Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर (19 जून)

$
0
0
संभागायुक्त द्वारा स्कूलों एवं कार्यालयों का औचक निरीक्षण
  • बीआरसी की एक वेतनवृृद्वि रोकने और डीपीसी एवं बीईओ को शोकाॅज नोटिस

vidisha news
भोपाल संभागायुक्त श्री एस0बी0सिंह ने गुरूवार को विदिशा जिले के स्कूलों, शासकीय कार्यालयों के अलावा उचित मूल्य दुकानों का आकस्मिक निरीक्षण किया और ‘‘स्कूल चले हम अभियान’’ के तहत क्रियान्वित व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस अवसर पर उनके साथ कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र चैधरी समेेत अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे। संभागायुक्त श्री सिंह ने विदिशा विकासखण्ड के ग्राम देवखजूरी के विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया और स्कूल चले हम अभियान के तहत क्रियान्वित गतिविधियों का बारीकी से जायजा लिया। यहां के प्राथमिक, मीडिल स्कूलों में पहुंचकर विभिन्न पंजियों का भी निरीक्षण उनके द्वारा किया गया। नवप्रवेशी बच्चों के संबंध में जानकारी प्राप्त की गई। दोनो विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति, पाठ््यपुस्तकों का वितरण के अलावा विभिन्न पंजियां अपडेट पाए जाने पर उन्होंने शिक्षकों का उत्साहवर्धन किया। देवखजूरी के सरपंच ने इस दौरान ग्राम में हुए अतिक्रमण और स्कूल परिसर के ऊपर से निकली हाइटेंशन लाइन को हटाने का अनुरोध किया गया। संभागायुक्त द्वारा मौके पर तहसीलदार को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शीघ्र सम्पादित करने के निर्देश दिए गए। वही हाइटेंशन लाइन को अलग करने हेतु कलेक्टर को अधिकृृत किया। ग्राम के पेंशनधारियां को समय पर पेंशन राशि मिले इसके लिए पोस्ट आॅफिस के सभी खाते राष्ट्रीयकृृत बैंको अथवा काॅ-आपरेटिव बैंक में शिफ्ट कराने के भी निर्देश उन्होंने दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने कहा कि अनुसूचित जाति, जनजाति वर्ग के विद्यार्थियों के लिए जाति प्रमाण पत्र प्रदाय कराने की कार्यवाही शैक्षणिक संस्थाओं के माध्यम से की जानी है इस कार्य में ग्राम पंचायतों को भी आवश्यक जबावदेही सौंपी गई है। यहां उन्होंने उचित मूल्य की दुकानों के माध्यम से प्रदाय की जाने वाली खाद्य सामग्री के संबंध में ग्रामवासियों से संवाद स्थापित कर जानकारियां प्राप्त की। संभागायुक्त श्री सिंह ने ग्राम ताजखजूरी के शासकीय प्राथमिक शाला एवं आंगनबाड़ी केन्द्र का भी निरीक्षण किया। यहां की सेवा सहकारी समिति का भी उनके द्वारा निरीक्षण कर स्टाॅक पंजी का जायजा लिया गया। वही हितग्राहियों को नीले एवं पीले राशन कार्डो पर मिलने वाली सामग्री के संबंध में सीधे हितग्राहियों से जानकारी प्राप्त की।बासौदा विकासखण्ड के ग्राम ऊहर की शासकीय कन्या प्राथमिक शाला और बालक प्राथमिक शाला का भी संभागायुक्त द्वारा निरीक्षण किया गया। यहां की कन्या प्राथमिक शाला में बच्चों की उपस्थिति कम पाए जाने एवं शाला परिसर में गंदगी पाए जाने पर उन्होंने असंतोष जाहिर करते हुए बीआरसी श्री अनिरूद्व डिहा की एक वेतन वृृद्धि रोकने और डीपीसी श्री विनोद चैधरी एवं बीईओ श्री गिरीश मिश्रा को शोकाॅज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। संभागायुक्त श्री सिंह ने सिरोंज के किसान कल्याण तथा कृृषि विकास विभाग के अनुविभागीय कार्यालय का भी औचक निरीक्षण किया और खाद बीज के संबंध में जानकारी प्राप्त की। स्थानीय अधिकारी ने बताया कि 70 किसानों का सोयाबीन बीज परीक्षण हेतु ग्वालियर भेजा गया है। अनुविभाग क्षेत्र में खाद पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। विभाग के माध्यम से किसानों को धान की खेती लेने के लिए भी अभिप्रेरित किया जा रहा है। संभागायुक्त द्वारा सिरोंज के जल संसाधन कार्यालय का भी निरीक्षण किया गया। यहां कोई भी अधिकारी, कर्मचारी नही मिलने पर तहसीलदार को जांच प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए ताकि संबंधितों पर आवश्यक कार्यवाही की जा सकें।  

अन्त्योदय मेला स्थगित

कलेक्टर श्री एम0बी0ओझा ने ग्यारसपुर जनपद पंचायत में 20 जून को आयोजित होने वाला अन्त्योदय मेला अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया है कि जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय एवं निःशक्त कल्याण विभाग के उप संचालक ने बताया है कि आयोजन की नवीन तिथि पृृथक से जारी की जायेगी। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>