भारत सरकार ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की, कि हिंसाग्रस्त इराक में तुर्की की निर्माण कंपनी में कार्यरत 40 भारतीय कामगारों को अगवा कर लिया गया है। विदेश मंत्रालय ने हालांकि, अगवा करने वाले संगठन का नाम जाहिर नहीं किया है, जबकि मीडिया में उनके सुन्नी आतंकवादियों द्वारा अगवा किए जाने की खबर है।
मंत्रालय ने बताया कि अपहृत भारतीय नागरिकों में से अधिकांश देश के उत्तरी राज्यों से ताल्लुक रखते हैं और तारिक नूर अल हुडा कंपनी में कार्यरत थे। मंत्रालय ने कहा कि फिरौती को लेकर किसी तरह का फोन नहीं किया गया है और इराक रेड क्रिसेंट ने हमें उनके अगवा होने के संकेत दिए हैं। उन्होंने बताया कि उनके मौजूदा स्थान की जानकारी नहीं है।
गौरतलब है कि मीडिया रपटों में इसके पहले कहा गया था कि इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड लेवांत (आईएसआईएस) ने 40 कामगारों को उस वक्त अगवा कर लिया, जब उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा था।