Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन संपन्न

सी. आर. डी. ई. कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ सीहोर एवं पशुपालन विभाग, सीहोर के संयुक्त तत्वाधान में गत दिवस कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ द्वारा अंगीकृत ग्राम गोलूखेडी, विकासखण्ड इछावर में पशु स्वास्थ्य षिविर का आयोजन संपन्न हुआ। कार्यक्रम में डाॅ. एस. सी. कांटवा, विषेषज्ञ, पशुपालन, कृषि विज्ञान केन्द्र एवं डाॅ. सी. एस. सिंह,  पशु चिकित्सक, एवं श्री भगवान सिंह मालवीय, पशु चिकित्सालय, अमलाहा जिला सीहोर द्वारा उपस्थित रहकर पशुओं में आने वाली बीमारियों के बचाव हेतु टीकाकरण किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. एस. सी. कांटवा, कृषि विज्ञान केन्द्र, सेवनियाॅ ने पशु टीकाकरण का महत्व एवं पशुओं को अन्तः परजीवी एवं बाह्रय परजीवियों से हानियों के बारे में चर्चा करते हुए आपने बताया कि पशुओं में 25 - 40 प्रतिषत शरीर भार उत्पादन कम हो जाता है तथा 11 - 13 प्रतिषत दुग्ध उत्पादन कम हो जाता है। पशुओं में रोगों के प्रति लडने की क्षमता कम हो जाती है। ग्याभिन होने की दर भी कम हो जाती है, पशु को भूख कम होने के साथ - साथ सूक्ष्म पदार्थ का सेवन भी कम होता है। युवा पशुओं पर अन्तः परजीवियों का प्रकोप ज्यादा होता है और अधिक बीमार करते हैं। बच्चों में दस्त, शारीरिक भार कम होना, वृद्वि दर का रूक जाना, यौवन अवस्था का समय से नही आना आदि लक्षण दिखाई देते हैं। इनके नियंत्रण के बारे में विस्तार से पशुपालकों को जानकारी दी गई। पशु स्वास्थ्य षिविर में पशुओं को गलघोटू व एकटगिया का टीकाकरण किया गया एवं बीमार पशुओं का उपचार किया गया। पशु स्वास्थ्य षिविर में ग्राम के 82 पशुपालकों ने भाग लिया और 300 पशुओं के लिए दवाईयों का वितरण कृषि विज्ञान केन्द्र व पशुपालन विभाग सीहोर द्वारा निःषुल्क किया गया।

मलेरिया रोकथाम पर कार्यषाला संपन्न

स्वास्थ्य विभाग जिला सीहोर द्वारा आज अपर कलेक्टर श्री संतोष वर्मा की अध्यक्षता में मलेरिया रोकथाम एवं जनजागरूकता पर अंतरविभागीय कार्यषाला आयोजित की गई। बैठक मंे मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सहित जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार तथा समस्त बी.एम.ओ. उपस्थित थे। कार्यषाला को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर द्वारा नगर पालिका अमले की सहायता लेने के लिए सीएमएचओ तथा जिला मलेरिया अधिकारी को निेर्देषित किया कि 3 से 4 सप्ताह तक दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने समस्त बी.एम.ओ.को निर्देष दिए कि नगरीय क्षेत्रों के पानी भराव वाले स्थानों पर दवा मच्छररोधी दवाओं का छिड़काव अनिवार्य रूप से करें। उन्होंने बीएमओ आष्टा को निर्देषित किया कि चिकनगुनिया प्रभावित गांवों में सतत् सर्वेक्षण कराया जाकर टीमोफास का छिड़काव करें। जिला मलेरिया अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा द्वारा मलेरिया की रोकथाम एवं उपचार के लिए व्यापक तौर पर जनजागरूकता अभियान चलाने तथा इस हेतु विस्तृत कार्ययोजना बनाए जाने हेतु समस्त बीएमओ को निर्देषित किया गया। 

‘‘उच्च शिक्षा ऋण मेला संपन्न छात्र/छात्रायें लाभाविंत’’

sehore news
प्राचार्य डाॅ.जी.डी.सिंह ने बताया कि चन्द्रशेखर आजाद शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय सीहोर में आज 16 बैंको द्वारा उच्च शिक्षा ऋण मेला महाविद्यालय के सभा कक्ष में संपन्न हुआ जिसमें अनेक छात्र/छात्राएं लाभांवित हुए। इस अवसर पर कलेक्टर श्री कवीन्द्र कियावत एवं पुलिस अधीक्षक डाॅ. रमनसिंह सिकरवार ने छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए बैंकर्स को आवश्यक निर्देश दिए। एलडीएम श्री प्रकाश पेढारकर ने बताया कि एसबीआई, बीओआई, बैंक आफ बडौदा, इलाहाबाद बैक सहित कुल 16 बैंक इस अवसर पर उपस्थित रही। ऋण मेला में कुल दस हितग्राहियों को 42 लाख 23 हजार रूपये की राशि का ऋण स्वीकृत करते हुए तीन हितग्राहियों को मौके पर ही चैक प्रदान किए गए तथा शेष को स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए। 


Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>