथ रुद्रपुर मार्ग पर आईआईएम के सामने स्थित बहला किनारे बसे ग्राम हिम्मतपुर में नदी के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। गांव के पास नदी सीधी न बहकर टेड़ी-मेड़ी होकर बह रही है। नदी कटाव करते कई मकानों समेत अंबेडकर पार्क की चहारदीवारी की बुनियाद तक पहुंच गई है। नदी के कटाव से गांव को बचाने के उपायों पर टीम ने विचार कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्णय लिया।
सीएम को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग
काशीपुर, 18 जून (निस)। ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी एक भूमिहीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार दस वर्षाे तक शासन व प्रशासन स्तर पर लिखा-पढ़ी करने के बाद भी उन्हें न तो अभी तक भूमिहीन घोषित किया गया है और न ही उन्हें भूमि का पट्टा दिया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी रमेश चन्द्र जोशी पुत्र यमुनादत्त जोशी ने कहा है कि उसका परिवार दशकों से किराये के मकानद में रहता चला आ रहा है। जीविका का कोई साधन न होने के कारण वह मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्ष 1995 की रिपोर्ट के आधार पर समस्त स्रोतो से उसकी मासिक आय करीब 950 रूप्ये है। नगरनिगम की संस्तुति के आधार पर उसके नाम कोई चल तथा अचल सम्पत्ति नही है। उसके द्वारा पट्टा आवंटन के सम्बंध में कई बार उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए गए। परन्तु जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के बावजूद उसे आज तक आवासीय तथा कृषि भूमि का आवंटन नही हो सका है। जिससे उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों के बारे में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी। परन्तु प्रशासन द्वारा उसे कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई। श्री जोशी ने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में पड़ताल करा भूमि का पट्टा आवंटित कराने की मांग की है।
विस की तीन सीटों पर उपचुनाव 21 जुलाई को
देहरादून, 18 जून (निस)। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राधा रतूडी ने बताया है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश की 23-डोईवाला, 42-धारचूला एवं 51-सोमेश्वर (अ.जा.) विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र से विधान सभा के लिए उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा कर दी गयी है। उपनिर्वाचन के लिए जारी कार्यक्रम के अन्तर्गत अधिसूचना जारी होने की तिथि 27 जून, नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 04 जुलाई, नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की तिथि 05 जूलाई, नाम वापसी की अंतिम तिथि 07 जुलाई, मतदान की तिथि 21 जुलाई तथा मतगणना की तिथि 25 जुलाई घोषित की गई है। इसके साथ ही दिनांक 31 जुलाई तक निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कर ली जायेगी। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा उप निर्वाचन के कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही तत्काल प्रभाव से जनपद देहरादून, पिथौरागढ एवं अल्मोडा में आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो चुकी हैं। उन्होंने यह भी जानकारी दी है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार उक्त उप निर्वाचन हेतु 01 जनवरी, 2014 की अर्हता तिथि के आधार पर 31 जनवरी, 2014 को अंतिम रूप से प्रकाशित वर्तमान अद्यावधिक निर्वाचक नामावली ही प्रयोग में लायी जायेगी तथा गत निर्वाचन की भांति मतदान हेतु इवीएम प्रयोग में लाई जायेगी।
राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी के लिए 577 करोड़ की मजूंरी
देहरादून, 18 जून (निस)। छोटे बच्चों की उम्र के मुताबिक अर्ली चाइल्ड एजूकेशन (ईसीई) पाठ्य लागू किया जायेगा। जिसके लिए समेकित बाल संरक्षण मिशन (आईसीडीएस) के राज्य स्तरीय इम्पावर्ड कमेटी में वर्ष 2014-15 के लिए 577 करोड़ रूपये की कार्ययोजना मंजूर की गई। बुधवार को सचिवालय में समिति की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव सुभाष कुमार ने कहा कि आंगनबाडी केन्द्रों के निर्माण का जिम्मा उसी गांव के किसी व्यक्ति को दिया जाय। मुख्य सचिव ने बताया कि राज्य में 3000 आंगनबाडी केन्द्रों का निर्माण किया जाना है। जिस गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र का निर्माण होना है, उसी गांव के इच्छुक व्यक्ति को भवन बनाकर राज्य सरकार को लीज पर देने का अधिकार दिया जायेगा। भवन बनाने के लिए सरकार आर्थिक मदद करेगी। 30 साल तक लीज के दौरान भवन का किराया भी राज्य सरकार देगी। भवन का मालिकाना हक भवन बनाने वाले व्यक्ति का होगा। योजना सफल होने पर ग्रामीण क्षेत्रों में बनने वाले सरकारी योजना के अन्य भवनों के लिए भी लागू की जायेगी। बैठक में बताया गया कि आईसीडीएस मिशन के तहत 160 आंगनबाडी केन्द्रों को आंगनबाड़ी-कम-कैश संेटर के रूप में अपग्रेड किया जायेगा। बैठक में बच्चों के कुपोषण दूर करने, लिंग अनुपात ठीक करने, शुरूआत में ही बच्चों को शिक्षा देने, जनजागरूकता फैलाने और आंगनबाड़ी केन्द्रों में सामुदायिक सहभागिता बढ़ाने की रणनीति पर चर्चा की गई। छोटे बच्चों की उम्र के मुताबिक अर्ली चाइल्ड एजूकेशन (ईसीई) पाठ्य लागू किया जायेगा। मातृ समितियों और स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से पका हुआ भोजन और ‘टेक होम राशन’ योजना लागू की जायेगी। स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्राम्य विकास, पंचायती राज आदि विभागों से समन्वय कर सेवाएं दी जायेंगी। गांवो में प्रभावी स्वास्थ्य और पोषण दिवस आयोजित होंगे। अनुश्रवण के लिए आईटी का बेहतर इस्तेमाल किया जायेगा। इसके लिए स्टीयरिंग और मानिटरिंग कमेटियों का गठन कर लिया गया है। बैठक में अपर मुख्य सचिव राकेश शर्मा, प्रमुख सचिव महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास राधा रतूडी, सचिव ग्राम्य विकास विनोद फोनिया, अपर सचिव आईसीडीएस निधिमणि त्रिपाठी, अपर सचिव वित्त एलएन पंत सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
महिला सशक्तिकरण का मुददा छाया यूकाॅस्ट मे
देहरादून, 18 जून (निस)। उत्तराखण्ड राज्य विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद (यूकाॅस्ट) एवं राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी भारत (नासी) के संयुक्त तत्वाधान में ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय, देहरादून में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला का समापन किया गया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) तथा राज्य जैव प्रौद्योगिकी कार्यक्रम द्वारा सक्रिय सहयोग प्रदान किया गया। कार्यशाला के मुख्य अतिथि पूर्व कुलपति गढ़वाल विश्वविद्यालय के प्रो. एसपी सिंह, द्वारा महिलाओं की शोध एवं विकास में सक्रिय भागीदारी को देश एवं राज्य हित में अत्यन्त आवश्यक बताया और प्रदेश में इस प्रयोजन हेतु एक वातावरण तैयार करने की जरूरत पर बल दिया। कार्यशाला के वाडिया भू- विज्ञान संस्थान के भूतपूर्व निदेशक डाॅ0 बीआर अरोड़ा, ने बताया गया कि समाज को महिलाओं के लिए विज्ञान एवं तकनीक में भविष्य निर्धारण हेतु उपयुक्त वातावरण तैयार करना चाहिए। इस दौरान ग्राफिक एरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 संजय जसोला ने कहा कि विज्ञान एवं तकनीकी क्षेत्र में आये विकास के बाद इसमें महिलाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए नासी एवं यूकाॅस्ट का संयुक्त प्रयास सराहनीय है। यूकाॅस्ट के महानिदेशक, विजय कुमार ढ़ौडियाल ने बताया कि परिषद समय-समय पर महिलाओं हेतु विज्ञान आधारित विभिन्न विषयों पर कार्यक्रमों का आयोजन करती रही है जिनका विस्तार किये जाने की आवश्यकता है। कार्यशाला का थीम व्याख्यान पद्मविभूषण भारत सरकार जैव प्रौद्योगिकी के पूर्व सचिव प्रो. मंजू शर्मा ने कहा कि महिलायें भारत के विकास का अभिन्न अंग हैं तथा उनके विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में सुदृढ़ भविष्य के लिए छात्रवृत्ति, सूचना केन्द्रों की स्थापना, संसाधनों का सुदृढि़करण एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाकर उपयुक्त माहौल तैयार पर बल दिया। कार्यशाला के अन्तिम विचार-विमर्श सत्र की अध्यक्षता प्रो0 मंजू शर्मा, पूर्व सचिव, जैव प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली ने की। इस सत्र में बौद्धिक चर्चा में विशेषज्ञों के रूप में प्रो0 स्नेह भार्गव, उपाध्यक्ष, नासी, श्री विजय कुमार ढौंडियाल, महानिदेशक, यूकाॅस्ट, देहरादून, डाॅ0 अनिल जोशी, डाॅ0 किरन नेगी, हैस्को, देहरादून, डाॅ0 ज्योंति शर्मा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली, डाॅ0 सुभरा चक्रवर्ती, एन0आई0पी0जी0आर0, नई दिल्ली ने सक्रिय भूमिका निभायी तथा युवा वैज्ञानिकों को महत्वपूर्ण सुझाव दिये। कार्यक्रम के दौरान गिरीश लखेड़ा, डाॅ0 नीरज कुमार, यूकाॅस्ट के डाॅ0 अरुण कुकसाल, डाॅ0 कैलाश नारायण भारद्वाज, डाॅ0 जगबीर असवाल, जितेन्द्र, नाथी राम, प्रदीप, विपिन, मनमोहन रावत, यूकाॅस्ट के प्रबन्धक जनसम्पर्क अमित पोखरियाल, आदि मौजूद रहे।
सिलेंडर फटने से हुई दादी-पोती की मौत
पौड़ी, 18 जून (निस)। एकेश्वर विकासखंड के ग्राम बिजोली में सिलेंडर फटने से दादी-पोती की मौत हो गई, जबकि परिवार के चार सदस्य गंभीर रूप से घायल हैं। राजकीय संयुक्त चिकित्सालय कोटद्वार में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देहरादून रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार ग्राम बिजोली (रीठाधार) निवासी विनोद सिंह का परिवार बीते दिन रसोई में खाना खाने पहुंचा। रसोई में पहुंचकर जैसे ही विनोद की पत्नी वीरा देवी ने दूध गर्म करने के लिए गैस जलाने को माचिस जलाई। रसोई में जबरदस्त धमाका हो गया। धमाके के साथ ही रसोई की छत ढह गई। धमाके की आवाज सुनकर गांव में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में गांव के लोग विनोद के घर पहुंचे व मलबे में दबे परिजनों को निकालने में जुट गए। काफी प्रयास के बाद विनोद की माता सरोजनी देवी (60), पत्नी वीरा देवी (37), पुत्री सोनम (16), कलावती उर्फ शोभा (13), सुरभि (11 वर्ष) व पुत्र गौरव (छह वर्ष) को मलबे से निकाला गया, लेकिन सरोजनी देवी की मौत हो चुकी थी। घायलों को उपचार के लिए श्108श् चिकित्सा वाहन से कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में लाया गया। इधर, कोटद्वार के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को देहरादून के लिए रेफर कर दिया गया। उपचार के लिए देहरादून ले जाते वक्त कलावती उर्फ शोभा ने रास्ते में दम तोड़ दिया। चिकित्सकों ने बताया कि घायलों की हालत गंभीर बनी हुई है। सभी का शरीर अस्सी से नब्बे फीसदी झुलसा हुआ है।
मौके पर पहुंची पुलिस
सामाजिक कार्यकर्ता कविंद्र ईष्टवाल की सूचना पर राजस्व व रेगुलर पुलिस मौके पर पहुंची। सतपुली के प्रभारी थानाध्यक्ष राधाकृष्ण पुरोहित, प्रभारी नायाब तहसीलदार विनोद जुयाल, राजस्व उप निरीक्षक विनोद रावत व मनमोहन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।
भुगतान रोकने के खिलाफ सिडकुल प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
रूद्रपुर, 18 जून (निस)। सिडकुल स्थित एक फैक्ट्री ने व्यापारियों और श्रमिकों का लाखों का भुगतान रोक लिया जिससे आक्रोशित आज दर्जनों व्यापारियों ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में सिडकुल कार्यालय पहुंचकर क्षेत्रीय प्रबंधक जीपी दुर्गापाल को ज्ञापन सौंपा। व्यापारियों व श्रमिकों का कहना था कि सिडकुल स्थित प्लाट नं. 71 सेक्टर 9 में जैनेंद्रा आटोमोटिव कम्पनी है जहां उनके द्वारा अनेक व्यापारियों व श्रमिकांे का पिछले 4-6 माह से लाखों रूपए का भुगतान नहीं किया जा रहा है। उनका आरोप था कि फैक्ट्री प्रबंधन सोची समझी साजिश के तहत फैक्ट्री से मशीनों को शिफ्रट कर रहा है जिससे उनका भुगतान अधर में लटक जायेगा। जीएम श्री दुर्गापाल ने फैक्ट्री प्रबंधन से दूरभाष से वार्ता करनी चाही लेकिन सम्पर्क नहीं हो पाया। जिस पर उन्होंने रोषित व्यापारियों व श्रमिकों को आश्वस्त किया कि वह फैक्ट्री प्रबंधन से इस संबंध में बातचीत करंेगे और किसी का अहित नही होने दिया जायेगा। ज्ञापन देने वालों में हरीश अरोरा, मनोज छाबड़ा, राजेश कामरा, अहमद अली, रेहान, बंटी, नवीन, राकेश अग्रवाल, राहुल छाबड़ा आदि शामिल थे।
आयोग ने तय की प्रत्याशियों की व्यय सीमा
हल्द्वानी, 18 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में विभिन्न पदो के लिए चुनाव लड रहे प्रत्याशियो की व्यय सीमा आयोग द्वारा निर्धारित की गयी है। जानकारी देते हुये जिला निर्वाचन अधिकारी अक्षत गुप्ता ने बताया है कि प्रत्याशियों के खर्चे पर नजर रखने तथा उसको अभिलेखित करने के लिए वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्र कुमार को निर्वाचन व्यय विवरण लेखा का प्रभारी बनाया गया है। उन्होने कहा कि कोई भी प्रत्याशी खर्चे का विवरण सम्बन्धित अधिकारियो के सम्मुख प्रस्तुत नही करता है। तो वे आगामी पंचायत चुनावो के लिए अयोग्य घोषित कर दिये जायेगें। लिहाजा सभी प्रत्याशी व्यक्तिगत ध्यान देते हुये प्रतिदिन होने वाले खर्चे का विवरण वरिष्ठ कोषाधिकारी द्वारा नामित अधिकारियो को दे सकते हैं। वरिष्ठ कोषाधिकारी का मोबाइल नम्बर 94120-44408 है। वरिष्ठ कोषाधिकारी नरेन्द्र कुमार ने बताया है कि सभी प्रत्याशी आय व्यय पुस्तिका का नियमानुसार रखरखाव करें तथा लेखा से सम्बन्धित अधिकारियो को उसका परीक्षण अवश्य करायें। श्री कुमार ने बताया कि लेखा से सम्बन्धित अधिकारी कोषागारो एवं अपने विभागो मे उपलब्ध रहेगे। उन्होने बताया कि विकास खण्ड हल्द्वानी के प्रत्याशी बीपी वर्मा सहायक कोषागार अधिकारी हल्द्वानी को, विकास खण्ड कोटाबाग के प्रत्याशी दीप चन्द्र कबड्वाल उपकेाषाधिकारी कालाढुगी,विकास खण्ड रामनगर के प्रत्याशी कुमारी रीता साह उप कोषाधिकारी रामनगर, विकास खण्ड भीमताल के प्रत्याशी गोविन्द सिह गैलाकोटी सहायक कोषाधिकारी रोकड हल्द्वानी केाषागार में, विकास खण्ड रामगढ के प्रत्याशी नवीन चन्द्र पाटनी लेखाधिकारी कुमायू मंडल विकास निगम, विकास खण्ड बेतलाघाट के प्रत्याशी कुुवर राम उपकोषाधिकारी कोश्याकुटौली, विकास खण्ड ओखलकांडा के प्रत्याशी गिरीश चन्द्र लेखाधिकारी महाप्रबन्धक जलसंस्थान नैनीताल कार्यालय में तथा विकास खण्ड धारी के प्रत्याशी अपना खर्चे का ब्यौरा प्रकाश चन्द्र सहायक लेखाधिकारी डीएसबी कैम्पस नैनीताल में प्रस्तुत कर अवलोकित करा सकते है। उन्होने बताया कि मतगणना के उपरान्त सम्पूर्ण निर्वाचन प्रकिया में कुल किये गये खर्चे का सम्पूर्ण विवरण प्रत्याशियो को पंचस्थानीय चुनाव कार्यालय विकास भवन भीमताल में प्रस्तुत करना होगा।
गांव की जमीनों पर भूमाफियाओ का अवैध कब्जा।
डोईवाला, 18 जून (निस)। ग्राम समाज की भूमि पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ों में बेचने का सिलसिला जोरों से चल रहा है। भूमाफियाओं ने अपनी सांठ गांठ तहसील से जुडे़ लेखपाल उच्चअधिकारियों से कर रखी है। जिसके चलते ग्रामीण क्षेत्रों में यह खेल खेला जा रहा है। इस जमीनी खेल में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रहती है। मामले की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है।बुद्ववार को कांग्रेस के नगर महामंत्र्री अजय सैनी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल डोईवाला के उपजिलाधिकारी प्रकाष चन्द्र दुमका से मिला। उन्होने कहा कि ब्लाक के मारखमग्रान्ट ग्राम सभा बुल्लावाला, कुड़कावाला बस्ती, राजीव नगर और डोईवाला ग्राम सभा की केषवपुरी बस्ती, माजरीग्रान्ट, जीवन वाला ग्राम सभा आदि क्षेत्रों में भूमाफिया ग्राम समाज की भूमि पर तहसील से जुड़े कर्मचारियों और अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध रुप से कब्जा करके लाखों करोड़ो रुपये में बेचने का काम जोरो षोरो से कर रह है। कहा कि यह भूमाफिया जरुरत मन्द लोगों को बहला फुसला कर उनकी जमीन औने पौने दामों में खरीद लेते है। और फिर यह भूमि बहारी लोगों को मोटी रकम में बेचकर आपस में बांट लेते है। इसमें से कुछ हिस्सा तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों को भी दिया जाता हैं। इस गौरख धन्धें में ग्राम सभा के जनप्रतिनिधियों का हाथ होता है। कहा कि भूमाफिया तहसील से जुडे़ लेखपाल और अधिकारियों से मिलकर ग्राम समाज की भूमि के फर्जी कागजात बनवाते है। और खसरा खतौनी के नम्बर इधर से उधर करते है। कहा कि ग्राम सभा में रहने वालें निर्धन परिवार के लोगों के पास आज अपनी भूमि नही है। जिसमें वह अपना आषियाना बना सके। उन्होने डोईवाला के एसडीएम प्रकाष चन्द्र दुमका से इस क्षेत्र में भूमाफियाओं द्वारा ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर अवैध रुप से बेचने पर अकुंष लगाने की मांग की है। कहा कि अगर उच्चधिकारियों ने भूमाफियाओं के खिलाफ षीघ्र ही कोई सख्त कार्यवाही नही की तो आने वाले समय में यहां पर ग्राम समाज की भूमि नही बचेगी। जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी इस मामले से जुडे़ सम्बन्धित अधिकारियों की होगी। इस मौके पर एनएसयूआई के नगर अध्यक्षा आषीश यादव, मधु थापा, अजय कोशल, हरदयाल सैनी, नवीन, दिनेष कन्नौजिया, ललित सैनी, सुन्द्रर लोधी, अजय रावत, नवीन मिश्रा आदि मौजूद थे।
प्रशासन की अनुमति न मिलने से रूका जागरूकता अभियान
डोईवाला, 18 जून (निस)। लोधेष्वर महादेव समिति के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्राम सभाओं में स्वच्छ राजनीति एंव सषक्त राश्ट् हेेतु त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दौरान जन जागरुकता अभियान चलाया जाना था। लेकिन निर्वाचन अधिकारी और प्रषासनिक अधिकारियों के अनुमति नही देने पर समिति के कार्यकर्ता में रोष व्याप्त है। उन्होने चुनाव में जन जागरुकता अभियान चलाने पर अनुमति नही देने पर प्रदेष के राज्यपाल अजीज कुरैषी और मुख्यमंत्री हरीश रावत को शिकायत पत्र भेजकर मामले की उच्चस्तरीय जांच कर कार्यवाही की मांग की है। डोईवाला विकास खण्ड की 54 ग्राम सभाओं में पंचायत चुनाव अन्तिम पड़ाव पर चल रहा है। चुनावों में दावेदारों और वोटरों में जागरुकता लाने के लिए ऊं श्री लोधेष्वर महादेव समिति के तत्वाधान में मारखमग्रान्ट न्यायपंचायत में अभियान चलाने का बीड़ उठाया था। समिति के अध्यक्ष बिरेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि चुनाव में जन जागरुकता अभियान के दौरान यह संदेष देना था कि मतदाता अपना वोट अवष्य दें, षराब एंव रुपयों के लालच में आकर वोट को नही बेचें, और काबिल उम्मीदवार को वोट अवष्य करें तथा कोई भी उम्मीदवार षराब, रुपयों एवं किसी प्रकार का लालच देकर वोट न मागें। और ग्रामीणों को नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से जागरुक किये जाने के लिए जिले के प्रषासनिक अधिकारियों से अनुमति मांगी थी। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने देहरादून के जिलाधिकारी, डोईवाला के एसडीएम, व निर्वाचन अधिकारी, आदि के अलावा अनुमति मांगी थी। जिसके समिति के कार्यकर्ता 15 दिन से प्रषासनिक अधिकारियों के चक्कर काट रहे है। लेकिन समिति को अनुमति नही दी गयी। और उन्हे गुमराह किया गया। जिसके लिए समिति के कार्यकर्ताओं ने प्रदेष के राज्यपाल और मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर षिकायत कर उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। षिकायत करने वालों में योगेष कुमार, प्रवीन कुमार, उमेष राजपूत, दीपक लोधी, आलोक कुमार, राकेष लोधी, फूल सिह लोधी, सतीष कुमार, सुमित कुमार आदि के हस्ताक्षर मौजूद थे।
राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या
काशीपुर, 18 जून (निस)। अज्ञात बदमाशों ने एक राईस मिल व्यापारी की गोंली मारकर निर्मम हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारें फ रार हो गए। घटना से राईस मिलर्स व भाजपाईयों में रोष व्याप्त है। मृतक के तेयरे भाई ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस की टीमें बदमाशों की तलाश में जुटी है। पुलिस कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ कर रही है। उधर पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताते चले गिरीताल रेलवे लाईन के निकट स्थित चामुंडा बिहार कालोनी निवासी 36 वर्षीय अर्पित अग्रवाल पुत्र स्व. महेश कुमार अग्रवाल उर्फ मामू अपने भतीजे व उसके जीजा के साथ चैती चैराहे स्थित एक होटल में डिनर के लिए गया था। वहां से देर रात्रि करीब दस बजे अर्पित अकेले अपनी बगैर नम्बर की नई स्विफ्ट डिजायर कार से मानपुर रोड स्थित एमके राईस मिल पहुंचे। कुछ देर बाद वह अपने घर के लिए रवाना हुए। रात्रि करीब साढ़े दस बजे घर से कुछ फ्लांग की दूरी पर घात लगाये बैठे कुछ अज्ञात बदमाशों ने कार रोककर अर्पित को निशाना बनाते से अर्पित की कनपटी पर फायर झोंक दिया। जो उसकी कनपटी से रगड़ खाते हुए निकल गया। बदमाशों की दूसरी गोली उसकी पसली व फेफड़े के भेदते हुए उसके शरीर में जा धंसी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौके से मृतक के शव अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि घटनास्थल से 315 बोर की एक बुलेट भी बरामद की गई है। इस घटना से शहर के राईस मिलर्स व आढ़ती सकते में आ गये। खटीमा से भाजपा विधायक पुष्कर सिंह धामी, पूर्व विधायक राजीव अग्रवाल समेत सैकड़ों की संख्या में भाजपाईयों ने मृतक के घर पहुंचकर शोकाकुल परिवार का ढांढस बधाया। मामले की प्राथमिकी अनूप अग्रवाल ने अज्ञात बदमाशों के विरूद्ध कोतवाली में दर्ज कराई गई है। कोतवाल बहादुर सिंह चैहान ने बताया कि अभी तक हत्या के कारणों के बारे में कोई जानकारी हासिल नही हो सकी है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखकर मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। उन्होंने बताया कि इस हत्याकांड के खुलासे को सुरागरसी के लिए पुलिस की टीमें लगाई गई है।
ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर
काशीपुर, 18 जून (निस)। भूकटाव के चलते ग्राम हिम्मतपुर बहला नदी के मुहाने पर आ गया है। कटाव करती नदी कई मकानों और अंबेडकर पार्क की बुनियाद तक पहुंच गई है। एसडीएम डा.् आशीष श्रीवास्तव ने सिंचाई विभाग के इंजीनियरों के साथ मौके का निरीक्षण कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्देश दिया। एसडीएम डा. श्रीवास्तव ने तहसीलदार सीएस बिष्ट, सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता बीएस बिष्ट, सहायक अभियंता केएस राजपूत, जिलेदार सीएस कांडपाल, जयकिशन शर्मा के साथ रुद्रपुर मार्ग पर आईआईएम के सामने स्थित बहला किनारे बसे ग्राम हिम्मतपुर में नदी के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया। गांव के पास नदी सीधी न बहकर टेड़ी-मेड़ी होकर बह रही है। नदी कटाव करते कई मकानों समेत अंबेडकर पार्क की चहारदीवारी की बुनियाद तक पहुंच गई है। नदी के कटाव से गांव को बचाने के उपायों पर टीम ने विचार कर गांव के सामने नदी में जमी सिल्ट हटाने का निर्णय लिया।
सीएम को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग
काशीपुर, 18 जून (निस)। ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी एक भूमिहीन ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर भूमि का पट्टा आवंटित किये जाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि लगातार दस वर्षाे तक शासन व प्रशासन स्तर पर लिखा-पढ़ी करने के बाद भी उन्हें न तो अभी तक भूमिहीन घोषित किया गया है और न ही उन्हें भूमि का पट्टा दिया गया है। मुख्यमंत्री को भेजे गए पत्र में ढेलारोड मधुवन कालोनी निवासी रमेश चन्द्र जोशी पुत्र यमुनादत्त जोशी ने कहा है कि उसका परिवार दशकों से किराये के मकानद में रहता चला आ रहा है। जीविका का कोई साधन न होने के कारण वह मेहनत मज़दूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। वर्ष 1995 की रिपोर्ट के आधार पर समस्त स्रोतो से उसकी मासिक आय करीब 950 रूप्ये है। नगरनिगम की संस्तुति के आधार पर उसके नाम कोई चल तथा अचल सम्पत्ति नही है। उसके द्वारा पट्टा आवंटन के सम्बंध में कई बार उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिए गए। परन्तु जनप्रतिनिधियों की संस्तुति के बावजूद उसे आज तक आवासीय तथा कृषि भूमि का आवंटन नही हो सका है। जिससे उसके परिवार के समक्ष भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है। उसने क्षेत्र के भूमिहीन व्यक्तियों के बारे में सूचना अधिकार अधिनियम के तहत जानकारी मांगी। परन्तु प्रशासन द्वारा उसे कोई जानकारी उपलब्ध नही कराई। श्री जोशी ने उसकी आर्थिक स्थिति के बारे में पड़ताल करा भूमि का पट्टा आवंटित कराने की मांग की है।
बारिश ने बढ़ाई केदारनाथ धाम के यात्रियांे की मुश्किले
देहरादून, 18 जून (निस)। बार-बार हो रही बारिश ने चारधाम यात्रा मार्गों पर लोगों की धड़कने बढ़ा दी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार बारिश के बाद भागीरथी नदी का जलस्तर बढने के बाद बुधवार को भी लोगों में पिछले साल का महाविनाश का मंजर का डर दिल में छाया रहा। हालांकि बुधवार को हालात इतर हैं, जिला पुलिस और प्रशासन की टीम हर मुसीबत में मदद के लिए आसपास ही है। आगे के मौसम को देखकर जहां जिला प्रशासन ने यात्रा मार्गों पर बारिश की संभावना को देखते हुए यात्रियों की सुरक्षा को लेकर चैकसी बरती हुई है तो वहीं एसडीआरएफ के साथ ही स्थानीय पुलिस ने भी कान ‘चैड़े’ कर लिए हैं। बारिश के बाद भागीरथी व मंदाकिनी नदी का जल स्तर बढ़ा हुआ है। वहीं तट किनारे बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी कर दिया गया है। बुधवार को भी प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों की निगाह पलपल बदलते मौसम पर लगी रही। राज्य आपदा नियंत्रण केंद्र की ओर से भी यात्रा मार्गों पर हर एतिहातन कदम उठाने की तैयारी की हुई है। वहीं जंगलचट्टी के आसपास के जंगलों में आज भी एसटीएफ और एसडीआरएफ की टीम का संयुक्त तलाशी अभियान चला। मौसम विभाग ने आगे हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। जिसके बाद यात्रा मार्गों पर और भी सतर्कता बरती जा रही है। वहीं राज्य मौसम केंद्र का कहना कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ ही एक कम दबाव वाला क्षेत्र बन रहा है जो कि हल्की मध्यम बारिश की संभावना बढ़ा रहा है। चारधाम यात्रा मार्गों के साथ ही मैदानी इलाकों में भी अगले तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग के निदेशक डा. आनन्द कुमार शर्मा का कहना है कि विस्तार वाला कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो कि पश्चिमी विक्षोभ के साथ मिलकर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना पैदा कर रहा है। आगामी दो दिनो में चारधाम यात्रा मार्गों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। मानसून के आने तक कभी धूप तो कभी पश्चिमी विक्षोभ का असर बना रहेगा।