जिले के होनहार विद्यार्थियों को किया जायेगा सम्मानित
- टी.एल. की बैठक में कलेक्टर ने दिये निर्देश
टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ. सुदाम खाडे ने कहा कि आगामी 26 जून को स्कूल चलें हम अभियान के अतंर्गत आयोजित कार्यक्रम में जिसे के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा। उन्होंने कहा जिले से इस वर्ष मैरिट में आने वाले विद्यार्थियों, विभिन्न व्यवसायिक पाठ्यक्रमों में चयनित विद्यार्थियों तथा सिविल सेवा में चयनित विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री श्री चैहान द्वारा सम्मानित कराया जायेगा। इस हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। डाॅ0 खाडे ने आज टी.एल. की बैठक में ये निर्देश दिये। ज्ञातव्य है कि स्कूल चलें हम अभियान के तहत आगामी 26 जून को मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान टीकमगढ आयेंगे। यह कार्यक्रम स्थानीय पुलिस परेड ग्राउंड में दोपहर 2 बजे से प्रारंभ होगा।
हितग्राही होंगे लाभान्वित
डाॅ0 खाडे ने बताया कि इस अवसर पर शासन की हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत चयनित हितग्राहियों को मौके पर ही लाभान्वित किया जायेगा। साथ ही जिले में स्वीकृत विभिन्न निर्माण कार्यों का भूमि पूजन एवं लोकार्पण भी किया जायेगा। इस कार्यक्रम में स्कूल चलें हम अभियान से संबंधित प्रेरक एवं अन्य लोगों के साथ ही समाज के सभी वर्गों के लोग शामिल होंगे।
प्रदर्शनी आयोजित होंगी
डाॅ0 खाडे ने कहा कि इस दौरान शिक्षा, स्वास्थ्य, मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, जनसपंर्क, सामाजिक न्याय, नगरीय एवं ग्रामीण विकास सहित सभी संबंधित विभाग विकास कार्यों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगायेंगे। उन्होंने कहा इस दौरान स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया जायेगा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवपाल सिंह, डिप्टी कलेक्टर श्री पी.डी.भानिया, श्री एसएन ब्रह्मेर्, इ. ई. डब्लू.आर.डी. श्री एल.जे.एस. चैरसिया, आर. ई. एस. श्री जे.पी. रोहित, पी.डब्लू.डी. श्री किशन वर्मा, पी.एच.ई, जिला शिक्षा अधिकारी डा.ॅ आर एन नीखरा, जिला आयुष अधिकारी श्री एस.के. त्रिपाठी, उप संचालक कृषि श्री बी.एन. सिंह, सहायक संचालक उद्यान श्री एस.के. कुशवाहा, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिह, उप पंजीयक श्री बी.पी. रावत, जिला प्रबंधक लोक सेवा गारंटी श्री के आर. झा., जिला खाद्य अधिकारी श्री बी. एल. शर्मा, पी.ओ.डूडा श्री पी.के. जैन, एस. डी. ओ. वन डाॅ ज.े पी. रावत एवं संबधित अधिकारी उपस्थित रहे।
आज का तापमान
टीकमगढ़, 23 जून 2014। टीकमगढ़, 25 मई 2014। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज जिले का अधिकतम तापमान 39.2 डिग्री सेल्सियस तथा न्यूनतम तापमान 30.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
सैनिकों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगाः कलेक्टर
- जिले को लगातार तीसरे वर्ष मिली ट्राफी
- जिला सैनिक कल्याण बोर्ड की बैठक आयोजित
टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे ने कहा कि जिले में निवासरत सैनिक, भूतपूर्व सैनिक एवं उनके आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता से हल किया जायेगा। उन्होंने कहा समस्या निराकरण हेतु कोई भी सैनिक उनसे सीधे मिल सकते है। आपने कहा इस संबंध में पूर्व से ही यह व्यवस्था लागू है। उन्होंने कहा यदि इस संबंध में किसी सैनिक को कहीं कोई समस्या आये तो वे जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के माध्यम से या सीधे ही उनसे संपर्क कर सकते हैं। डाॅ0 खाडे ने आज जिला सैनिक बोर्ड की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुये ये विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर उपाध्यक्ष कोमोडोर आर.पी. सिंह से.नि., पुलिस अधीक्षक श्री अमित सिंह आई.पी.एस., सचिव जिला सैनिक बोर्ड कर्नल जे.पी. शर्मा से.नि. तथा सदस्य एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
जिले को लगातार तीसरे वर्ष मिली ट्राफी
बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि टीकमगढ़ जिले को सैनिक कल्याण हेतु लक्ष्य से अधिक राशि एकत्र करने में लगातार तीसरे वर्ष प्रशस्ति पत्र एवं ट्राफी प्रदान की गई है। इस पर कलेक्टर एवं बोर्ड के अध्यक्ष डाॅ0 सुदाम खाडे तथा सभी सदस्यों ने प्रसन्नता व्यक्त की तथा इस सिलसिले को जारी रखा जाये ऐसी आशा व्यक्त की गई। उल्लेखनीय है कि सैनिकों के कल्याण हेतु आम लोगों में जागरूकता लाने एवं इस कार्य में सहयोग करने हेतु समाज के सभी वर्गों से सहयोग राशि एकत्र की जाती है।बैठक में जिला सैनिक बोर्ड के नवगठन पर चर्चा की गई तथा कलेक्टर द्वारा इसे और सक्रिय बनाने हेतु प्रस्तावित किया गया। कलेक्टर डाॅ0 खाडे द्वारा सीमा पर तैनात सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं आश्रितों की समस्याओं को प्राथमिकता से निराकृत करने हेतु निर्देशित किया गया। टीकमगढ़ में सैनिक विश्राम गृह की आबंटित जमीन का सीमांकन कराने तथा टीकमगढ़ के युवाओं को बेहतर अवसर उपलब्ध कराने हेतु भर्ती रैली आयोजित कराने हेतु प्रशासनिक मंजूरी दी गई। इस अवसर पर जिले में निवासरत सैनिकों, भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों के लिये चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में बताया गया।
नगरीय निकाय निर्वाचन हेतु वार्डों का आरक्षण आज
टीकमगढ़, 23 जून 2014। कलेक्टर डाॅ0 सुदाम खाडे के निर्देशानुसार टीकमगढ़ जिले की नगर पालिका/नगर परिषदों में म.प्र. नगर पालिका (अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिये) वार्डों का आरक्षण नियम 1994 के अंतर्गत वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही संयुक्त कार्यालय भवन के सभाकक्ष में 24 जून 2014 को प्रातः 11 बजे की जायेगी। यह प्रक्रिया शासन द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार संचालित की जायेगी। तदनुसार जिले की नगर पालिका टीकमगढ़, नगर परिषद कारी, बड़ागांव (धसान), बल्देवगढ़, खरगापुर, पलेरा, जतारा, लिधौरा खास, पृथ्वीपुर, जैरोन खालसा, निवाड़ी तथा तरीचरकलां के लिये वार्डों के आरक्षण की कार्रवाई की जायेगी। इस आरक्षण प्रक्रिया के समय जो भी नागरिक/जनप्रतिनिधि उपस्थित रहना चाहते हों वे उपस्थित रह सकते हैं।