Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

सीधी (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
कलेक्टर ने किया कार्यभार ग्रहण

sidhi news
सीधी 19 जून 2014    कलेक्टर सुश्री स्वाति मीणा द्वारा 18 जून को अपने पद का कार्यभार ग्रहण कर लिया गया है। अवकाश का लाभ लेकर वापस लौटने पर उन्होंने अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे से कार्यभार ग्रहण किया।

पेंशन हितग्राहियों का सत्यापन

सीधी 19 जून 2014    सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के माध्यम से संचालित समस्त पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों का सत्यापन कार्य कराया गया। कलेक्टर द्वारा समस्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत को निर्देशित किया है कि  वे समग्र पोर्टल पर हितग्राहियों को पेंशन भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। निर्देशों में कहा गया है कि शासन द्वारा दिए गए निर्देशानुसार समस्त पेंशन हितग्राही जो सत्यापित हो गए हैं उनको ही समग्र पोर्टल के माध्यम से पेंशन का भुगतान सुनिश्चित किया जाए। सत्यापित हितग्राहियों की पेंशन भुगतान के संबंध में यह सुनिश्चित कर लिया जाए कि उनका राष्ट्रीयकृत बैंकों में खाता हो। पेंशन का भुगतान प्रत्येक माह की 5 तारीख तक अनिवार्य रूप से किया जाए। समस्त पेंशन हितग्राहियों के संबंध में यह सुनिश्चित किया जाए कि जिन हितग्राहियों की पेंशन स्वीकृत है और यदि उनके द्वारा तीन माह तक पेंशन राशि आहरित नहीं की जाती है तो उसका कारण ज्ञात किया जाए। पेंशन योजनाओं की समय पर जिला स्तर पर प्रति माह समीक्षा की जाए। 

निःशक्तजन कृत्रिम अंग उपकरण प्रदाय हेतु शिविर 26 को

सीधी 19 जून 2014    उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण श्री संतोष शुक्ला ने बताया कि 26 जून 2014 को विवेकानन्द विकलांग आश्रम जमोड़ी सीधी में एल्मिको संस्थान द्वारा कृत्रिम अंग उपकरण के पात्र 157 निःशक्तजनों को कृत्रिम अंगों का प्रदाय किया जाएगा। ऐसे निःशक्तजन जो परीक्षण में उपकरण के पात्र पाए गए हैं वे सभी अपनी पात्रता पर्ची के साथ विवेकानन्द विकलांग विद्यालय में प्रातः 9.30 बजे शिविर में उपस्थित होकर कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त कर सकते हैं। उल्लेखनीय है कि जिले में माह जनवरी में भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम द्वारा विवेकानन्द विकलांग आश्रम में निःशक्तजनों का परीक्षण एवं मूल्यांकन शिविर आयोजित किया गया था। इस शिविर में 157 निःशक्तजन कृत्रिम अंग उपकरण प्रदान हेतु पात्र पाए गए थे। पात्र निःशक्तजनों को उपकरण प्रदाय पर्ची प्रदान की गई थी। 

कारण बताओ नोटिस जारी

सीधी 19 जून 2014    अपर कलेक्टर श्री अनिल खरे द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही बरतने के कारण समिति प्रबन्धक कडि़यार रामेंश गौतम को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी प्रकार शा0उ0मू0दुकान कडि़यार के विक्रेता रमाशंकर पाण्डेय को शा0उ0मू0दुकान में अनियमितता पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। नोटिस का जबाव 24 जून 2014 तक चाहा गया है। निर्धारित समयावधि में जबाव प्रस्तुत न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी। 

जाति प्रमाण पत्र हेतु प्राचार्यो को निर्देश जारी

सीधी 19 जून 2014    जिला शिक्षा अधिकारी श्री के.के.पाण्डेय द्वारा जिले के समस्त संकुल प्राचार्य शा0उ0मा0वि0/हाईस्कूल को निर्देशित किया है कि वे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग तथा विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जातियों के जाति प्रमाण-पत्र बनवाये जाने हेतु विशेष अभियान के तहत आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। संकुल अन्तर्गत कक्षा 01 से 12 तक (जिनके जाति प्रमाणपत्र नहीं बने है) की संभावित छात्र-छात्राओं की संख्यात्मक जानकारी निर्धारित प्रपत्र पर खण्ड शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी. के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोक सेवा केन्द्र संचालक को 20 जून तक अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएं। प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के अभिभावकों को प्रवेश लेते समय ही जाति प्रमाण पत्र के आवेदन एवं घोषणा पत्र उपलब्ध कराकर पूर्ति उपरान्त वापिस प्राप्त कर आवेदन पत्र स्कूल का डायसकोड अंकित कर स्कूल के प्रधानाध्यापक/प्राचार्य शील एवं हस्ताक्षर कर 15 जुलाई तक संकुल केन्द्रों में अनिवार्य रूप से जमा करें। प्रत्येक स्कूल में एक रजिस्टर संधारित करे जिसमें छात्र-छात्रा का नाम आवेदन का दिनांक, प्रमाण-पत्र प्रदान करने का दिनांक अंकित किया जाए। जाति प्रमाण-पत्र तैयार करने हेतु आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र बी.ई.ओ./बी.आर.सी. को 15 जुलाई तक अनिवार्य रूप से प्रस्तुत करेंगे। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी/बी.आर.सी. संबंधित लोक सेवा केन्द्र में आपरेटर से यह आवेदन पत्र एवं घोषणा पत्र आॅनलाईन अपलोड कराएंगे। लोक सेवा केन्द्र द्वारा जारी प्रमाण-पत्र बी.ई.ओ./बी.आर.सी. संबंधित लोक सेवा केन्द्र से प्राप्त कर शाला संकुल प्राचार्यो को 25 जुलाई तक वापस करेंगे तथा शाला संकुल प्राचार्य 31 जुलाई तक संबंधित छात्र छात्राओं को जाति प्रमाण पत्र उपलब्ध कराएंगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>