स्वास्थ्य राज्यमंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण
- उपचार तथा साफ-सफाई व्यवस्था करें बेहतर-स्वास्थ्य राज्यमंत्री
पन्ना 23 जून 14/राज्यमंत्री स्वास्थ्य, परिवार कल्याण तथा संसदीय कार्य श्री शरद जैन ने जिला अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने विभिन्न वार्डो में उपचार के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राज्यमंत्री ने कई रोगियों से उपचार तथा निःशुल्क दवा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने महिला वार्ड, मेल वार्ड, शिशु वार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र तथा नवजात शिशुओ के उपचार केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने निःशुल्क भोजन वितरण के लिए किए गए प्रबंधों का जायजा लिया। राज्यमंत्री श्री जैन ने कहा कि जिला अस्पताल में उपचार तथा साफ-सफाई की व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाएं। सरकार ने सभी दवाएं तथा जांचें निःशुल्क करने की व्यवस्था कर दी है। प्रत्येक रोगी को जांच एवं उपचार की पूरी सुविधा दें। मुख्यमंत्री जी ने 200 विस्तर अस्पताल के नये भवन का लोकार्पण कर दिया है। इसमें आवश्यक प्रबंध करके मुख्य भवन से जोडने की व्यवस्था करते हुए उपयोग प्रारंभ करें। राज्यमंत्री ने कहा कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा सिविल सर्जन अस्पताल को बेहतर करने तथा कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक मांग तत्काल प्रस्तुत करें। प्रदेश भर में डाॅक्टरों की कमी है इस कमी को पूरा करने के लिए 6 नये मेडिकल काॅलेज खोले जा रहे हैं। पन्ना में संविदा पर तैनात डाॅक्टरों को लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित होने पर पन्ना में ही पदस्थ किया जाएगा। यदि कोई डाॅक्टर पन्ना आने का इच्छुक है तो उसकी पदस्थापना की जाएगी। मातृ मृत्युदर तथा शिशु मृत्युदर को नियंत्रित करने के लिए प्रभावी प्रयास करें। राज्यमंत्री ने पोषण पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण करते हुए शिशुओं तथा उनकी माताओं के स्वास्थ्य पर कडी निगरानी रखने के निर्देश दिए। मौके पर उपस्थित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ0 एल.के. तिवारी ने बताया कि पोषण पुर्नवास केन्द्र में कम पोषित बच्चों तथा उनकी माताओं को 15 दिन तक निःशुल्क उपचार तथा भोजन की सुविधा दी जाती है। बच्चों का नियमित वजन लेकर उनके पोषण स्तर में सुधार का आंकलन किया जाता है। सिविल सर्जन डाॅ0 राजेश श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल की व्यवस्थाओं की जानकारी देते हुए बताया कि रोगी कल्याण समिति तथा जनभागीदारी योजना से नये भवन एवं पुराने भवन को जोडने के लिए निर्माण मंजूर कर दिया गया है। इसके पूरा होते ही नये भवन का उपयोग आरंभ हो जाएगा। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर 46 तरह की जांच निःशुल्क की जाती हैं। सोनोग्राफी की सुविधा सप्ताह में एक बार बिडला अस्पताल सतना के सहयोग से दी जाती है। निरीक्षण के समय चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे।
लेखा प्रशिक्षण एक अगस्त से
पन्ना 23 जून 14/लेखा प्रशिक्षण विद्यालय का 83वां नियमित लेखा प्रशिक्षण सत्र एक अगस्त से प्रारंभ हो रहा है। प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण विद्यालय सागर डाॅ. सी.एम. कनोरिया ने पन्ना जिले के समस्त आहरण एवं संवितरण अधिकारियों, कार्यालय प्रमुखों से कहा है कि वे नियमित लेखा प्रशिक्षण के लिए लिपिक वर्गीय कर्मचारियों को आवेदन पत्र निर्धारित प्रपत्र पर भरवाकर 18 जुलाई तक लेखा प्रशिक्षण विद्यालय गोपालगंज सागर में भिजवाएं।
ग्रामीण विकास के कार्य मिशन के रूप में करें-कलेक्टर
पन्ना 23 जून 2014/जिला पंचायत सभागार में आयोजित बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने ग्रामीण विकास विभाग की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि मनरेगा, इंदिरा आवास योजना सहित ग्रामीण विकास के सभी कार्य मिशन के रूप में करें। आमजनता के बीच जाकर उन्हें लगातार प्रेरित करके विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग प्राप्त करें। वित्तीय वर्ष के आरंभ में ही सभी अधिकारियों, उपयंत्रियों एवं जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों के लिए लक्ष्य निर्धारित कर दिए गए है। इन लक्ष्यों की पूर्ति शत प्रतिशत करना आवश्यक है इसके लिए तय की गई रणनीति के अनुसार कार्य करें। प्रत्येक ग्राम पंचायत में निर्माण कार्य स्वीकृत कर मजदूरों को रोजगार का अवसर दें। लक्ष्यों की पूर्ति न होने पर दण्ड के लिए तैयार रहें।कलेक्टर ने कहा कि ग्रामीण आवास योजना को छोडकर अन्य सभी योजनाओं में प्रगति संतोषजनक नही है। जनपद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सही रणनीति बनाकर कार्य करें। नियमित भ्रमण करके कार्यो की प्रगति की निगरानी रखें। वर्षाकाल में केवल कुछ निर्माण कार्य छोडकर अन्य कार्यो में कोई बाधा नही आती है। ग्राम सडक सम्पर्क के कार्य प्राथमिकता से कराएं। मुख्यमंत्री आवास योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप कार्ययोजना बनाकर तहसीलदारों से पात्र हितग्राहियों के पट्टे जारी कराएं। सप्ताह में दो दिन छोडकर लगातार क्षेत्र का भ्रमण करें। प्रत्येक जनपद में चुने हुए सेक्टर में आदर्श गांव का विकास करें। इनका लगातार भ्रमण करें। अपने कार्यो में नवाचार को महत्व दें। मैदानी कर्मचारियों में नियंत्रण न होने के कारण योजनाओं की लक्ष्यपूर्ति में बाधा आ रही है। लापरवाह ग्राम पंचायत सचिवों, रोजगार सहायकों तथा अन्य कर्मचारियों पर कडी कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि मनरेगा तथा अन्य योजनाओं में बडी संख्या में निर्माण कार्य पूरे हो गए हैं लेकिन पूर्णता प्रमाण पत्र जारी न होने के कारण आॅनलाईन फीडिंग नही हो रही है। सहायक यंत्री अपने अधीन उपयंत्रियों पर पूरा नियत्रंण रखें। निर्माण कार्यो में अनियमितता पाए जाने पर उपयंत्रियों के साथ सहायक यंत्रियों पर भी कठोर कार्यवाही की जाएगी। जिन उपयंत्रियोें का कार्य संतोषजनक नही है उनकी संविदा समाप्ति की कार्यवाही की जाएगी। मनरेगा में वर्ष की प्रथम तिमाही में केवल पन्ना जनपद ने 70 प्रतिशत उपलब्धि हासिल की है। शाहनगर, पवई तथा गुनौर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आवंटित राशि के समय पर व्यय में ध्यान दें। कलेक्टर ने कहा कि निर्मल भारत अभियान के लिए वातावरण का निर्माण कर चुनी हुई ग्राम पंचायतों को निर्मल पंचायतें बनाएं। इसके लिए आमजनता के बीच जाकर लगातार जनजागरूकता अभियान चलाने में स्वयं सेवी संस्थाओं का सहयोग प्राप्त करें। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे ने विभागीय कार्यो की प्रगति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गुनौर तथा शाहनगर विकासखण्डों में कई ग्राम पंचायतों में एमबी गुमने के कारण पूर्णता प्रमाण पत्र जारी नही हो रहे हैं। सहायक यंत्री जिम्मेदारी से कार्य नही कर रहे हैं। पूर्ण कार्यो का पूर्णता प्रमाण पत्र जारी करने के लिए तीन जुलाई को सभी विकासखण्डों में विशेष शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इसमें लगभग तीन हजार निर्माण कार्यो की पूर्णता जारी की जाएगी। बैठक में इंदिरा आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, मर्यादा अभियान, वाटर शेड मिशन, रोजगार गारंटी योजना, ग्रामीण आजीविका मिशन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सभी जनपदों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी, कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
अनुपस्थित 46 शिक्षकों को कलेक्टर ने दिया नोटिस
पन्ना 23 जून 2014/जिलेभर में स्कूल चले हम अभियान के तहत 16 जून को सभी प्राथमिक तथा माध्यमिक शालाओं में प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। प्रवेश उत्सव की निगरानी के लिए 107 अधिकारी तैनात किए गए। इन अधिकारियों द्वारा आवंटित शालाओं के निरीक्षण के पात्र दिए गए प्रतिवेदन में शिक्षा सत्र के प्रथम दिन 46 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए। इस सभी शिक्षकों को कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने दोे-दो वार्षिक वेतनवृद्धि असंचयी रूप से अवरूद्ध करने का कारण बताओ नोटिस दिया है। इन शिक्षकों द्वारा स्कूल चले हम अभियान में रूचि न दिखाने, बिना अनुमति शाला से अनुपस्थित रहने, बच्चों को निःशुल्क किताबों तथा मध्यान्ह भोजन का वितरण न करने के कारण मध्य प्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जारी अलग-अलग नोटिस के अनुसार कलेक्टर ने मा.शा. सिंहपुर सहायक शिक्षक गणेश प्रसाद अवस्थी, प्रा.शा. सिंहपुर सहायक शिक्षक राकेश कुमार सेन, प्रा.शा. भसूंडा सं.शि.-3 जगदीशचन्द्र बक्तरिया, प्रा.शा. भीना सहायक अध्यापक रामबदन पटेल, छोटेलाल प्रजापति, प्रा.शा. चन्दौरा सं.शि.-3 प्रकाश कुल्मी, श्रीमती अनीता राठौर, प्रा.शा सल्हाई सहायक अध्यापक केशव सिंह लोध तथा श्रीमती राधा अहिरवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इसी तरह प्रा.शा. राजापुर सहायक शिक्षक रमेश चन्द्र जडिया, रामकृपाल सोनी, सं.शि.-3 विजय सिंह, सहायक शिक्षक श्रीराम कुशवाहा, सहायक अध्यापक कल्लू प्रसाद पटेल, मा.शा. राजापुर उ.श्रे.शि. गिरजा शंकर आरख, विजय राघव त्रिवेदी, सं.शि.-2 श्रीमती सविता तिवारी, प्रा.शा. भवानीपुर प्रधानाध्यापक शिवमंगल सिंह, प्रा.शा. गडरियनपुरवा सहायक अध्यापक श्रीमती कमलेश देवी यादव को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसी तरह प्रा.शा. इचैलिया सहायक अध्यापक श्रीमती गीता दुबे, प्रा.शा. सुकवाहा सहायक अध्यापक अयोध्या प्रसाद साहू, श्रीमती रानी साहू, प्रा.शा. उदयपुर प्रधानाध्यापक बाबूलाल कोंदर, प्रा.शा. ढगरी सहायक शिक्षक राममिलन पटेल, मा.शा. बालक मनीपुर सहायक शिक्षक भोपाल सिंह, प्रा.शा. हरदी सं.शि.-3 रामकृष्ण सोलंकी, अखिलेश नाकतोडे, प्रा.शा. हीरापुर सहायक शिक्षक ओमप्रकाश याज्ञिक, विकास कुमार सेन, मा.शा. हरदी अध्यापक सतेन्द्र पाण्डेय, सहायक अध्यापक मुन्ना अहिरवार, बृजेश साहू, सुरेन्द्र लोध, शा.प्रा. शाला चुनहा सं.शि.-3 मनोज शर्मा, सहायक अध्यापक राजेश कोरी, संविदा शिक्षक वर्ग-3 प्रमोद खरे, मा.शा. छतैनी सहायक अध्यापक सुरेश प्रजापति, प्रा.शा. छतैनी सहायक शिक्षक रामकृपाल कोरी, सहायक अध्यापक महेश सोनी, सं.शि.-3 श्रीमती रेखा लोध, प्रा.शा. बगहा सं.शि.-3 कु. हेमेश्वरी तुरकर, प्रा.शा. नारायणचुआ प्रधानाध्यापक जग प्रसाद कोंदर, सं.शि.-3 मैना कोंदर, मुकेश मालवीय, राजेन्द्र आर्य तथा प्रा.शा. पैकनपुर सं.शि.-3 श्रीपाल लोध को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का 7 दिवस में संतोषजनक उत्तर प्राप्त न होने पर एक पक्षीय कार्यवाही की जाएगी।
बाढ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए रहें तैयार-कलेक्टर
पन्ना 23 जून 14/कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में आपदा प्रबंधन की समीक्षा की गई। बैठक में कलेक्टर आर.के. मिश्रा ने कहा कि बाढ तथा अन्य आपदाओं से निपटने के लिए संबंधित विभाग पूरी तरह से तैयार रहें। जिले में केन, पतने, ब्यारमा, मिढासन, गलको नदियों से बाढ का खतरा बना रहता है। बाढ प्रभावित गांव की सूची सभी थाना प्रभारियों तथा एसडीएम को दी गई है। इनमें राजस्व तथा पुलिस अधिकारी संयुक्त रूप से भ्रमण करके स्थिति का जायजा लें। बाढ की स्थिति में इन गांव में बचाव के लिए ऊंचे स्थान, राहत शिविर के लिए स्थान तथा बाढ से बचाव के लिए आवश्यक उपकरणों की भी पूरी तैयारी कर लें। जिला सेनानी होम गार्ड बिगडी नाव की तत्काल मरम्मत कराकर उन्हें उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि अमानगंज में बाढ से निपटने के लिए केन्द्र बनाएं। सभी तहसीलों के साथ-साथ जिला स्तर पर कन्ट्रोल रूम तत्काल प्रारंभ कर दें। भू-अभिलेख शाखा वर्षा की प्रतिदिन की जानकारी प्रस्तुत करे। बाढ आने की स्थिति में बचाव के लिए आवश्यक उपकरण जैसे रस्सी, नाव, टार्च, टेन्ट तथा भोजन सामग्री की व्यवस्था का आंकलन कर लें। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्राकृतिक आपदाओं से निपटने के लिए आवश्यक उपचार सुविधा की पूरी तैयारी कर लें। बाढ के बाद कई बार महामारी एवं दूषित पानी के कारण रोग फैलते हैं। इनके नियंत्रण के लिए तैयारी कर लें। उप संचालक पशुपालन बाढ की स्थिति में पशुओं के बचाव तथा भूसे-चारे की व्यवस्था का आंकलन करें। कलेक्टर ने कहा कि कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण कम ऊचाई की पुलियों पर तत्काल बोर्ड लगवाएं। पुलियों की आवश्यक होने पर तत्काल मरम्मत कराएं। बाढ आने की स्थिति में प्रत्येक तहसील तथा ग्राम पंचायत में आपदा नियंत्रण दल गठित करें। इसमें स्थानीय कर्मचारियों तथा ग्राम रक्षा समिति की सदस्यों को शामिल करें। नगरों में नालियों तथा जल निकासी नालों की तत्काल सफाई कराएं। बैठक में अपर कलेक्टर चन्द्रशेखर बालिम्बे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती भावना बालिम्बे, वन मण्डलाधिकारी आर.सी. विश्वकर्मा, वन मण्डलाधिकारी एस.के. गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार वर्मा, सहित सभी एसडीएम, पुलिस अधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।