
पुलिस के मुताबिक, 16 वर्षीया किशोरी अपने दोस्त के साथ रांची के कामरे गांव स्थित एक मंदिर से जब लौट रही थी, उसी समय नौ युवकों ने उसके दोस्त की जमकर पिटाई की और उसे खींचकर झाड़ी में ले जाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। उल्लेखनीय है कि झारखंड में वर्ष 2013 में दुष्कर्म के 1,100 सामने आए थे। इस वर्ष भी ऐसी घटनाओं की शुरुआत हो चुकी है।