47 छात्रों को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने का मामला
- मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक को कारण बताओ नोटिस
अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 47 छात्रों को समय सीमा में छात्रवृत्ति स्वीकृत न कर उन्हें छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित करने पर कलेक्टर श्री व्ही. किरण गोपाल ने मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है कि क्यों न इस लापरवाही के लिए उनके विरूध्द अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की जाये। अधीक्षक परिहार को तीन दिनों के भीतर अपना स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है। समय सीमा में संतोषजनक जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर अधीक्षक के विरूध्द एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री सत्येन्द्र मरकाम ने इस संबंध में बताया कि विभिन्न संस्थाओं में अध्यनरत अनुसूचित जाति एवं जनाजाति वर्ग के छात्र-छात्राओं को 30 सितम्बर तक या कोर्स प्रारंभ होने के 30 दिनों के भीतर छात्रवृत्ति स्वीकृत कर भुगतान किये जाने के निर्देश है। मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के 17 छात्रों की वर्ष 2012-13 एवं 2013-14 की 51 हजार 920 रु. छात्रवृत्ति तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के 30 छात्रों की 2012-13 एवं 2013-14 की 74 हजार 280 रु. की छात्रवृत्ति वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद 07 अप्रैल 2014 को स्वीकृत की गई है। मलाजखंड आई.टी.आई. के अधीक्षक डी.एस. परिहार की इस लापरवाही के कारण अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के 47 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति के लाभ से वंचित होना पड़ा है। अधीक्षक की इस लापरवाही के कारण छात्रों को आर्थिक एवं मानसिक रूप से प्रताड़ित होना पड़ा है। अधीक्षक द्वारा अपने कार्य एवं उत्तरदायित्व के प्रति बरती गई घोर लापरवाही के लिए उसे कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने कहा गया है।
बीज निगम द्वारा 388 क्विंटल धान बीज का किसानों को किया गया वितरण
म.प्र. राज्य बीज विकास निगम द्वारा चालू खरीफ सीजन में जिले के किसानों को धान की विभिन्न प्रजातियों के उत्तम गुणवत्ता के 388 क्विंटल बीज प्रदाय किये गये है। धान का यह बीज किसानों को सहकारी समितियों के माध्यम से प्रदाय करने के साथ ही बीज निगम के जिला कार्यालय से किसानों को नगद राशि जमा करने पर भी प्रदाय किया गया है। म.प्र. राज्य बीज निगम के जिला प्रबंधक श्री जनार्दन सिंह ने इस संबंध में बताया कि बीज निगम के प्रदेश में स्थित विभिन्न फार्मों पर धान एवं अन्य फसलों के बीज विशेषज्ञों की देखरेख में तैयार किये जाते है। बीज निगम द्वारा तैयारी बीज उत्तम गुणवत्ता के साथ ही प्रमाणित भी होते है। चालू सीजन में बीज निगम के जिला कार्यालय को 392 क्विंटल धान बीज किसानों को वितरण के लिए प्राप्त हुआ था। यह बीज सहकारी समितियों के माध्यम से एवं नगद राशि में बीज निगम के जिला कार्यालय से भी किसानों को प्रदान किया गया है। बीज निगम के कार्यालय में अब मात्र 4 क्विंटल धान बीज एम.टी.यू.-1010 का शेष बचा है। यह शेष बीज भी एक-दो दिनों के भीतर किसानों द्वारा उठा लिया जायेगा। श्री जनार्दन सिंह ने बताया कि चालू खरीफ सीजन के लिए बीज निगम द्वारा धान एम.टी.यू.-1010 का 160 क्विंटल, आई.आर.-36 का 171 क्विंटल, क्राति-मोटा का 15 क्विंटल, शताब्दि का 15 क्विंटल, आई.आर.-64 का 15 क्विंटल तथा सुगंधित धान का 12 क्विंटल 60 किलोग्राम बीज किसानों को प्रदाय किया गया है। सहकारी समिति सिरपुर, बनेरा एवं कटंगी के माध्यम से भी किसानों को बीज का वितरण किया गया है। श्री सिंह ने बताया कि बीज निगम का बीज प्रमाणित एवं परीक्षण के बाद किसानों को विक्रय के लिए उपलब्ध कराया जाता है। बीज निगम द्वारा प्रदाय किये गये बीज में अंकुरण न होने या खराब या घटिया होने की कोई शिकायत नहीं मिली है।
एक ही परिसर की शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद 86 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी
- 27 जून तक अतिशेष सूची पर प्रस्तुत किये जा सकते है दावे आपत्ति
- नवीन पदस्थापना के लिए 30 जून को होगी काउंसिलिंग
स्कूल शिक्षा विभाग की एक परिसर में संचालित प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण के बाद जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय द्वारा 86 अतिशेष शिक्षकों की सूची जारी कर दी गई है। अतिशेष शिक्षकों की सूची जिस किसी भी आपत्ति हो तो वे आगामी 27 तून तक संकुल प्राचार्य के माध्यम से दावे-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। अतिशेष शिक्षकों/कर्मचारियों की रिक्त पदों पर पदस्थापना के लिए 30 जून को दोपहर 12 बजे से शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट में काउंसिलिंग की जायेगी। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती निर्मला पटले ने बताया कि एक ही परिसर में संचालित प्राथमिक शालाओं के युक्तियुक्तकरण के पश्चात एम.एल.बी. संकुल बालाघाट से श्रीमती प्रज्ञा तिवारी, भरवेली संकुल से मनोज कुमार कटरे, श्रीमती किरण सिंह, श्रीमती उषा मुरकुटे, श्रीमती सुनीता पारधी, आर.के. मेश्राम, किरनापुर संकुल से झनकलाल बिसेन, हट्टा बालक संकुल से हरिप्रसाद पटले, सहदेव कौशले, हट्टा कन्या संकुल से श्रीमती मोतेश्वरी बिसेन, शैलेन्द्र सिंह बैस, कुंडामोहगांव संकुल से राजेन्द्र पारधी, भानेगांव संकुल से भीमराव गायकवाड़, राजेन्द्र डोंगरे, रजेगांव संकुल से श्रीमती वीणा पांडे, श्रीमती निर्मला एड़े, रविन्द्र कुमार बोरकर, दुर्गाप्रसाद रहांगडाले, न्यायकर गजभिये, छोटेलाल पटले, लांजी संकुल से पी.एस. चौधरी, कृष्णकुमार मानकर, ज्ञानीराम भंडारकर, श्रीमती ममता ढोक, कारंजा संकुल से जितेन्द्र घोरमारे, प्राण बाबू अगासे, चन्द्रजीत लिल्हारे, मनेरी संकुल से शेषराम भीमटे, भानेगांव संकुल से रतिराम नेवारे, अनिल तरोने, टेमनी संकुल से पीतम कुमार उके, दिलीप कुमार वासनिक, बिरसोला संकुल से मोहनलाल सोनेकर, विजय डोंगरे, वारासिवनी संकुल से श्रभ्मती रूखमणी बिसेन, उमाप्रसाद पटले, श्रीमती नर्मदा रहांगडाले, श्रीमती वर्षा बघेले, श्रीमती गीता बिसेन, श्रीमती सुधा शर्मा व श्रीमती इंदु भगत को अतिशेष घोषित किया गया है। झालीवाड़ा संकुल से कृष्ण कुमार सहारे, संजय जांगजुड़े, श्रीमती शीला पटले, बकेरा संकुल से राजकुमार मरठे, मेंडकी संकुल से आशिष कुमार बिहारी, राजकुमार ठाकरे, मिरगपुर संकुल से देवकरण बांगरे, बालक कटंगी संकुल से किसनलाल चौधरी, टी.एल. पटले, डी.के. बट्टी, योगेश बोपचे, यशवंतराव ठाकरे, श्रीमती श्यामा भलावी, त्रिलोक चौधरी, धरमचंद पटले, श्रीमती हेमलता सेलोकर, हेमंत जामदार, कन्या संकुल कटंगी से रवि मेश्राम, महकेपार संकुल से शिवदत्त परते, तिरोडी संकुल से अशोक गजभिये, श्रभ्मती चन्द्रप्रभा जांभुरकर, सालिकराम रहांगडाले, पवन बिसेन, दिलीप कुमार देशमुख, विरेश कुमार पुष्पतोड़े, जराहमोहगांव संकुल से ईशुलाल टेंभरे, गौरीशंकर शरणागत, घनश्याम पाठक, जाम कन्या संकुल से योगराज पटले, गणेश प्रसाद गढ़पाले, अंगद कुमार उके, कृष्ण कुमार भगत, अमोली संकुल से वेदसिंह मर्सकोले, कनकी संकुल से श्रीमती सविता बारमाटे, श्रीमती रामबता टेंभरे, कुमारी याशमीन कुरैशी, नेवरगांव-वा. संकुल से एच.एल. ठाकरे, एम.एस. कुरैशी तथा बिरसोला संकुल से बालचंद मानेश्वर को अतिशेष घोषित किया गया है। एक ही परिसर में संचालित माध्यमिक शाला के युक्तियुक्तकरण के पश्चात भरवेली संकुल से श्रीमती अर्पणा गहलोद, बालक हट्टा संकुल से जे.एस. अड़मे, पंचमलाल मेश्राम, लामता संकुल से एस.के. चौहान, मोहगांव-ध. संकुल से धनीराम पटले तथा बहेला संकुल से एच.आर.धारणे को अतिशेष घोषित किया गया है। इन अतिशेष घोषित कर्मचारियों को रिक्त स्थान वाली शाला में पदस्थापना के लिए 30 जून को आयोजित काउंसिलिंग में उपस्थित होने के निर्देश दिये गये है। अतिशेष कर्मचारियों को ग्रामीण क्षेत्र से नगरीय क्षेत्र में पदांकन नहीं किया जायेगा। इसी प्रकार अध्यापक संवर्ग के कर्मचारियों का पदांकन एक निकाय से दूसरे निकाय में नहीं किया जायेगा। सभी संकुल प्राचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वे अतिशेष कर्मचारियों का काउंसिलिंग के लिए 30 जून को दोपहर 12 बजे से शासकीय वीरांगना रानी दुर्गावती विद्यालय बालाघाट में उपस्थित रहने के निर्देश दें।
26 जून को होगा नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों का आरक्षण
प्रभारी कलेक्टर श्री तरूण राठी ने नगर पालिका आम निर्वाचन 2014 के लिए जिले के नगरीय निकाय मलाजखंड के वार्डों का अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं महिलाओं के लिए आरक्षण करने की तिथि निर्धारित कर दी है। इसके साथ ही वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही सम्पन्न कराने के लिए बैहर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री डी.एस. परस्ते को विहीत प्राधिकारी नियुक्त किया गया है। नगर पालिका मलाजखंड के वार्डों के आरक्षण की कार्यवाही आगामी 26 जून को प्रात: 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक बी.आर.सी. कक्ष बैहर मे की जायेगी।
सैनिक कल्याण अधिकारी का 25 जून को बालाघाट आगमन
जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ले.कर्नल जया जेवियर का 25 जून को बालाघाट आगमन हो रहा है। वे 25 जून को प्रात: 11 बजे से सर्किट हाउस बालाघाट में जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं उनके आश्रितों से मुलाकात करेंगी। इस दौरान वे उनकी समस्याओं को सुनेंगी और निराकरण के लिए कार्यवाही करेंगी। सैनिक कल्याण अधिकारी जिले में रहने वाले भूतपूर्व सैनिकों, सशस्त्र सेना के सैनिक/ भूतपूर्व सैनिकों की विधवाओं, सेवारत सैनिकों के परिजनों एवं आश्रितों की गणना, पंजीकरण व पहचान पत्र जारी करने की कार्यवाही करेंगी। इस दौरान वे कल्याण कारी योजनाओं की जानकारी भी देंगी।
मलेरिया रोकथाम के लिए कार्यशाला के माध्यम से दी गई जानकारी
- हाट बाजार में प्रदर्शनी एवं खून जांच कर दी गई मलेरिया की जानकारी
जून माह मलेरिया निरोधक माह के रूप में मनायाा जाता है इसी उदेश्य के तहत राष्ट्रीय वेक्टरजनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला मलेरिया विभाग बालाघाट के सौजन्य से नेहरू युवा केन्द्र बालाघाट के तत्वावधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें जिला युवा समन्वयक सुनिल कुमार अतुलकर, लेखापाल सी.आर. जंघेला की उपस्थिती में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर एनवायसी स्वयंसेवक को मलेरिया रोकथाम का प्रशिक्षण दिया गया। इस कार्यषाला में सी. आर. जंघेला ने कार्यशाला के उद्देश्य को सामने रखते हूए स्वयंसेवको को गांव में कार्यशाला आयोजित कर मलेरिया निरोधक के उपाय ग्रामीणो को बताये एवं बाजार हाट में प्रदर्शनी लगाकर जानकारी देने की अपील की। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय ठाकुर, एनवायसी ईश्वर सौलखे, लवकुमार नगपुरे, वीरेन्द्र भुतांगे, दिव्या सौलखे, उमाशंकर मासूरकर, कैलाश डेहरे, लक्ष्मण प्रसाद सूलाखे, सुनीता राउत, निशा चौरे, प्रीति पटले, वर्षा पिछोड़े, कुलेश्वर केवड़ा, रामस्वरूप नगपुरे, जागेश्वरी उइके, प्रहलाद पंचेश्वर, बालकृष्ण क्षीरसागर, श्री बिसेन नवचेतना महिला मंडल हट्टा, प्रयास युवा मंडल भेण्डारा, आदर्श युवा मंडल मोहाड़ी, सहित सभी क्षेत्रिय युवा मंडलों का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ। इसी तरह जिले के विभिन्न विकासखंडो क्रमश: बैहर ब्लॉक के ग्राम बाजार चौक भंडेरी, करवई, महंतटोला, मेंडकी, परसाटोला. परसवाड़ा ब्लांक के पोण्डी, भीड़ी, पहोरा, पोंगारझोड़ी, लिंगा,.- बिरसा ब्लाक के पिपरटोला, चिजगांव, मानेगांव, रमगड़ी, सालेवाड़ा, हाट बाजार रमगड़ी. कटंगी ब्लाक के. ग्राम बिसापुर, खमरिया, तिरोड़ी, गोरेघाट, महकेपार, बालाघाट ब्लाक के दहेगड़वा, सिगोंड़ी, पाथरी, सिवनीकला, समनापुर, लामता, मगरदर्रा, मौरिया, फोरमा, नैतरा, खैरलांजी ब्लाक के सिवनघाट, भेंण्डारा, लावनी, आरंभा, मौहाड़ी, के कार्यषाला का आयोजन किया गया। एवं हाट बाजार में पाम्प्लेट्स एवं स्वास्थ विभाग के कार्यकर्ता के द्वारा खून जांच रक्त पट्टी के द्वारा जागरूकता की जानकारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में नेहरू युवा केन्द्र से संबंध्द युवा मंडल, समस्त एनवायसी स्वयं सेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वास्थ विभाग के मैदानी अमला का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।
आधुनिक ई.व्ही.एम. से होंगे नगरीय निकाय एवं पंचायत निर्वाचन
मध्यप्रदेश राज्यव निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय एवं त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन 2014-15 में आधुनिक ई.व्ही.एम. का उपयोग किया जायेगा। इससे 8 पद के लिये निर्वाचन हो सकेगा। आधुनिक ई.व्ही.एम. में कंट्रोल यूनिट के साथ एक समय में 4 बेलेट यूनिट को जोड़ा जा सकेगा। यह मशीन एक समय में 60 उम्मीदवार के निर्वाचन के लिये उपयोग की जा सकती है। लोक सभा एवं विधानसभा में अभी तक उपयोग में ली गई ई.व्ही.एम. से यह ई.व्ही.एम भिन्न है। इसमें निर्वाचन प्रारंभ, समाप्ति का समय, वार्ड का क्रमांक, बूथ क्रमांक, मशीन क्रमांक, उम्मीदवारों की संख्या, डिटेचेबल मेमोरी मॉडयूल एवं इसका क्रमांक, बेटरी पॉवर स्टेटस, प्रिंटिंग, ब्रेल-लिपि वेलेट यूनिट और टेम्पर प्रूफिंग की सुविधा है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा स्थानीय निर्वाचन की आवश्यकताओं के मद्देनज़र आधुनिक ई.व्ही.एम. को तैयार करवाया गया है। इस ई.व्ही.एम. में एक इण्ड बटन है, जो कि पूर्व के ई.व्ही.एम. में नहीं था
जिले में 108 मि.मी. वर्षा रिकार्ड, बालाघाट तहसील में सबसे अधिक 146 मि.मी. वर्षा
जिले में चालू वर्षा सत्र के दौरान एक जून से 23 जून 2014 तक 108.4 मि.मी. औसत वर्षा रिकार्ड की जा चुकी है। जबकि गत वर्ष इसी अवधि में 113 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई थी। जिले की औसत सामान्य वर्षा 1447 मि.मी. है। चालू वर्षा सत्र में अब तक सबसे अधिक 146 मि.मी. वर्षा बालाघाट तहसील में तथा सबसे कम 67.5 मि.मी. वर्षा वारासिवनी तहसील में रिकार्ड की गई है।