बिहार के मुजफ्फपुर जिले के पानापुर से एक सप्ताह पूर्व अगवा एक युवती का शव पुलिस ने जमीन खोदकर निकाला है। अपराधियों ने युवती की हत्या कर शव को जमीन में गाड़ दिया था। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार, 15 जून को पानापुर इलाके से एक युवती को अपराधियों ने अगवा कर लिया था और उसकी हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि इस युवती के साथ अपराधियों ने एक सप्ताह तक दुष्कर्म किया और उसकी हत्या कर साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को गंडक नदी के किनारे जमीन के नीचे दबा दिया। पुलिस ने दुष्कर्म की घटना से इनकार किया है। मोतीपुर पुलिस ने युवती का शव सोमवार को बरामद किया है।
मुजफ्फपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार ने बताया कि इस मामले में मुरसंडी गांव के रहने वाले बबुआ लाल यादव और अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि दोनों युवकों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है और इन्हीं की निशानदेही पर पुलिस ने जमीन में गाड़ा गया शव बरामद किया है। उल्लेखनीय है कि अगवा युवती के पिता ने मोतीपुर थाना में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ अपहरण का मामला दर्ज कराया था।