उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों व कर्मचारियों को सचेत किया है कि कार्य में शिथिलता बरतने तथा उदासीनता दिखाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। मुख्यमंत्री ने कार्यो में लापरवाही बरतने के आरोप में सलिल कुमार शुक्ला, सहायक वन संरक्षक तत्कालीन वन क्षेत्राधिकारी, मोदी नगर रेंज गाजियाबाद को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर अनुशासनिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
शुक्ला पर वन क्षेत्र में अतिक्रमण रोकने के लिए प्रभावी कार्रवाई न करने, अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन न करने एवं उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना के गम्भीर आरोपों के दृष्टिगत मुख्यमंत्री ने यह फैसला लिया है। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने आरोपित अधिकारी के विरुद्घ 30 दिन में विभागीय जांच पूरी कर आख्या उपलब्ध कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं।