बिहार के बांका जिले के बौंसी में मकर संक्रांति के मौके पर लगे मेले में मंगलवार रात भगदड़ मचने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक लोग घायल हुए हैं। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। पुलिस के अनुसार, मंगलवार रात मेले में नृत्य देखने के लिए काफी भीड़ जुटी थी। लोग दरवाजे से प्रवेश कर रहे थे। इसी दौरान आग लगने की अफवाह उड़ी, जिससे भगदड़ मच गई। भगदड़ में एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
वहीं, बौंसी के थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बुधवार को बताया कि मृतकों में एक स्थानीय निवासी है। वहीं, दो अन्य लोग भागलपुर जिला के निवासी बताए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि सभी घायलों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत खतरे से बाहर बताई गई है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। उल्लेखनीय है कि यहां मकर संक्रांति के मौके पर हर साल मेला लगता है।