Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

झाबूआ (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
स्कूल चले अभियान  एक जन आन्दोलन- हर बच्चें को स्कूल में भेजना नैतिक दायित्व- विधायक शांतिलाल बिलवाल 
  • गडवाडा में मनाया गया प्रवेशोत्सव 

jhabua news
झाबुआ ---प्रदेष की षिवराज सिंह सरकार ने षिक्षा के स्तर को बढाने के लिये कई योजनायें लागू की है ।स्कूल चले अभियान भी इसी मे शामील होकर बच्चों को शिक्षा के प्रति लगाव पैदा करके सभी आयु वर्ग के बच्चों को शत प्रतिशत स्कूलों में प्रवेश दिला कर उन्हे नियमित रूप से शिक्षा के माध्यम से आगे बढने की प्रेरणा देना है । स्कूल चले अभियान एक जन आन्दोलन है और इसके माध्यम से वह हर रचनात्मक गतिविधियों में आगे बढ सकें । मुख्यमंत्री की भी मंशा है कि प्रदेश में शिक्षा का प्रतिशत शत प्रतिशत हो और कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित नही रहें । बच्चों को भी अपनी पढाई के प्रति समर्पण भावना से ध्यान देना होगा और पढाई मे उत्तरोत्तर उन्नति करके अपने पांवों पर खडा होगा होगा ।अपने परिवार, रिश्तेदारी या आसपास का हर बच्चा स्कूल में जाकर अध्ययन करे इसके लिये प्रेरणादाता के रूप् में भूमिका निभाना जरूरी है ।स्कूल चले हम अभियान  एक जन आन्दोलन है और इसमें शासन- प्रशासन के साथ हम सबकी भी महती जिम्मेदारी है । उक्त बात गुरूवार को क्षेत्रीय विधायक शांतिलाल बिलवाल ने प्राथमिक विद्यालय गडवाडा में स्कूल चले अभियान के तहत तिलकोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप  में व्यक्त किये । इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता गा्रमीण भाजपा मंडल अध्यक्ष मेजिया कटारा ने की  विशेष अतिथि के रूप  में नाहरसिंह डामोर संरपंच उपस्थित थे । कार्यक्रम में मंडल भाजपा के मीडिया प्रभारी अमीत शर्मा,  खण्ड शिक्षा अधिकारी भारतसिंह चैहान, रातीतलाई संकुल की प्राचार्या श्रीमती ज्योति पाठक सहित बडी संख्या में स्कूली बच्चे एवं विद्यालय परिवार के सदस्य उपस्थित थे । विधायक ने इस अवसर पर बच्चों को पुस्तकें वितरित की। इस  अवसर पर मा सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । तथा विधायक ने स्कूली बच्चों के कपाल पर तिलक लगा कर तथा रक्षा सूत्र बांध कर उनका स्कूल प्रवेश का औपचारिक कार्यकं्रम सम्पन्न कराया । बीईओ भारतसिंह ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया तथा तांग पत्र प्रस्तुत किया । विधायक बिलवाल ने स्कूल की समस्याओं के निदान के लिये पूरी मदद करने का भरोसा दिलाया । इस अवसर पर बच्चों ने सरस्वती वंदना की प्रस्तुति भी दी । कार्यक्रम का संचालन प्रदीप मग ने किया तथा आभार प्रदर्शन शासकीय उमावि की प्राचार्या ज्योति पाठक ने व्यक्त किया ।

राश्ट्रीय षहरी स्थास्थ्य मिषन के अंतर्गत स्वस्थ षिषु प्रतियोगिता व स्वस्थ गर्भवती माता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

jhabua news
झाबुआ ---कलेक्टर महोदय के निर्देष पर जिला चिकित्सालय झाबुआ द्वारा राश्ट्रीय षहरी स्वास्थ्य मिषन में स्वथ्य षिषु प्रतियोगिता का आयोजन स्थानीय बुनियादी स्कूल पर  18जून को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का षुभांर पार्शद श्रीमती जमना वाखला, पार्शद  नंदलाल रेडडी ,सी़़एम एच ओ श्रीमती रजनी डावर ,डाॅ आरजी कौषल द्वारा माॅ सरस्वती को माल्यार्पण कर दीप प्रज्जिलित कर किया गया। अतिथीयों का स्वागत श्रीमती रजनी डावर एवं डाॅ कोषल द्वारा किया गया । कार्यक्रम में षिषु रोग विषेशज्ञ डाॅ कौषल द्वारा बच्चो के स्वास्थ्य जांच ,स्वाच्छता जांच एवं टीकाकरण की जांच ,वजन के आधार पर स्वस्थ 43 स्वस्थ बच्चेंा में से प्रथम पुरस्कार 700/- रूपए मेघा पिता अजय को ,द्वितीय पुरस्कार 500/- दक्ष पिता रवि को ,तृतीय पुरस्कार 300/- रूपए नीतिका पिता षिवमंगल केा दिया गया।  19जून को स्वस्थ गर्भमाता प्रतियोगिता का अयोजित की गई जिसमें डाॅ.अंजुम मुजाल्दा द्वारा गर्भवती माताओं की जांच की गई जिसमें गर्भवती महिलाओ का हिमोग्लोबिन,विजिट,वजन,बीपी आदि के आधाार पर जांच कर श्रीमती रजनी डावर की उपस्थित में  प्रथम पुरस्कार श्रीमती पार्वती जीवन 700/- रूपए ,द्वितीय पुरस्कार श्रीमती आरती 500/- रूपए एवं तृतीय पुरस्कार श्रीमती उशा पियुष 300/- रूपए पार्शद श्रीमती जमना वाखला द्वारा दिए गए। कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में गर्भवती माताओ ने भाग लिया। कार्यक्रम समापन पर आभार प्रदर्षन डीपीएम डाॅ प्रितीबाला राठोर द्वारा उपस्थित अतिथीयों एवं कार्यकर्ता टीम के साथ उपस्थित जनेां को धन्यवाद देते हुए किया ं। कार्यक्रम में डीसीएम बिल्लुसिह डामोर,मिताली भावसार, सोषल मोबीलाईजर साधना यादव,सहित ए.एन.एम व उशा कार्यकर्ताए उपस्थित थी।

छेडछाड का अपराध कायम 

झाबूआ---फरियादिया ने बताया कि वह घर के बहार लहसुन छील रही थी। आरोपी बद्री पिता राणजी डिण्डोर, निवासी बेकल्दा आया व बोला तुझे औरत बनाउंगा, कहकर जबरन हाथ पकड़ा, चिल्लाने पर भाग गया। प्र्रकरण में थाना रायपुरिया में अपराध क्रमांक 147/14, धारा 354 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

फाॅसी लगाकर कि आत्म हत्या

झाबूआ---  फरियादी राजेन्द्र पिता रामबक्श राठौर, उम्र 47 वर्ष निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने बताया कि उसकी पत्नी विनिता, उम्र 23 वर्ष निवासी गोपाल काॅलोनी झाबुआ ने अपने घर पर फाॅंसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रकरण में थाना कोतवाली झाबुआ मर्ग क्रमांक 56/14, धारा 174 जा0फौ0 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>