Quantcast
Channel: Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)
Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

उत्तराखंड की विस्तृत खबर (23 जून)

$
0
0
अव्यवस्थाओं पर गरजे तंजीम-ए-रहनुमा-ए मिल्लत

देहरादून, 23 जून (निस)। तंजीम-ए-रहनुमा-ए मिल्लत ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन कर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की। संगठन के केन्द्रीय अध्यक्ष लताफत हुसैन ने प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व करते हुए कहा कि वर्तमान में नगर की जनता पानी, बिजली, व सफाई व्यवस्था से त्रस्त है, सम्बंधित विभाग ना तो इन सम्याओं को दूर करने व जनता को राहत देने में गम्भीर है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि इन समस्याओं को निपटाने के लिए गम्भीरता से प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब त्यौहारों का सीजन प्रारम्भ होने को है, दुर्भाग्यापूर्ण स्थिति यह है कि कभी भी ईद, दशहरा, दिवाली जैसे प्रमुख त्यौहारों में उक्त व्यवस्थाओं को त्यौहारों के मौके पर ठीक रखने के लिए शासन स्तर से कोई प्रयास नहीं किया जाता है। पूर्व में त्यौहारों व्यवस्था देने का प्रयास किया जाता था लेकिन अब ऐसे प्रयास नगण्य हो गये हैं। उन्होंने कहा कि 29 जून से शुरू होने वाले रमजान शरीपफ रोजों व विशेष इबातदों का होता है। इस त्यौहार पर सफाई, प्रकाश व्यवस्था व पानी का नियमित आना बहुत महत्वपूर्ण है, नगर की स्ट्रीट लाईटें ठीक व जलाने की व्यवस्था तथा नालों नालियों, मुस्लिम बहुल क्षेत्रों, मस्जिदों आदि के आगे सफाई अभियान युद्धस्तर पर चलाकर  सफाई व्यवस्था ठीक करायी जाने की मांग कीे। पानी की आपूर्ति को भी ठीक करने की मांग की। लतापफत की मानें तो त्यौहारों की आड़ में मंहगाई मनमाने तौर पर बढ़ने की आशंका भी बनी हुई जिसके लिए शासन व प्रशासन बिल्कुल भी गम्भीर नहीं है। अभी सब्जियों के दाम बढ़े है इसी खबर को लेकर शहर की आम डेरियों पर बिक रही दही 15/- रू. पाव 18/- रू. ही बढ़े थे। बिना कम्पनियों से ढ़े स्थानीय डेरी वालों ने बंद पैकेट पर पैसे बढ़ा कर उसे बढ़ाये जा रहे हैं और इस रोकेन के लिए कोई प्रयास नहीं किये जा रहे हैं, यदि यही हाल रहा तो महंगाई, जमाखोरी, गन्दगी व अन्य बातों से आने वाले त्यौहार प्रभावित होंगे जिन्हें ठीक रखने की जिम्मेदारी प्रशासन की होती है जिसे देखते हुए आगामी रमजान का ख्याल रखते हुए इसके बाद के सभी अन्य त्यौहारों को दृष्टिगत रखते हुए सम्बंधित विभागों की मीटिंग बुलाकर व्यवस्थाओं को चुस्त दुरूस्त करने की मांग की। प्रदेर्शनकारियों में मौहम्मद  हासीज, मौ. नाजीम, पफुरकान अहमद, मकसूद, फरमान अली, सूफी खीलक अहमद, जाहिद आदि मौजूद थे। 

ज्यादा खराब होने से ही रूकेगी केदारनाथ की यात्रा

देहरादून, 23 जून (निस)।  प्रदेश केे पहाड़ी इलाकों में हो रही बरसात के दौरान भी यात्रियों को केदारनाथ जाने की छूट रहेगी। इस बार केदारनाथ यात्रा नियंत्रित तरीके से चल रही है। यह कहना है जिला प्रशासन का। इस स्थिति को देखते हुए मौसम के खराब होने के बाद भी शासन-प्रशासन की यात्रा रोकने का मना कर रही है। हां मौसम के ज्यादा खराब होने पर ही यात्रा को स्थगित किया जा सकता है। जिसके बाद भैयादूज के दिन कपाट बंद होने की बात की जा रही है। पिछले कुछ दिनों से मानसून काल में यात्रा रोकने की चर्चा चल रही थीं। जिसको सापफ करते हुए डीएम राघव लंगर ने बताया कि यात्रा मार्ग पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। पैदल मार्ग पर एसडीआरएफ और एसटीएफ के दल तैनात हैं। यहीं नही नेहरू पर्वतारोहण संस्थान  उत्तरकाशी के लोग भी यहां पर काम कर रहे हैं। भैयादूज के दिन कपाट बंद होगा एसडीआरएफ और एसटीएफ का कहना है कि मौसम पूरी तरह से यात्रा के अनुकूल है। प्रतिदिन लगभग 700 से यात्राी आ रहे हैं। जून माह के मघ्य से लेकर जुलाई-अगस्त माह तक यात्रियों की आमद कम होती है। इसके बाद द्वितीय चरण में सितंबर से यात्रियों की संख्या बढ़ती है। जिलाधिकारी  ने बताया कि केदारनाथ मंदिर के समीप प्रवचन हाल के बगल में हेलीपैड का निर्माण किया जा रहा है। ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में यहां हेलीकाप्टर लैंड कर सके। यहां वैली ब्रिज का भी निर्माण हो रहा है। यात्रियों की सुरक्षा के बारे में उन्होंने बताया कि मौसम विभाग से मौसम का पूर्वानुमान मिलता रहता है। जैसा पूर्वानुमान मिलता है, वैसा ही संदेश यात्रा से जुड़े विभागों को भेजा जाता है। जरूरत पड़ने पर यात्रियों को सुरक्षित स्थानों पर रोक दिया जाता है। ऐसा ही आगे भी जारी रहेगा।   

एसडीआरएफ ने निकाले घाट ब्लोक से तीन लोगो के शव

देहरादून, 23 जून (निस)। चमोली जिले के घाट ब्लाक के सेमा गांव में शुक्रवार देर रात आई भारी बारिश से गांव में दो मकान ध्वस्त होने व 03 लोगों के मलबें में दबे होने की सूचना पर एसडीआरएफ तथा स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुॅचा तथा दिन भर चले सर्च आपरेशन के पश्चात एसडीआरएफ के जवानों द्वारा  श्रीमती कमला देवी उम्र (37 वर्ष ) पत्नी मातबर सिंह व उसके 02 बच्चों हरेन्द्र (10 वर्ष) और अभिषेक( 06 वर्ष ) के शवों को मलबे से बाहर निकाला गया।  मुख्यमंत्री हरीश रावत ने इस पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं में मृतक व्यक्तियों की आत्मा की शांति एवं दुःख की इस घड़ी में उनके परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटनाओं में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी ईश्वर से की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन को अनुमन्य सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही दुर्घटनाओं की जांच एवं घायलों के उचित उपचार के निर्देश दिये हैं। 

वनो का सरंक्षण जलवायु परिवर्तन के लिये गंभीर समस्या -सक्सेना

देहरादून, 23 जून (निस)। भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद के तत्वाधान में भारतीय वन सेवा के अधिकारियों के लिये रेड प्लस विषय पर आयोजित दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला के उदघाटन सत्र के मुख्य अतिथि डा.आलोक सक्सेना अपर निदेशक इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय वन अकादमी ने कहा कि वनो का संरक्षण जलवायु परिवर्तन की गम्म्भीर समस्या से निपटने में महत्वपूर्ण है। रिड्युसिंग इमिसन्स फ्राम डिफ रोरेस्टेशन एण्ड फोरेस्ट डिग्रेडेशन यआर ई डी डी अर्थात रेड्ड प्लस के कार्यक्रम सुचारु रूप से लागू होने से घटते वन क्षेत्र एवं वनों के घनत्व में हो रही कमी को कारगर रूप से निपटने के लिये रेड्ड प्लस जैसे कार्यक्रम लाभकारी हो सकते हैं। वन संरक्षण के द्वारा न केवल जलवायु परिवर्तन के दुश्प्रभाव को कम किया जा सकता है अपितु वनो में संरक्षित कार्बन का अंतराष्ट्रीय सन्धियों के अन्तर्गत उचित मूल्य भी प्राप्त किय जा सकता है। परिषद के उप महानिदेशक यप्रशासन डा. एस.पी सिंह ने कहा कि भारत ने अन्तराष्ट्रीय स्तर पर रेड्ड वार्ताओं मे महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उचित वन प्रबन्धन से वनों पर निर्भर समुदायों को वनों से मिलने वाले लाभ निरंतर मिलते रहने चाहियें। रेड्ड प्लस के कार्यक्रम के प्रभावी रूप से लागू करने के लिये वनाधिकारियों की क्षमता निर्माण  पर बल दिया जाना जरूरी है। सहायक महानिदेशक वन एवं जलवायु परिवर्तन डा. टी.पी सिंह ने कहा कि भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद ने वन एवं जलवायु परिवर्तन पर राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हमेशा अग्रणी भूमिका निभायी है। दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम भारत सरकार के वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा प्रायोजित है। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के 25 वनाधिकारी भाग ले रहे हैं। कार्यक्रम के पहले सत्र में परिषद के अपर निदेशक श्री वीण् आर एस रावत अन्तर्राष्ट्रीय जल वायुपरिवर्तन वार्ताओं में रेड्ड प्लस के विकास पर व्याख्यान दिया। उदघाटन सत्र का संचालन डा. शिल्पा गौतम ने किया। इस अवसर पर आइसी.एफ आरईण के वैज्ञानिक डा. अनीता श्रीवास्तव,डा.आर एस रावत व अन्य अधिकारी एवं वैज्ञानिक उपस्थित थे।

संवेदनशील राज्य होने के कारण मिले 100 सेटेलाइट फोन- सीमए

नई दिल्ली/देहरादून, 23 जून (निस)। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से आपदा की दृष्टि से अति संवेदनशील राज्य के नाते उत्तराखण्ड को स्थाई रूप से 100 सेटेलाइट फोन उपकरण उपलब्ध कराने का अनुरोध किया है। इस सम्बन्ध में केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह को भेजे अपने पत्र में मुख्यमंत्री श्री रावत ने कहा है कि उत्तराखण्ड राज्य एक अति संवेदनशील भूकम्पीय क्षेत्र होने के साथ ही अतिवर्षा से आपदा के लिए संवेदनशील राज्य है। उन्होंने इसके दृष्टिगत दीर्ध आपदा प्रबंधन के लिए राज्य को स्थायी रूप से लगभग 100 सेटेलाइट फोन उपकरण की नितान्त आवश्यकता बतायी है। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा हाल ही में की गयी उत्तराखण्ड प्राकृतिक आपदा-जून 2013 की समीक्षा बैठक तथा इस सम्बन्ध में विभिन्न मंत्रालय/विभागों को आपदा से सम्बन्धित विषयों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही किए जाने के निर्देश पर भी गृह मंत्री का आभार व्यक्त किया है। हरीश रावत ने केन्द्रीय गृह मंत्री से भविष्य में इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए, आपदा प्रबन्धन को और गतिशील एवं समन्वययुक्त बनाये जाने के लिए उत्तराखण्ड राज्य को भारत सरकार के स्तर पर सेटेलाइट फोन उपकरण की उपलब्धता अथवा राज्य सरकार को इस हेतु वांच्छित लाइसेंस व उपकरण क्रय किए जाने की अनुमति प्रदान करने का भी अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि राज्य के पास स्थाई रूप से 100 सेटेलाइट फोन उपलब्ध होने पर आपदा के दौरान बचाव व राहत कार्यों में सहायता मिलेगी। मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय गृह मंत्री द्वारा उनके स्वास्थ्य के संबंध में दी गई व्यक्तिगत शुभ कामनाओं के लिए भी हृ्रदय से उनका आभार व्यक्त किया है। 

अंतिम चरण का मतदान आज

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया है कि त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन का द्वितीय चरण 21 जून को विकास खण्ड जसपुर,काशीपुर एव बाजपुर में शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया है तथा अतिंम चरण 24 जून को विकास खण्ड रूद्रपुर एवं गदरपुर में सम्पन्न किया जायेगा। जिसके लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। निर्वाचन को सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केन्द्रों के लिये आज रवाना हो गई है। 24 जून को मतदान प्रातः 7 बजे से सायं 5 बजे तक सम्पन्न होगा। उन्होंने कार्मिकों को हिदायत दी है कि वह निर्वाचन हेतु दिये गये दिशा निर्देशों का कडाई से पालन करने के साथ ही अपने दायित्वों का निर्वहन चैकसी व तत्परता से करना सुनिश्चित करें। चुनाव को सम्पन्न कराने के लिये 1895 कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई है।

पंचायत चुुनाव: 2 जोन व 10 सेक्टरों में बंटा रूद्रपुर

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि तृतीय चरण के मतदान को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न कराने के लिये विकास खण्ड रूद्रपुर को 2 जोन एवं 10 सेक्टरों में विजाजित किया गया है तथा 208 मतदेय स्थल बनाये गये जिसमें 69 सामान्य मतदेय स्थल है जबकि 90 अति संवदेनशील तथा 49 संवदेनशील शामिल है। उन्होंने बताया कि रूद्रपर विकास खण्ड में ग्राम पंचायतों की संख्या 54 है जिसमें 108364 मतदाताओं द्वारा अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 56229 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 52135 है। इसी प्रकार विकास खण्ड गदरपुर में निर्वाचन कार्य की सुगमता के लिये 01 जोन तथा 16 सेक्टर में बांटा गया है तथा विकास खण्ड में 171 मतदेय स्थल बनाये गये है जिनमें 60 संवदेनशील तथा 111 अतिसंवेदनशील चिन्हित किये गये है। विकास खण्ड में ग्राम प्रधानों की संख्या 50 है । विकास खण्ड में 89434 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे जिसमें पुरूष मतदाताओं की संख्या 46331 तथा महिला मतदाताओं की संख्या 43103 है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस प्रकार रूद्रपुर व गदरपुर विकास खण्ड में 197798 मतदाता है जिनमें पुरूष मतदाताओं की संख्या-102560 तथा महिला मतदाता की संख्या 95238 शामिल है। जिलाधिकारी ने रूद्रपुर व गदरपुर विकास खण्ड के रिटर्निग आफीसरों,जोनल मजिस्टेªट व सेक्टर मजिस्टेªटों को अपने- अपने क्षेत्रों के पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने हेतु पोलिंग स्टेशनों में जाने के निर्देश दिये। इसी क्रम में सभी सेक्टर मजिस्टेªटों द्वारा विभिन्न मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी गदरपुर भगत सिंह फोनिया द्वारा गदरपुर क्षेत्र में फ्लैेग मार्च कराने के साथ-साथ गदरपुरा, सकैनिया, मसीत, खोपा, विजयनगर, महतोष, कुल्हा, वरिलाही, गुरूसभा आदि बूथों का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी रूद्रपुर इला गिरी द्वारा भी इसी तरह रूद्रपुर विकास खण्ड के अन्तर्गत बूथों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।  

27 को होगी मतगणना

रूद्रपुर, 23 जून (निस)। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचा0)/जिलाधिकारी डाॅ0 पंकज कुमार पाण्डेय ने बताया कि मतगणना कार्य 27 जून को प्रातः 8 बजे से जनपद के निर्धारित मतगणना स्थलों पर की जायेगी। उन्होंने बताया कि रूद्रपुर के लिये एएन झा रा0 इ0कालेज तथा गदरपुर के लिये गन्ना समिति गदरपुर में स्ट्रांग रूम बनाया गया है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये है कि 24 जून को मतदान समाप्त होने के उपरान्त मतपेटियों को स्ट्रांग कक्षों में सुरक्षित रखा जायेगा लिहाजा स्ट्रांग रूम की मजबूती समेत अन्य व्यवस्थायें दुरूस्त होनी चाहिये। 

समय से पूर्ण हो मतगणना की तैयारियां: सुमन

अल्मोड़ा, 23 जून (निस)। त्रिस्तरीय पंचायतों के मतगणना हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाय। यह निर्देश जिला निर्वाचन अधिकारी विनोद कुमार सुमन ने आज एस0एस0जे0 परिसर में मतगणना कार्मिकों के प्रशिक्षण के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि मतगणना के कार्य को पूर्ण सावधानी पूर्वक किया जाना है इसका विशेष ध्यान रखा जाय। सभी विकास खण्डों में मतगणना हेतु कार्मिकों की तैनाती कर दी गयी है। इसलिये सभी मतगणना से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देशों का अनुपालन करना सुनिश्चित करेंगे। उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अहमद इकबाल ने कहा कि इस कार्य में लापरवाही को गम्भीरता से लिया जायेगा इसलिये सभी कर्मचारी पूर्ण सर्तकता के साथ अपना कार्य करेंगे। इस अवसर पर डा0 जी0एस0खाती प्रशिक्षण प्रभारी ने विस्तृत रूप से कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया और मतगणना के समय सावधानी बरतने को कहा। इस अवसर पर मतगणना सुपर वाइजर सहित मतगणना गणकांे को विस्तार से समझाया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान मतगणना में लगे कार्मिकों ने अनेक जानकारियां हासिल की और मतगणना के अवसर पर होने वाले संकाओं का समाधान कराया। इस प्रशिक्षण में उपजिला निर्वाचन अधिकारी डा0 अहमद इकबाल सहित मतगणना कार्य से जुड़े अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। 

नई ऊर्जा और नए खून से मजबूत बनेगा संगठन: किशोर

देहरादून, 23 जून। प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अघ्यक्ष किशोर उपाघ्याय का कहना है कि सरकार और संगठन के बीच सामंजस्य बैठाकर प्रदेश मंे कांग्रेस की स्थिति को और सुदृढ़ किया जाएगा। सरकार की उपलब्धियों को संगठन के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाने के लिए संगठन सोशल मीडिया और संचार तंत्र का पूरा लाभ लिया जाएगा। प्रदेश सगंठन में नयी ऊर्जा और नये खून का सहारा लिया जाएगा। सोमवार को कांग्रेस भवन में पहली बार कार्यभार संभालने के बाद किशोर उपाघ्याय से एक मुलाकात में उन्होंने कहा कि यह वहीं कांग्रेस है जिसने वर्ष 2002, 2012 में प्रदेश में सरकार बनाई और 2009 में राज्य से पांचो लोकसभा सीट जीतकर दिखाया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को प्रदेश में नये आयाम स्थापित करना उनका उद्देश्य है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव हारने के बाद ऐसा नहीं कि संगठन कमजोर हुआ है। हम कहीं जरूर कमजोर रहे जो हम सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को आम जन तक नहीं पहुंचा पाये। इसके लिए प्रदेश सगंठन में नयी ऊर्जा और नये खून का सहारा लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी का मुल्लमा धीरे -धीरे देश की जनता के नजरों के सामने ही उतरेगा। क्योंकि ज्यादा दिन तक किसी को सब्जबाग नहीं दिखाये जा सकते। अच्छे दिन आने का वादा जनता से करने वाले मोदी की कार्यप्रणाली 15 दिन में ही पता चल गई है। उन्होंने कहा कि  एक सप्ताह में  मंहगाई  कम करने का दावा करने वाली भाजपा सरकार ने जहां रेल भाड़ा बढ़ाकर जनता की जेब पर डाका डाला है और अब तेल व गैस के दाम बढ़ाकर एक ओर डाका डालने की तैयारी में है। उन्होंने कहा कि सोमवार को हमने रेलवे स्टेशन पर रेलकर्मियों को फूल भेंट किए है। यह प्रतीकात्मक है, क्योंकि मोदी सरकार ने आते ही देश की जनता को ‘फूल’ बनाया। प्रदेश कांग्रेस में मची गुटबाजी पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बड़े संगठनों में कुछ अतिबुद्धिमान लोग एक साथ हो सकते है। लेकिन वे उसके नाम पर चुनाव नहीं लड़ सकते। चुनाव लड़ने के लिए पार्टी संगठन का ही वरदहस्त होना चाहिए। यदि ऐसा नहीं होता तो कोई भी गुट अपने नेता के नाम पर चुनाव नहीं लड़ता। क्यों कांग्रेस के नाम से ही टिकट मांगते है। उन्होंने माना कि पार्टी में मतभिन्नता हो सकती है। लेकिन मनभिन्नता नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पार्टी में संतुलन बनाया जाना चाहिए। उन्होंने साफ कहा कि उनका पहला प्रयास प्रदेश संगठन में संतुलित संगठनात्मक शक्ति दिखाई दे। उन्होंने कहा कि पार्टी हमारी मां की तरह है यह हर किसी बड़े व छोटे कार्यकर्ता को समझ लेना चाहिए। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिसके साथ जो वादा किया जाए वह पूरा किया जाना चाहिए और उसे राजनैतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए। राज्य में तीन विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव पर उन्होंने कहा कि पार्टी पूरे दमखम के साथ इन चुनावों में उतरेगी और अपने प्रत्याशी को विजयी बनाने का प्रयास करेगी।  

बीमारी के चलते मुख्यमंत्री ने की अस्थाई कार्यव्यवस्था 

देहरादून, 23 जून, (निस)। मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि मुख्ममंत्री हरीश रावत ने अपने नित-प्रतिदिन के कार्यो के लिए मुख्यमंत्री आवास पर आने वाले लोगों से क्षमा चाहते हुए कहा कि रुग्णता के कारण वह अपनी सेवाओं का लाभ उन्हें कुछ और समय तक नही दे पाएगें। श्री रावत ने ऐसे सभी आगंतुकों से प्रार्थना की है कि वे अपना प्रार्थना-पत्र बुधवार एवं शनिवार को छोड़कर मुख्यमंत्री आवास पर श्री चन्दन सिंह जीना, विशेष कार्याधिकारी कों सौंप दें। उन्हांेने कहा कि ऐसे सभी अभ्यावेदनों पर यथाविधि निर्णय लिया जाएगा। रावत ने यह भी कहा कि उनके रुग्णता के समय तक ऐसे सभी अभ्यावेदनों के निस्तारण प्रक्रिया का श्री एस.एस. संधु, प्रमुख सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, अनुश्रवण करेंगे। मुख्यमंत्री श्री रावत ने यह भी बताया कि प्रत्येक कार्य दिवस में एक वरिष्ठ मंत्री शासन के सम्मुख उपस्थित महत्वपूर्ण मामलों का संज्ञान लेने व यथाविधि कार्यवाई करने के लिए देहरादून में उपस्थित रहेंगें। इसका कैलेंडर पार्टी उच्च नेतृत्व के आदेश पर बनाया जा रहा है। श्री रावत ने पार्टी नेतृत्व के परामर्श पर यह भी निर्णय लिया है कि शासन के सम्मुख आने वाले ऐसे सभी मामलों को जिनमें अन्तर मंत्रिमंडलीय परामर्श आवश्यक है, मुख्य सचिव की सलाह पर वरिष्ठ मंत्री श्रीमती इंदिरा हृद्येश सम्पादित करेंगी। मुख्यमंत्री श्री रावत ने राज्य कर्मचारियों के विवादों के निपटारें के लिए भी आवश्यक निर्णय मंत्रिमंण्डल के सहयोंगियों के परामर्श से लेने का अधिकार श्रीमती इंदिरा हृद्येश कों सौपनें का निर्णय लिया है। श्री रावत ने यह भी बताया कि शासन के सम्मुख उपस्थित होने वाले ऐसे बिन्दुओं, जिन पर परामर्श के लिए तात्कालिक तौर पर मुख्यमंत्री कतिपय कारणों से उपलब्ध नहीं हो पा रहे है।, ऐसे मामलों पर भी श्रीमती इंदिरा हृद्येश यथाविधि यथापरामर्श निर्णय लेंगी।

किशोर उपाध्याय ने शहीदों का किया स्मरण

kishore upadhyay
देहरादून, 23 जून (निस)। कंाग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पद संभालने के बाद किशोर उपाध्याय ने शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये। इस दौरान नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष ने आंदोलनकारियों की मांगों पर शीघ्र कार्यवाही करने की आश्वासन भी दिया। कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय शहीद स्मारक पहंुचे और राज्य निर्माण आंदोलनकारियों को भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए। उन्होंने कहा कि जिन शहीद आंदोलनकारियों के कारण राज्य गठन का सपना साकार हो पाया है। उनका आर्शीवाद लेने के लिए आये है और इससे उनको शक्ति मिलेगी। वे स्वयं आंदोलन में सक्रिय रहे हैं और इसी कारण वे आंदोलनकारियों का दर्द समझते और जानते हैं। इससे पहले भी उनकी समस्याओं का निस्तारण करने का उन्होंने प्रयास किया उन्होंने कहा कि सरकार का आंदोलनकारियों के जीवन की रक्षा करने का उद्देश्य और कांग्रेस सरकार इसके लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आंदोलनकारियों की समस्याओं का निस्तारण करना सरकार का काम है और वे भी इसके लिए मुख्यमंत्री से वार्ता करें गुख्यमंत्री की अस्वस्थता की वजह से फिलहाल उनसे कोई बात नहीं हो सकती है लेकिन उनके स्वस्थ होते ही वे प्राथमिकता से आंदोलनकारियों की मांगों और समस्याओं को उनके समक्ष रखेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे शासनादेश करने का कोई लाभ नहीं है जिस पर अमल न किया जा रहा हो। पहले इन शासनादेशों का पालन कराया जायेगा और उसके बाद ही दूसरा जीओ जारी होगा।

आग लगने से घरेलू सामान जलकर राख

रुद्रपुर, 23 जून (निस)।  मोहल्ला भूतबंगला में परिजनों की गैरमौजूदगी में बंद घर में शार्ट सर्किट से लगी आग के कारण घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। सूचना मिलने पर मोहल्लेवासियों ने ताला तोड़ किसी तरह आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार मोहल्ला भूतबंगला निवासी रामपाल का बड़ा पुत्र कुंवरपाल अपनी पत्नी पूनम के साथ ससुराल गया हुआ है और उसके घर में ताला लगा हुआ था। आज दोपहर करीब 12बजे रामपाल की छोटी बहू मनीषा पत्नी सोनू ने कुंवरपाल के घर से धुआं निकलते देखा तो उसने इसकी सूचना गल्ला मंडी में कार्य कर रहे अपने ससुर रामपाल व जाफरपुर की एक फैक्ट्री में काम कर रही अपनी सास राधा देवी सहित मोहल्लेवासियों को दी। सूचना मिलते ही मोहल्लेवासी तुरन्त मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह घर का ताला तोड़ भीतर देखा तो वहां आग भड़की हुई थी और सारा सामान धूं-धूं कर जल रहा था। मोहल्लेवासियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। मोहल्लेवासियों ने कमरे में रखे सिलेंडर व अन्य सामान किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला जिससे एक बड़ी घटना होने से टल गयी। रामपाल ने बताया कि आग से कमरे में रखा टीवी, फ्रिज, कपड़े, बर्तन, पलंग आदि सामान पूरी तरह जल चुका है तथा नकदी व जेवर का कितना नुकसान हुआ है इसकी जानकारी कुंवरपाल के वापस लौटने पर ही पता चलेगा।

एशियाड सर्कस रूड़की में

रुड़की,  23 जून (निस)।  हरिद्वार के बाद एशियाड सर्कस दिल्ली-हरिद्वार रोड़ स्थित डबल फाटक मोहनपुरा पर लगने जा रहा है। जिसमें विदेशी कलाकारों द्वारा अनेक हैरतअंगेज करतब दिखाये जायेंगे। उक्त जानकारी एशियाड सर्कस के प्रबन्धक रणधीर सिंह ने पत्रकारों को दी। हरिद्वार-दिल्ली रोड़ स्थित आयोजन स्थल पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए एशियाड सर्कस के प्रबन्धक रणधीर सिंह ने बताया कि हरिद्वार के बाद अब रुड़की में एशियाड़ सर्कस के दौरान विदेशी कलाकार अपने करतबों से नगर के लोगो को आन्दित करेंगे। मौत के गोले में मोटर साईकिल चलाते कलाकारांे को देख दर्शक अपने दांतो तले उंगलियों दबायेंगे। उन्होंने कहा कि फिल्मों में तो लोगो ने सारे करतब देखे है लेकिन वास्तविक रुप से जान हथेली पर रखकर करतब दिखाते कलाकारों को देखना अपने आप में रोमांचकारी है। एशियाड सर्कस के स्वामी राजू पहलवान व प्रबन्धक रणधीर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर शहर से सम्बद्व यह सर्कस कम्पनी 15 वर्ष बाद फिर से रुड़की में आई है। उन्होंने कहा कि इस सर्कस में जहां अफ्रीकी देश केन्या से आये कलाकारों द्वारा विभिन्न प्रकार के करतब दिखाकर यह सर्कस लोगो की अपार भीड़ अर्जित कर रहा है।

लठ्ठा मजदूर यूनियन की बैठक 26 को

लालकुआं, 23 जून (निस)।  लठ्ठा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों ने यूनियन के अध्यक्ष मुबारक शाह को वन विकास निगम से हटाये जाने पर कड़ा विरोध व्यक्त करते हुए आगामी 26 जून को बैठक करने का निर्णय लिया है। यहां आयोजित लठ्ठा मजदूर यूनियन के पदाधिकारियों की बैठक में यूनियन के अध्यक्ष मुबारक शाह को बिना शर्त बहाल करने की एक स्वर से मांग करते हुए चेतावनी दी कि यदि 25 जून तक उन्हंे बिना शर्त काम पर नहंीं बुलाया गया तो 26 जून को क्षेत्र के मजदूरों की डिपों संख्या 5 में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जायेगी जिसमें आन्दोलनात्मक कार्यवाही की रणनीति तय की जायेगी बैठक में मुख्य रूप से लठ्ठा मजदूर यूनियन के महामंत्री कैलाश पांण्डेय, मैकूलाल, उदयवीर सिह, रामरतन शर्मा, मुन्ना लाल, प्रेमपाल, नबी शेर,मैकू खान,राजेन्द्र राठौर,राजा खान, शिवम्,रामेश्वर आदि उपस्थित थे।

श्रम मंत्री से की मुलाकात

लालकुआं, 23 जून (निस)।  नगर वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक दिलाने, क्षेत्र की मूलभूत समस्याआंे का त्वरित गति से निस्तारण करने की मांग को लेकर नगरपंचायत अध्यक्ष व सभासदों ने सूबे के श्रममंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल से वार्ता की जिस पर उन्होंने दूरभाष से तमाम अधिकारियों से वार्ता कर जल्द ही लालकुआं की समस्याओं का समाधान करने को कहा। नगरपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा के नेतृत्व में कैबिनेट मंत्री हरीश चन्द्र दुर्गापाल के आवास पर जाकर उन्हें क्षेत्र की ज्वलंत समस्याओं से अवगत कराते हुए शिष्टमण्डल ने कहा कि लालकुअंा वासियों को उनकी भूमि का मालिकाना हक न मिलने के कारण इस क्षेत्र के लोग तमाम सरकारी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे है। जिसके चलते क्षेत्र के विकास कार्य भी बाधित हो रहे है। जनप्रतिनिधियों ने मंत्री जी से मालिकाना हक मिलने की दिशा में लेटलतीफी होने पर नाराजगी भी जतायी जिसके बाद श्री दुर्गापाल ने मण्डलायुक्त कुमाऊ व प्रमुख सचिव शहरी विकास से वार्ता कर अबिलम्ब मालिकाना हक दिये जाने की दिशा में कार्य तेज करने के निर्देश दिये। इसके अलावा नगर की विद्युत व्यवस्था, पेयजल समेत अन्य कई मूलभूत समस्याओं की ओर श्री दुर्गापाल का ध्यान आकृष्ट किया। शिष्टमण्डल में मुख्य रूप से नगरपंचायत अध्यक्ष रामबाबू मिश्रा, सभासद धन सिंह बिष्ट, लक्ष्मण खाती, राजकुमार सेतिया, अनुज शर्मा, अरूण प्रकाश, विनोद श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य लोग सामिल थे। नगर की समस्याओं को लेकर श्रम मंत्री से मिले शिष्टमण्डल ने लालकुआं में बाईपास बनाने की मांग पर विशेष जोर नहीं दिया और न ही श्रम मंत्री ने इस मुद्दे पर अधिक गम्भीरता दिखाई जिससे नगरवासी स्वय को ठगा सा महसूस कर रहे है।

चुनाव ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को पड़े वाहनों के लाले

uttrakhand news
देहरादून, 23 जून (निस)। राज्य में हो रहे पंचायत चुनाव के मतदान का मंगलवार को आखिरी दिन है। लेकिन मतदान कार्यो में लगे कर्मचारियों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मतदान केन्द्रों तक जाना पड़ रहा है। क्योंकि जिलाप्रशासन मतदान कार्यो में लगे इन कर्मचारियों को वाहन सुविधा उपलब्ध नहीं करा पाया है। जबकि इससे पहले देहरादून के जिलाधिकारी वीवीआरसी पुरूषोत्तम ने जब राज्य में होने वाले लोकसभा चुनाव की कमान संभाली थी तब तक सब कुछ सामान्य था। कर्मचारियों के लिए मतदान साम्रगी के लिए बनाये गये केन्द्र स्पोर्टस काॅलेज में सारी व्यवस्थाये जुटायी गई थी। लेकिन नये जिलाधिकारी चन्द्रेश यादव चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारियों को सुविधाये मुहैया कराने में फिसड्डी साबित हुये है। मंगलवार को होने वाले मतदान के लिए मतदान सामग्री केन्द्र पर  कर्मचारी सुविधा के लिए तरसते रहे। एक हाथ में मतदान सामग्री और दूसरे हाथ में मतपेट्ी लेकर कर्मचारियों को कई-कई किलोमीटर तक चिलचिलाती धूप में पैदल चलना पड़ा। कई कर्मचारी तो जिलाप्रशासन को कोसते हुये नजर आये। उनका कहना था कि जब जिलाप्रशासन के पास मतदान केन्द्र तक कर्मचारियों को ले जाने की व्यवस्था नहीं थी तो उन्हें यहां बुलाया ही क्यों गया। क्योंकि यह स्थान देहरादून जिलामुख्यालय से लगभग 12 किलोमीटर दूर है। निर्जन स्थान पर है। और यहां आवागमन के भी कोई सार्वजनिक साधन उपलब्ध भी नहीं है। कर्मचारियों का कहना था, कि जिलाप्रशासन की इस तरह के लचर व्यवस्था को देखते हुए वे अगली बार चुनाव ड्यूटी नहीं कर पायेगे। 

Viewing all articles
Browse latest Browse all 78528

Trending Articles